एक्सप्लोरर
गणेश चतुर्थी की धूम, मुंबई में लालबाग के राजा का पंडाल 'चंद्रयान 2' की थीम पर हुआ तैयार
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/02095605/ganesh-chaturthi-9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/8
![आज देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. हर तरफ गणपति बप्पा मोरया की गूंज है. महाराष्ट्र समेत पूरे देश में आज से 10 दिन के गणेशोत्सव की शुरुआत हो रही है जो अनंत चतुर्दशी के दिन समाप्त हो जाएगी. मान्यता है कि आज ही के दिन गौरीपुत्री गणेश का जन्म हुआ था. इस दिन घर-घर में मंगलमूर्ति की स्थापना होती है. विधि विधान से गणेश की मूर्ति की स्थापना दोपहर में की जाएगी.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/02094025/ganesh-chaturthi-19.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आज देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. हर तरफ गणपति बप्पा मोरया की गूंज है. महाराष्ट्र समेत पूरे देश में आज से 10 दिन के गणेशोत्सव की शुरुआत हो रही है जो अनंत चतुर्दशी के दिन समाप्त हो जाएगी. मान्यता है कि आज ही के दिन गौरीपुत्री गणेश का जन्म हुआ था. इस दिन घर-घर में मंगलमूर्ति की स्थापना होती है. विधि विधान से गणेश की मूर्ति की स्थापना दोपहर में की जाएगी.
2/8
![यह तस्वीर भी चेन्नई से ही है. इस तस्वीर में लोग बप्पा को पंडाल में स्थापित करने के लिए ले जा रहे हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/02094018/ganesh-chaturthi-18.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यह तस्वीर भी चेन्नई से ही है. इस तस्वीर में लोग बप्पा को पंडाल में स्थापित करने के लिए ले जा रहे हैं.
3/8
![बप्पा के दर्शन के लिए मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में सुबह से ही भक्तो का तांता लगा हुआ है. सिद्धिविनायक मंदिर को 100 तरह के फूलों से सजाया गया है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/02094009/ganesh-chaturthi-16.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बप्पा के दर्शन के लिए मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में सुबह से ही भक्तो का तांता लगा हुआ है. सिद्धिविनायक मंदिर को 100 तरह के फूलों से सजाया गया है.
4/8
![इस बार मुंबई में लालबाग के राजा का पंडाल ‘चंद्रयान 2’ की थीम पर तैयार किया गया है. इस पंडाल को देखने से ऐसा लग रहा है मानों भगवान गणेश चांद पर पहुंचे हों. पंडाल में अंतरिक्षयात्रियों के अलावा अंतरिक्षयान दिख रहे हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/02094000/ganesh-chaturthi-9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस बार मुंबई में लालबाग के राजा का पंडाल ‘चंद्रयान 2’ की थीम पर तैयार किया गया है. इस पंडाल को देखने से ऐसा लग रहा है मानों भगवान गणेश चांद पर पहुंचे हों. पंडाल में अंतरिक्षयात्रियों के अलावा अंतरिक्षयान दिख रहे हैं.
5/8
![इस मौके पर बप्पा के दर्शन के लिए मंदिरों में भीड़ उमड़ रही है. लोग अपने हाथों में फूल-मालाएं और आरती की थाल लेकर मंदिर की ओर दर्शन के लिए जा रहे हैं. इस मौके पर मुंबई की छटा देखते बन रही है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/02093951/ganesh-chaturthi-7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस मौके पर बप्पा के दर्शन के लिए मंदिरों में भीड़ उमड़ रही है. लोग अपने हाथों में फूल-मालाएं और आरती की थाल लेकर मंदिर की ओर दर्शन के लिए जा रहे हैं. इस मौके पर मुंबई की छटा देखते बन रही है.
6/8
![मुंबई में इस पर्व को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. जगह-जगह पंडाल में बप्पा की प्रतिमा स्थापित करते हैं और पूजा-पाठ करते हैं. भारी संख्या में श्रद्धालु बप्पा के दर्शन के लिए पंडालों में पहुंचते हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/02093943/ganesh-chaturthi-4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुंबई में इस पर्व को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. जगह-जगह पंडाल में बप्पा की प्रतिमा स्थापित करते हैं और पूजा-पाठ करते हैं. भारी संख्या में श्रद्धालु बप्पा के दर्शन के लिए पंडालों में पहुंचते हैं.
7/8
![गणेश चतुर्थी के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने देशवासियों को बधाई दी है. यह तस्वीर जयपुर की है. अपने बधाई संदेश में राष्ट्रपति ने कामना की है कि सभी लोगों को सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त हो. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सभी देशवासियों को पावन पर्व गणेश चतुर्थी की ढेर सारी शुभकामनाएं. यह तस्वीर चेन्नई की है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/02093936/ganesh-chaturthi-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गणेश चतुर्थी के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने देशवासियों को बधाई दी है. यह तस्वीर जयपुर की है. अपने बधाई संदेश में राष्ट्रपति ने कामना की है कि सभी लोगों को सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त हो. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सभी देशवासियों को पावन पर्व गणेश चतुर्थी की ढेर सारी शुभकामनाएं. यह तस्वीर चेन्नई की है.
8/8
![लोगों में जश्न का माहौल है. लोग अपने-अपने घरों में भी गणपति की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना कर रहे हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/02093928/ganesh-chaturthi-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लोगों में जश्न का माहौल है. लोग अपने-अपने घरों में भी गणपति की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना कर रहे हैं.
Published at : 02 Sep 2019 10:03 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)