गुजरात-हिमाचल में मिली जीत के बाद पीएम मोदी-अमित शाह ने ऐसे मनाया जश्न
(Photos: PTI)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबीजेपी ने जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों का नतीजा बताया.
हिमाचल प्रदेश के चुनावी नतीजों पर मोदी ने कहा कि हिमाचल के चुनाव परिणाम यह प्रमाणित करता है कि अगर आप विकास नहीं करेंगे और बुरे कामों में संलिप्त रहेंगे, जोकि आपकी प्राथमिकता है तो लोग आपको पांच साल बाद स्वीकार नहीं करेंगे.
इस जीत के बाद मोदी ने गुजरात के लोगों से कहा, आपकी ओर से मिला भारी समर्थन और जीत के बावजूद मैं आपसे कहना चाहता हूं कि 6.5 करोड़ गुजराती एकजुट हो जाएं और आगे बढ़ने की आकांक्षा रखें. मोदी ने अपने गृहराज्य के लोगों से अपील की, जो कुछ हुआ, उसे पीछे छोड़ दीजिए, भूल जाइए कि किसने क्या किया और एक साथ आइए और एकजुट हो जाइए. एक भी गुजराती हमसे अलग नहीं है. एक बार फिर हाथ मिलाइए.
प्रधानमंत्री के गृह राज्य गुजरात में जहां बीजेपी 99 सीटें जीतकर लगातार छठी बार सरकार बनाने जा रही है वहीं हिमाचल प्रदेश की जनता ने सत्तारूढ़ दल को दूसरा मौका न देने की अपनी परंपरा निभाई. हिमाचल में बीजेपी ने कुल 68 में से 44 सीटें जीत लीं, लेकिन उसके मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार धूमल को कांग्रेस प्रत्याशी ने करीब 1900 वोटों से हरा दिया.
मोदी ने कहा कि उनकी पार्टी को सत्ता में बरकरार रखने के लिए वोट देकर गुजरात के लोगों ने 'विकास का मार्ग' चुना. उन्होंने कहा कि महानगरों से लेकर विधानसभा तक भाजपा की श्रंखलाबद्ध जीत इस बात की पुष्टि करती है कि लोग वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) समेत उनकी सुधारपरक नीतियों के पक्ष में हैं.
मोदी ने कहा, ''ये विजय सामान्य नहीं है, ये असामान्य विजय है, हर राजनीतिक तराजू पर ये विजय असामान्य है. बीजेपी आपको पसंद हो या ना हो लेकिन देश को विकास के रास्ते से डिरेल करने की हरकतें कृपा करके मत कीजिए.''
बीजेपी के लिए साल 2017 बेहद शानदार रहा है क्योंकि इस साल अपने दम पर लड़े किसी भी चुनाव में बीजेपी को हार का सामना नहीं करना पड़ा है. पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के सटीक दाव एक बार फिर कांग्रेस पर भारी पड़े और भगवा पार्टी ने राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण गुजरात की हुकूमत बरकरार रखते हुए हिमाचल की सत्ता भी अपने नाम कर ली.
हिमाचल और गुजरात में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नयी दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में कहा, ‘‘यह मेरे लिए दोहरी खुशी है.’’
इस शानदार जीत के बाद पीएम मोदी जब कल शाम बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंचे तो उनका कुछ तरह भव्य तरीके से स्वागत हुआ. विकास के नाम विजय गाथा लिखने वाली इस दौर की ये सबसे दमदार जोड़ी है. जिसने बीजेपी को सत्ता की उस बुलंदी तक पहुंचा दिया है जिसका कुछ साल पहले तक सपना भी नहीं देखा गया था.
गुजरात में दिन भर आंकड़े ऊपर-नीचे होते रहे, हालांकि बीजेपी ने निर्णायक बढ़त बनाए रखी. शाम होते-होते बीजेपी ने 182 सदस्यीय विधानसभा में पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया. चुनाव आयोग के अंतिम आंकड़ों के मुताबिक गुजरात में लगातार छठी बार सत्ता में काबिज होने जा रही बीजेपी 182 सदस्यीय विधानसभा सीटों में से 99 जीती हैं जबकि विपक्षी कांग्रेस 77 सीटें जीती हैं. राकांपा को एक और भारतीय ट्राइबल पार्टी को दो सीटें मिली हैं. तीन सीटों पर निर्दलीय जीते हैं. राज्य में साल 2012 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 115 और कांग्रेस को 61 सीटें हासिल हुई थीं.
जाति के आधार पर आरक्षण के वादे को लेकर पाटीदारों को अपनी ओर खींचने वाली कांग्रेस को स्पष्ट संकेत देते हुए मोदी ने कहा कि गुजरातियों को बांटने के लिए कुछ लोगों ने 'अपनी चाल चली', लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए. मोदी ने आगे कहा, आपलोगों ने उन्हें पराजित किया, लेकिन वे अभी भी अपनी चाल चल रहे हैं. इसलिए एकता और भाईचारे के मंत्र के साथ सबको एक साथ चलना चाहिए. हमें अब और सतर्क रहना होगा.
उन्होंने कहा कि वह खुश हैं कि गुजरात में उनके बाद मुख्यमंत्री बने लोगों ने विकास कार्य को जारी रखा. मोदी ने कहा, ‘‘मैं एक बार फिर से पार्टी के परिश्रमी कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई देता हूं.’’
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -