देश के जाबांज जवानों का दम: किसी ने पानी तो किसी ने हवा में किया योग
वायुसेना के एक जवान ने वायु नमस्कार किया तो वहीं वायु पद्मासन करते जवान की तस्वीरें भी सामने आई. दोनों ही तस्वीरें वायुसेना की तरफ से साझा की गई हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयोग दिवस के मौके पर भारतीय वायुसेना के जवान भी पीछे नहीं रहे....एयरफोर्स के जवानों ने आसमान में 15 हजार की फीट की ऊंचाई पर योग के आसन किए.
हिमवीरों ने 12 से 19 हज़ार फीट की ऊंचाई तक योग किया.
ये सारी तस्वीरें आईटीबीपी ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी पोस्ट की हैं.
ये तस्वीर भारत की सीमा की सुरक्षा करने वाले ITBP के जवानों की हैं.
आज देशभर में अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर क्या आम क्या खास सभी ने योगा किया. इसकी शुरुआत चार साल पहले संयुक्त राष्ट्र महासभा में पीएम नरेंद्र मोदी की एक पेशकश से हुई थी जिसके बाद 158 देशों ने सर्वसम्मति से इसका सर्मथन किया और पहली बार 21 जून, 2015 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इस मौके पर देश के जवानों ने भी 19 हज़ार फीट की ऊंचाई से लेकर पानी के अंदर तक योग किया.
अपने-अपने काम करने की जगह पर जवान योग करते नज़र आए. पनडुब्बी में तैनात सभी कर्मचारियों ने योग किया.
मुंबई के पास अरब सागर में तैनात पनडुब्बी INS सिंधुरत्न और आईएनएस सिंधुघोष भारतीय नौसेना के जवानों ने योग किया.
1971 की लड़ाई में जबर्दस्त प्रदर्शन करने वाला INS विराट नौसेना से रिटायर हो चुका है. 24 हजार टन वजन के इस युद्धपोत के डेक पर योग की तस्वीरें लोगों को रोमांचित कर देती हैं.
मुंबई के समंदर में खड़े पुराने युद्धपोत INS विराट पर नौसेना के एक हजार से ज्यादा जवानों और उनके परिवार वालों ने योग किया.
लेकिन यहां भी आईटीबीपी के जवानों ने योगाभ्यास किया. तेरह हजार दो सौ फीट की ऊंचाई पर ITBP के जवानों ने किया योगाभ्यास
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हर तरफ योग की गूंज सुनाई दे रही है. हिमाचल प्रदेश के रोहतांग दर्रे में जहां ऑक्सीजन की बेहद कमी रहती है और लोगों को सांस लेना भी मुश्किल होता है.
जवानों ने दिगारु नदी में रिवर योग किया.
ये तस्वीरें भी आईटीबीपी के ही जवानों की ही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -