एक्सप्लोरर
Advertisement
गांधी जयंती: सोनिया गांधी का मोदी सरकार पर हमला, पांच साल में जो हुआ है उससे बापू दुखी होते
LIVE
Background
नई दिल्ली: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 150वीं जयंती मनाई जा रही है. इस मौके पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजघाट जाकर श्रद्धांजलि देंगे. इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजघाट जाकर श्रद्धांजलि दी. आज भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती है. सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह ने लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि दी. इस दौरान लाल बहादुर शास्त्री के बेटे अनिल शास्त्री भी मौजूद थे.
12:56 PM (IST) • 02 Oct 2019
गांधी जयंती के मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पांच साल में जो हुआ है उससे बापू दुखी होते. उन्होंने कहा कि पांच साल में देश की हालत बिगड़ी है. उद्योग धंधे बंद हो रहे हैं, महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.
12:33 PM (IST) • 02 Oct 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित अनेक नेताओं ने महात्मा गांधी को उनकी 150वीं जयंती पर संसद के केंद्रीय कक्ष में श्रद्धांजलि अर्पित की. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राज्य सभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद सहित कई नेताओं ने संसद के केंद्रीय कक्ष में महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की .
11:58 AM (IST) • 02 Oct 2019
11:35 AM (IST) • 02 Oct 2019
11:22 AM (IST) • 02 Oct 2019
महात्मा गांधी की जयंती पर राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस पदयात्रा निकाली जारी है. पदयात्रा दिल्ली कांग्रेस के दफ्तर से राजघाट तक निकाली जा रही है. बापू की 150वीं जयंती के मौके पर कांग्रेस बुधवार को पूरे देश में 'रघुपति राघव राजा राम' की धुन पर पदयात्रा निकाल रही है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित होने वाली पदयात्रा में शामिल हो रही हैं.
Load More
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
New Update
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स
Advertisement