IN PICS: अपनी तरकश के इन 5 'तीरों' से पीएम मोदी ने किया कांग्रेस को 'घायल'
पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात में इस बार भी विकासवाद जीतेगा और वंशवाद हारेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमोदी ने जीएसटी को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जीएसटी को लेकर कांग्रेस जनता को गुमराह कर रही है. जीएसटी के फैसले में कांग्रेस सरकारों की रजामंदी थी.
मोदी ने नोटबंदी को लेकर कहा कि 8 नवंबर को कांग्रेस ब्लैक डे मनाएगी और मैं ब्लैक मनी से मुक्ति का पर्व मनाऊंगा.
मोदी ने इस दौरान कांग्रेस से सवाल किया कि कांग्रेस के 25 फीसदी विधायकों ने पार्टी क्यों छोड़ दी? उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग जमानत लेकर बाहर रह रहे हैं, वो हमसे ही सवाल पूछ रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा कांग्रेस जातिवाद और सांप्रदायिक जहर से चुनाव लड़ती है,
मोदी ने कहा कि जब कांग्रेस का किसी पर जोर नहीं चला तो उनके नेताओं ने विकास को ही गाली देनी शुरु कर दी. उन्होंने कहा कि आज गुजरात में विकास हुआ है लेकिन कांग्रेस को भ्रष्टाचार करने और झूठ बोलने की आदत है.
गांधीनगर में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस ने मुझे जेल भेजने के लिए पहले अमित शाह को जेल भेजा था. आज सच आपके सामने है.
गुजरात में विधानसभा चुनाव सिर पर हैं. एक महीने के अंदर चौथी बार गुजरात दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विकास, जीएसटी और नोटबंदी के मुद्दे पर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. बता दें कि पिछले कई दिनों से विपक्ष और बीजेपी के अंदर से देश की अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर हमले हो रहे हैं. जानें किन-किन मुद्दों को लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है और कैसे अपनी सरकार का बचाव किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -