लालू यादव चारा घोटाला मामला: ये हैं अब तक की बड़ी बातें
अदालत ने पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र के अलावा बिहार के पूर्व मंत्री विद्यासागर निषाद और पीएसी के तत्कालीन अध्यक्ष ध्रुव भगत, हार्दिक चंद्र चौधरी, सरस्वती चंद्र और साधना सिंह को दोषमुक्त करार कर दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिहार के सबसे चर्चित चारा घोटाले से जुड़े तीन मामलों में रांची की विशेष अदालत ने आज पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को दोषी करार दे दिया है.
लालू यादव के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है- ''झूठे जुमले बुनने वालों सच अपनी ज़िद पर खड़ा है. धर्मयुद्ध में लालू अकेला नहीं पूरा बिहार साथ खड़ा है.''
लालू यादव के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है- 'बीजेपी पब्लिक पर्सेप्शन बिगाड़ने के लिए राजनीति में अनैतिक और द्वेष की भावना से ग्रस्त गंदा खेल खेलती है.''
इस मामले में दोषी ठहराये गए सभी 16 लोगों को हिरासत में लेकर बिरसा मुंडा जेल भेज दिया गया है.
लालू सहित इस मामले में 15 और लोगों को दोषी करार दिया गया है. वहीं, 7 लोगों को बरी कर दिया गया है.
चारा घोटाले में लालू यादव पर कुल छह केस दर्ज थे.
साल 2013 में चारा घोटाले से जुड़े एक मामले चाईबासा केस में लालू को सजा मिली थी और अब वह जमानत पर बाहर थे.
लालू के अलावा 15 अन्य आरोपियों को भी कोर्ट ने दोषी करार दे दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -