तस्वीरें: सिर्फ एक क्लिक में जानें छठे चरण में अबतक किन-किन दिग्गजों ने डाला वोट
लोकसभा चुनाव में आज छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस चरण में आज बिहार, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल की आठ-आठ सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. वहीं हरियाणा की 10, झारखंड की 4, उत्तर प्रदेश की 14 और नई दिल्ली की सात सीटों पर मतदान हो रहा है. आगे की स्लाईड में देखें अबतक किन-किन दिग्गजों ने अपना वोट डाला है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट आप उम्मीदवार दिलीप पांडे ने अपनी पत्नी के साथ वोट डाला.
अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने दिल्ली के ओल्ड जेएनयू कैम्पस के केंद्रीय विद्यालय में मतदान किया. स्वरा के माता पिता भी उनके साथ थे. लाइन में लगकर स्वरा ने अपनी बारी का इंतज़ार किया.
यूपीए चेयरपर्सन और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी दिल्ली में वोट डालने पहुंचीं. उनके साथ दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित भी थीं.
दिल्ली की आम सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन ने अपनी पत्नी के साथ वोट डाला
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी भी घर में पूजा करने के बाद वोट डालने पहुंचे.
दिल्ली में आप नेता सोमनाथ भारती ने अपनी मां और पत्नी के साथ वोट डाला.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी सुबह दिल्ली में वो़ट डालने पहुंची.
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार शीला दीक्षित भी वोट डालने पहुंची.
प्रियंका और रॉबर्ट वाड्रा लोधी स्टेट के विद्या भवन महाविद्यालय सीनियर सेकेंड्री स्कूल में मतदान करने पहुंचे थे.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज सुबह 10 बजे नई दिल्ली की औरंगजेब लेन के मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने पहुंचे.
कांग्रेस महासिचव प्रियंका गांधी ने अपने पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ वोट डाला है
संचार भवन पोलिंग बूथ पर सीपीआई (एम) वरिष्ठ नेता प्रकाश करात ने वोट डाला.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी वोट डाला.
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ उनकी पत्नी ने भी मतदान किया. राष्ट्रपति के लिए राष्ट्रपति भवन में ही विशेष पोलिंग केंद्र बनाया गया था. रामनाथ कोविंद से पहले राष्ट्रपति रहे प्रणव मुखर्जी ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया था.
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपना वोट डाल दिया है. केजरीवाल सिविल लाईन्स इलाके में वोट डालने पहुंचे.
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने पूरे परिवार के साथ वोट डाला.
पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी मारलेना भी वोट डालने पहुंची.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -