सूरत अग्निकांड की दिल दहला देने वाली तस्वीरें, बच्चों ने जान बचाने लिए चौथी मंजिल से लगाई छलांग
सीएम रुपाणी ने घटना में जान गंवाने वाले हर छात्र के परिवार को 4 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगुजरात के सूरत में स्थित तक्षशीला कॉम्प्लेक्स में आग लगने की घटना में मरने वालों की संख्या 21 हो गई है. मरने वालों में एक टीचर और 20 बच्चे शामिल हैं.
आग इतनी भयंकर थी कि इसकी लपटें दूर-दूर तक देखी जा सकती थी.
पुलिस ने कोचिंग संचालक भार्गव बूटाणी को हिरासत में ले लिया है. वहीं, अन्य दो हरसुल वेकरिया और जिज्ञनेश सवजी फरार बताए जा रहे हैं.
बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर लकड़ी की सीढ़ी थी, जो आग लगने से पूरी तरह जल चुकी थी. इसलिए लोग नीचे नहीं उतर पाए और हादसे का शिकार हो गए.
इस हादसे के बाद कोचिंग संचालक सहित 3 पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है.
जब आग लगी तब कोचिंग में 40 बच्चे मौजूद थे.
हादसे के बाद 24 जुलाई तक रिहायशी और कमर्शियल इलाकों में चल रहे कोचिंग बंद करने का फैसला किया गया है.
कई बच्चों ने जान बचाने लिए चौथी मंजिल से छलांग भी लगा दी थी.
सूरत के जिस कॉम्प्लेक्स में आग लगी वहां की चौथी मंजिल पर कोचिंग क्लास चल रही थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -