पीएम मोदी की मौजूदगी में लोकसभा में गरीब सवर्ण आरक्षण बिल पास
LIVE
Background
General Category Reservation Live: लोकसभा में सवर्ण आरक्षण वाले बिल पर चर्चा शुरू हो गई है. मोदी सरकार ने सर्वणों को आर्थिक आधार पर 10% आरक्षण देने वाला बिल लोकसभा में पेश कर दिया गया है. सांसदों को तीन पेज का बिल पढ़ने के लिए दिया गया.
बता दें कि ये संविधान का 124वां संशोधन है. बिल पास करवाने के लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर रखी है, लोकसभा में बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को मौजूद रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया. इसके साथ ही राज्यसभा का कार्यकाल भी एक दिन के लिए बढ़ाया गया है.
क्या कहता है संविधान?
संविधान में आरक्षण की व्यवस्था है, लेकिन मौजूदा संविधान के तहत 49.5% से ज्यादा प्रावधान नहीं है अब सरकार को ये प्रस्ताव को लागू करने के लिए संविधान संशोधन करना पड़ेगा और इसके लिए सरकार ने प्रस्ताव को सदन में पेश भी कर दिया है. अनुच्छेद 368 के मुताबिक संविधान में संशोधन किया जा सकता है। संविधान संशोधन के लिए दोनों सदनों में दो तिहाई बहुमत चाहिए.
यह भी पढ़ें-
IN DEPTH: संसद में अपने दम पर संविधान संशोधन विधेयक पास नहीं करा पाएगी मोदी सरकार
CBI विवाद: खत्म हुई CBI निदेशक की छुट्टी, लेकिन खतरे की तलवार बरकरार
राहुल गांधी ने दिया संकेत, उत्तर प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ सकती है कांग्रेस