IN PICS: अमेरिका में पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच मुलाकात की दिलचस्प तस्वीरें
डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका पहुंचे हैं. आज पीएम मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अपनी पहली शिखर बैठक के लिए मुलाकात की है. ट्रंप और उनकी पत्नी मेलेनिया ने पीएम मोदी का स्वागत किया. व्हाइट हाउस में जाने से पहले दोनों नेता गर्मजोशी से एकदूसरे के हालचाल पूछते हुए नज़र आए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appट्रंप ने कहा कि भारत बहुत अच्छा काम कर रहा है और ऐसे महान प्रधानमंत्री का स्वागत करना सम्मान की बात है.
एक विशेष भाव के तौर पर मोदी का स्वागत करने के लिए ट्रंप और उनकी पत्नी मेलेनिया व्हाइट हाउस के साउथ पोटर्किो तक आए थे.
डिनर टेबल पर भो दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई.
साझा बयान के बाद पीएम मोदी के लिए व्हाइट हाउस में डिनर का आयोजन भी किया गया.
मोदी ने कहा, मेरा स्वागत भारत के 125 करोड़ नागरिकों का स्वागत है. मैं इसके लिए राष्ट्रपति और प्रथम अमेरिकी महिला के प्रति दिल से आभार जताता हूं.
व्हाइट हाउस से निकलते वक्त राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी को गले लगाकर विदा किया.
मोदी से अपनी वार्ता से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं.
इसके साथ ही पीएम मोदी ने आज के स्वागत और सम्मान के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलेनिया का धन्यवाद दिया.
पीएम मोदी राष्ट्रपति ट्रंप साझा बयान दिया और एक सुर में आतंकवाद का खत्मा करने की बात कही.
ट्रंप और उनकी पत्नी ने मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया और व्हाइट हाउस में भीतर जाने से पहले वे एकदूसरे से संक्षिप्त बातचीत करते हुए और हालचाल पूछते हुए दिखे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -