ताजा तस्वीरें: पहाड़ों पर भूस्खलन का भयानक मंजर, पंजाब, हिमाचल-उत्तराखंड में 30 से ज्यादा की मौत
नौ व्यक्तियों की मौत शिमला में जबकि सोलन में पांच, कुल्लू, सिरमौर और चंबा में दो..दो व्यक्तियों की और उना और लाहौल..स्पीति जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक में कल और आज की मध्यरात्रि में बादल फटने से यमुना की सहायक नदियों में आयी बाढ ने कई गांवों में तबाही मचायी जिससे आराकोट, माकुडी, मोल्डा, सनेल, टिकोची और द्विचाणु में कई मकान ढह गये.
हिमाचल प्रदेश में रविवार को बारिश संबंधी घटनाओं में दो नेपाली नागरिकों समेत 22 लोगों की मौत हो गई जबकि 12 अन्य घायल हो गए.
उत्तराखंड में बारिश की चेतावनी के मद्देनजर पौड़ी, नैनीताल, देहरादून, चंपावत, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चमोली में आज अवकाश घोषित किया गया है.
राज्य में कुल 490 करोड़ रुपये की सम्पत्ति का नुकसान हुआ है. अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमों को कांगड़ा के नूरपुर और सोलन के नालागढ़ उपमंडलों में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बुला लिया गया है.
मौसम विभाग ने आज प्रदेश में भारी बारिश की आशंका से इनकार किया है. रविवार को कालका-शिमला रेल ट्रैक पर कई जगह पेड़ गिरने से ट्रेनों की आवाजाही बन्द रही.
भारी बारिश के बाद हरिद्वार में भी अलर्ट जारी किया गया है. हरिद्वार प्रशासन गंगा के जल स्तर पर निगाह बनाए हुए है और सभी बाढ़ चौकियों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है.
पश्चिम बंगाल में शहरी इलाकों खासकर दक्षिण बंगाल के अधिकतर हिस्सों में दो से मूसलाधार बारिश के बाद अब स्थिति में सुधार हो रहा है.
राज्य में भूस्खलन की कई घटनाओं के चलते कई रेल मार्गों के अवरूद्ध हो जाने के कारण शिमला और कालका के बीच ट्रेन सेवाएं बाधित हैं.
ब्यास नदी में जलस्तर बढ़ जाने के कारण पंजाब के गुरदासपुर जिले के एक गांव में आयी बाढ़ के कारण फंसे हुए 11 लोगों को बाहर निकाला गया जिनमें चार महिलाएं भी शामिल थीं.
कर्नाटक में बारिश संबंधित घटनाओं में रविवार को मरने वालों की संख्या बढ़कर 76 हो गयी. यहां 10 और लोगों के शव मिले जबकि 10 लोग अब भी लापता बताये जा रहे हैं.
राजस्थान में अब बाढ़ का पानी घट रहा है और राज्य में बाढ़ जैसी कहीं कोई स्थिति नहीं है. एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में 15 जून से बारिश जनित घटनाओं में 49 लोगों की मौत हो गयी और 500 लोगों को बारिश प्रभावित इलाकों से निकाला गया.
पंजाब के एक गांव में बारिश के कारण एक घर की छत ढह जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी.
हरियाणा और पंजाब में लगातार बारिश होने से रविवार को कुछ इलाकों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया हालांकि अधिकारियों ने दोनों राज्यों में हाई अलर्ट की चेतावनी जारी की है.
उत्तराखंड के ज्यादातर स्थानों पर पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई जगह बादल फटने और भूस्खलन होने से तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी जबकि 22 अन्य लापता हो गये.
उत्तर भारत के कई इलाके भारी बारिश की चपेट में हैं. रविवार को बारिश की वजह से हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.जबकि 22 के लापता होने की खबर है. वहीं यमुना और उसकी अन्य सहायक नदियों में जलस्तर बढ़ने के कारण दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में बाढ़ की चेतावनी जारी की गयी है. भारी बारिश सबसे ज्यादा प्रकोप उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में दिखा रही है. यहां से बारिश और भूस्खलन के बाद भयावह तस्वीरें सामने आई हैं. देखें तस्वीरें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -