नई दिल्ली: एक देश एक टैक्स का सपना पूरा होने वाला है. राज्यसभा में जीएसटी बिल पेश होने वाला है. कांग्रेस भी मान गई है इसलिए बिल पास होने में अब अड़चन नहीं है. जीएसटी की सोच तो ये है कि हर चीज देश में एक कीमत पर मिलेगी लेकिन सच तो ये है कि जीएसटी लागू होने से काफी कुछ महंगा भी होने वाला है.
जीएसटी बिल के समर्थन सचिन तेंडुलकर ने कहा-एक देश एक टैक्स से देश को फायदा होगा. इस बिल में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स की दर 18 फीसदी रखे जाने की चर्चा है. अगर ऐसा हुआ तो जिन चीजों पर टैक्स की मौजूदा दर 18 फीसदी से ज्यादा है, वो टैक्स का बोझ घटने से सस्ती हो जाएंगी और जिन पर टैक्स 18 फीसदी से कम है, वो टैक्स बढ़ने की वजह से महंगी हो सकती हैं.
जीएसटी लागू होने पर किन चीजों के दामों पर क्या असर पड़ सकता है, इसका एक अनुमान एक हिंदी दैनिक अखबार ने दिया है. इस आकलन के मुताबिक-
डिब्बाबंद फूड प्रोडक्ट 12% तक महंगे हो सकते हैं
चाय-कॉफी और कई डिब्बाबंद फूड प्रोडक्ट्स पर अभी या तो ड्यूटी नहीं लगती या फिर 4 से 6 फीसदी तक लगती है. अगर इन पर 18 फीसदी जीएसटी लगा तो ये 12 फीसदी तक महंगे हो जाएंगे.
कपड़े, रत्न-आभूषण महंगे हो सकते हैं
रत्न-आभूषणों पर अभी 3 फीसदी ड्यूटी लगती है, जबकि कपड़ों पर 4-5 फीसदी स्टेट वैट लगता है. जीएसटी के तहत इन पर कम से कम 12 फीसदी टैक्स लगने के आसार हैं, जिससे इनके दाम बढ़ सकते हैं.
सभी सेवाएं महंगी होंगी
मोबाइल बिल, क्रेडिट कार्ड का बिल और ऐसी तमाम सेवाएं महंगी होने के आसार हैं, क्योंकि इन पर अभी सेस मिलाकर 15 फीसदी टैक्स लागू है. जीएसटी लागू होने पर ये टैक्स 18 फीसदी तक हो सकता है.
डिस्काउंट वाले प्रोडक्ट महंगे पड़ेंगे
अभी किसी भी सामान पर डिस्काउंट के बाद वाली कीमत पर ही टैक्स लगता है. लेकिन जीएसटी में टैक्स एमआरपी पर लगेगा. इससे डिस्काउंट वाले सामानों के लिए ज्यादा दाम देने पड़ेंगे.
अनुमान में कई ऐसी चीजों का जिक्र भी किया गया है जिनके दाम जीएसटी लागू होने पर घट सकते हैं.
छोटी कारें या मिनी एसयूवी सस्ती हो सकती हैं
इन पर अभी 30 से 44 फीसदी तक टैक्स लगता है. जीएसटी के तहत 18 फीसदी टैक्स लगने पर मिनी एसयूवी 45 हज़ार रुपये तक सस्ती हो सकती है.
कंज्यूमर ड्यूरेबल सस्ते हो सकते हैं
एसी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव ओवन जैसे सामानों पर अभी 12.5 एक्साइज और 14.5 वैट लगता है. जीएसटी लागू होने पर 18 फीसदी टैक्स लगेगा, जिससे इनके दाम घटेंगे.
रेस्तरां का बिल कम होगा
अभी रेस्तरां के बिल पर सर्विस टैक्स के अलावा राज्यों में अलग-अलग वैट लगता है. लेकिन जीएसटी के तहत सिर्फ एक ही टैक्स लगेगा.
उद्योगों को सबसे ज्यादा फायदा होगा. क्योंकि जीएसटी लागू होन पर उन्हें करीब 18 तरह के टैक्स नहीं भरने पड़ेंगे. टैक्स भरने की प्रक्रिया भी आसान होगी.
FMCG प्रोडक्ट सस्ते हो सकते हैं
ऐनालिस्ट विनोद नायर के मुताबिक GST के लागू होने से FMCG कंपनियों पर टैक्स का बोझ 28-30 फीसदी से घटकर 18-20 फीसदी तक हो सकता है. इससे उनके प्रोडक्ट भी सस्ते हो सकते हैं.
सिनेमा के टिकट सस्ते होंगे
विनोद नायर के मुताबिक जीएसटी लागू होने पर एंटरटेनमेंट टैक्स कम होगा. इससे सिनेमा के टिकट सस्ते होने की उम्मीद की जा सकती है.
ये सभी आकलन इस अनुमान पर आधारित हैं कि जीएसटी की दर 18 फीसदी के आसपास होगी. जानकारों की राय में जीएसटी लागू होने के बाद पहले 3 साल तक महंगाई बढ़ने के आसार रहते हैं, लेकिन उसके बाद इसमें राहत मिलने की उम्मीद की जाती है.
GST बिल: जानिए इससे जुड़े जेहन में उठने वाले हर सवाल का जवाब
एबीपी न्यूज़
Updated at:
03 Aug 2016 02:05 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -