In Pics: तेल की कीमतों में आज बदलाव नहीं, जानें- आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
बात करें देश की राजधानी दिल्ली की तो यहां कल की तरह पेट्रोल कीमत 83.85 रुपये है. वहीं डीजल 75.26 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपिछले दिनों तेल की कीमतों में लगातार हुए इजाफे के बाद आज बुधवार 3 अक्टूबर को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. देश की आर्थिक राजधानी कही जानेवाली मुंबई में पेट्रोल की कीमत पहले ही 90 पार कर चुकी है और डीजल 80 को छूने ही वाला है. बता दें कि यहां 91.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 79.72 रुपये प्रति लीटर की दर पर बाजार में उपलब्ध है.
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भी आज तेल की कीमत कल के मुकाबले स्थिर बनी हुई है. यहां पेट्रोल 89.99 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.93 रुपये प्रति लीटर है.
बात की जाए साऊथ की तो चैन्नई में पेट्रोल कीमत 87.18 रुपये है. वहीं डीजल की कीमत 79.57 रुपये प्रति लीटर चल रहा है.
इसके साथ ही भोपाल में पेट्रोल 89.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल 79.29 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. प्रदेश में दो महीने के अंदर विधानसभा चुनाव होने हैं. बावजूद इसके यहां भी तेल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं.
यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल की कीमत कल की तुलना में सामान्य है. यहां पेट्रोल 83.15 रुपये प्रति लीटर और डीजल 75.38 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है.
बात करें बिहार की राजधानी पटना की तो यहां पेट्रोल 89.99 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.93 रुपये प्रति लीटर है. जिस तरह पिछले दिनों तेल की कीमतों में इजाफा देखा गया है अगर यह जारी रहा तो मुमकिन है कि बिहार में पेट्रोल की कीमत जल्द 90 के पार हो जएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -