ईशा अंबानी प्री-वेडिंग: बेटी की शादी से पहले अंबानी दंपत्ति ने 5100 लोगों को खिलाया खाना
इस दौरान ईशा के ससुर अजय और सास स्वाति पिरामल, पिता मुकेश अंबानी, मां नीता अंबानी और होने वाली पति आनंद पिरामल भी मौजूद रहे. यह सेवा कार्यक्रम उदयपुर के नारायण सेवा संस्थान में पूरा हुआ. दोनों की शादी मुंबई में अंबानी के घर 'एंटीलिया' में 12 दिसंबर को होगी. इसके लिए परिवार भव्य आयोजन करने वाला है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह प्रदर्शनी सिर्फ हजारों कलाकारों के जीने के जरिए ही नहीं बल्कि देशभर के कलाकारों के हुनर को शो करने का बेहतरीन मंच भी है.
वहीं, बेटी ने पापा-मम्मी के साथ ही लोगों को खाना खिलाया. स्वदेश बाजार के कांस्पेट को काफी अलग बताया जा रहा है. ऐसा इसलिए भी कहा गया है कि क्योंकि इससे कलाबाजों की कला को प्रोत्साहन मिलेगा. खासतौर पर इसके जरिए कई स्वदेशी कला को संरक्षण और पुनर्जीवित किया जा रहा है. आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों से रिलायंस फाउंडेशन भी इस क्षेत्र में काम करता आया है. फाउंडेशन का मकसद है कि इसे भविष्य में बरकरार रखा जा सके.
अंबानी परिवार बेटी ईशा अंबानी की प्री-वेडिंग के लिए राजस्थान के उदयपुर पहुंच गया है. इसके साथ पहुंचते ही परिवार ने 5100 लोगों को दिन में तीन बार खाना खिलाया है. यह भोजन कार्यक्रम शुक्रवार से सोमवार तक चलने वाला है. बेटी की शादी से पहले अंबानी परिवार ने आर्शीवाद के लिए 'अन्न सेवा' कार्यक्रम का आयोजन भी किया. ईशा की शादी से पहले प्री-वेडिंग फंक्शन 8 और 9 दिसंबर को रखा गया है.
तस्वीर में अंबानी दंपत्ति लोगों को खाना खिलाते दिखें. प्री-वेडिंग में 'स्वदेश बाजार' नाम की प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है जिसमें करीब 108 क्षेत्रिय ट्रेडिशनल भारतीय आर्टिस्टों की कला का प्रदर्शन किया जाएगा. इसे विवाह समारोह में आए देशी-विदेशी मेहमानों के लिए आयोजित किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -