In Detail: कुछ इस तरह ग्राहकों को कम पेट्रोल दे कर लगा रहे थे चूना!
ABP न्यूज़ की खबर का असर देखते हुए पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बयान आया है जिसमें उन्होंने तेल चोरी में पकड़े गए पेट्रोल पंपों पर कड़ी कार्रवाई करेने की बात कही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपेट्रोल के जरिए आपकी जेब पर पड़ रहा था डाका, जी हां लखनऊ में पेट्रोल पंप पर छापे के बाद ये बड़ा खुलासा हुआ है. यूपी ATS ने बीती रात लखनऊ में एक दर्जन से ज्यादा पेट्रोल पंपों पर छापा मारा, जांच में ये खुलासा हुआ कि ग्राहकों से पैसे तो पूरे लिए जाते थे लेकिन उन्हें पेट्रोल कम दिया जाता था.
इस तरह से हर 10 लीटर पेट्रोल पर 35 रुपये की चोरी की जाती थी.
एक लीटर में करीब पचास मिलीलीटर पेट्रोल कम दिया जा रहा था मतलब हर लीटर पर करीब साढ़े तीन रुपये की चपत लगाई जा रही थी.
पेट्रोल की जांच की गई तो पता चला कि एक लीटर पेट्रोल में 50 मिलीलीटर तेल कम दिया जा रहा है यानि एक लीटर में करीब पचास मिलीलीटर पेट्रोल कम दिया जा रहा था मतलब हर लीटर पर करीब साढ़े तीन रुपये की चपत.
इतना ही नहीं ये ऑटोमेटिक कैटेगरी का डिवाइस था. जिसके जरिए इस गोरखधंधे को अंजाम दिया जाता था.
इस डिवाइस को रिमोट के जरिए कंट्रोल किया जाता था.
जब ग्राहक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने जाते थे तब उनकी नजरों के सामने तो 1 लीटर पेट्रोल की रिडिंग तो होती थी.
मगर उन ग्राहकों के गाड़ी में एक लीटर पेट्रोल के बजाए 950 मिलीलीटर पेट्रोल ही आता था.
पेट्रोल पंप में पेट्रोल की जालसाजी को अंजाम उस चिप की सेटिंग को ऑपरेट करके दिया जाता था.
इस डिवाइस में ऐसी चिप लगी थी जो इस तरह की चोरी को अंजाम देने में चोरों को मदद करती थी.
इस तरह से पेट्रोल चोरी करने वाला डिवाइस गाड़ी में कम पेट्रोल सप्लाई करता था.
पेट्रोल चोरी करने वालों के पास ऐसी डिवाइस थी जिससे ग्राहक चोरी का पता नहीं लगा पाते थे. ग्राहक को बोर्ड पर उतना ही लीटर पेट्रोल दिखता जितने का उसने भुगतान किया था लेकिन असल में उसकी गाड़ी में उतना ही तेल आता था जितना ये डिवाइस चाहता.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -