हिजबुल मुजाहिद्दीन का सबसे बड़ा आतंकी सबजार भट्ट ढेर, तस्वीरों में जानिए पूरी कहानी
बुरहान वानी के मारे जाने के बाद मूसा को कमांडर बनाया गया था, लेकिन मूसा के हिजबुल मुजाहिद्दीन छोड़ने के बाद सबजार को ही कमांडर बनाया गया था. बुरहान के बेहद करीब रहा सबजार दक्षिण कश्मीर में काफी सक्रिय था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसबजार का मारा जाना सेना की बड़ी कामयाबी है. बुरहान से उसकी नजदीकी के कारण उसे ही उसका वारिस माना जाता था लेकिन बुरहान वानी के मारे जाने के बाद जाकिर मूसा हिजबुल का कमांडर बन गया. पिछले दिनों जब मूसा ने हिजबुल छोड़कर ISIS में शामिल हो गया तो सबजार भट्ट ने हिजबुल की कमान संभाली. (फोटो: PTI)
यही वह घर है जहां सेना ने सबजार को मार गिराया. बुरहान वानी के मारे जाने के बाद सबजार भट्ट हिजबुल का नया पोस्टर व्बाय बन गया था. वह भी कश्मीर के युवाओं को भड़का कर आतंक के रास्ते पर बढ़ने के लिए उकसाता था. (फोटो: PTI)
सबजार 2015 में हिजबुल से जुड़ा और दक्षिण कश्मीर में आतंक का नेटवर्क बनाने में लगा हुआ था. (फोटो: PTI)
सुरक्षाबलों को श्रीनगर से 36 किलोमीटर दूर त्राल के सोईमोह गांव के एक घर में 2-3 आतंवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली. इन आतंकियों को पड़ने के लिए 26 मई की देर रात ऑपरेशन शुरू किया गया. (फोटो: PTI)
सुरक्षाबलों ने जैसे ही उस घर को घेरा तो अंदर से फायरिंग शुरू हो गई, जिसके बाद रात भर आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलता रहा. (फोटो: PTI)
भारतीय सेना को जम्मू-कश्मीर के त्राल में एक बड़ी कामयबी मिली. सेना ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के सबसे बड़े कमांडर सबजार भट्ट को मार गिराया. सबजार मारे गए आतंकी बुरहान वानी का उत्तराधिकारी था. (फोटो: PTI)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -