In Pics: कोलकाता मेट्रो को दिसंबर से मिलने लगेंगी चीन में बनी बोगियां
मेट्रो सेवाओं के लिए कोलकाता मेट्रो ने अलग-अलग निर्माता कंपनियों से 40 एयर कंडीशंड बोगियों का ऑर्डर दिया है. फोटो-फ्री गूगल इमेज
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशर्मा ने बताया कि बाकी की 10 बोगियां अगले वित्त वर्ष 2019-20 के आखिर तक मिल जाएंगी. फोटो-फ्री गूगल इमेज
मौजूदा समय में कोलकाता मेट्रो शहर के दक्षिणी सिरे के इलाके कवि सुभाष और उत्तरी क्षेत्र के बाहरी इलाके नोपारा के बीच 27.22 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर दौड़ती है. फोटो-फ्री गूगल इमेज
कोलकाता मेट्रो में कुछ बोगियां तो बेहद पुरानी, साल 1984 की है जब यह मेट्रो सेवा शुरू हुई थी. 26 बोगियां जो संचालन में है उनमें से 13 पुरानी है और बिना एसी वाली हैं. फोटो-फ्री गूगल इमेज
शर्मा ने बुधवार को यहां कहा, ‘‘मंजूरी के लिए हम आरडीएसओ के संपर्क में हैं और इसे जल्द से जल्द हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं.’’फोटो-फ्री गूगल इमेज
कोलकाता मेट्रो के महाप्रबंधक पी सी शर्मा ने बताया कि इंटीग्रल कोच फैक्टरी (आईसीएफ), पेरम्बूर से मिली चार बोगियों का परीक्षण पूरा हो गया है और उनके फिटनेस सर्टिफिकेट का इंतजार है. फोटो-फ्री गूगल इमेज
कोलकाता मेट्रो को दिसंबर से चीन में बनी 14 बोगियां मिलनी शुरू होंगी जबकि चार दूसरी बोगियां सुरक्षा मंजूरी का इंतजार कर रही हैं. इन बोगियों को बनाने का काम डालियान नाम की कंपनी कर रही है. फोटो-फ्री गूगल इमेज
उन्होंने बताया कि डालियान को जिन 14 बोगियां का ऑर्डर दिया है उनमें से पहली दिसंबर में मिलेगी. तीन और बोगियां मौजूदा वित्त वर्ष 2018-19 के अगले तीन महीनों में आएंगी. फोटो-फ्री गूगल इमेज
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -