IN PICS: पाकिस्तान पर भारत की बड़ी जीत से बर्मिंघम से भारत के बॉर्डर तक जश्न, सड़कों पर उतरे लोग
मुंबई में भी भारत की जीत का जश्न घरों में ही नहीं सड़कों पर भी नजर आया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलुधियाना में भी भांगड़ा की धुन पर लोग थिरके तो इंडिया इंडिया के नारे लगे.
एलओसी पर भी लोगों ने भारत की जीत का जश्न मनाया. यहां लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए.
भोपाल में तो लोगों ने जीत के जश्न में खूब नारे लगाए.
अहमदाबाद में तो जैसे जीत की दीवाली मनी. आतिशबाजी के साथ लोगों ने जीत का जश्न मनाया.
वाराणसी में जीत के बाद लोग एक दूसरे को मिठाईयां खिलाते नजर आए. पाकिस्तान को हराकर चैंपियन टीम के लिए पटाखे भी फोड़े गए.
टीम इंडिया जब जीत हासिल कर बर्मिंघम में अपने होटल हयात रिजेंसी पहुंची तो लोग पहले से ही स्वागत के लिए तैयार थे. सुरक्षा कारणों से कुछ दूरी थी पर लोगों ने अपने नायकों का नारों के साथ स्वागत किया.
बर्मिंघम में भारत की शानदार जीत के बाद एक शानदार नजारा भी दिखा. एक भारतीय दर्शक बचना-ए-पाकिस्तान कोहली आ गया-गा रहा था और उसका साथ तमाम लोग दे रहे थे.
भारत ने बर्मिंघम में कल पाकिस्तान पर 124 रनों से बड़ी जीत दर्ज की है. भारत की इस जीत से बर्मिंघम से भारत के बॉर्डर तक लोग जश्न मना रहे हैं. जीत दर्ज करते ही देश खुशी में डूब गया है. देश के हर कोने में लोग कल रात सड़कों पर निकल आए. कहीं मिठाईयां बांटी गईं तो पटाखे फूटे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -