देश मना रहा है 70वां गणतंत्र दिवस, यहां देखें राजपथ से परेड और झांकियों की अद्भुत तस्वीरें
देश में आज 70वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस बार दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा इस समारोह के मुख्य अतिथि हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने झंडे को सलामी दी. यहां देखें इस बार की झांकी के कुछ रंग.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुख्य अतिथि सिरिल रामफोसा की राजपथ पर अगवानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने की. इस दौरान राष्ट्रपति के साथ उनके घुड़सवार अंगरक्षक सभी के लिए आकर्षण के केन्द्र रहे.
परेड में टैंक से भी सलामी दी गई. यह दृश्य ऊर्जा से भरने वाला था. टैंक धीरे-धीरे चाल में राजपथ पर गुजरा. इस दौरान लोगों में काफी उत्साह था.
राजपथ पर सेना के तीनों अंगों- थल सेना, नौसेना और वायु सेना ने मिलकर करतब दिखाया. इस दौरान सेना के जवनों के हैरतअंगेज करतब देखकर लोग अचंभित हुए.
स्कूली छात्रों की झांकी ने लोगों को काफी रोमांचित किया. स्कूली बच्चे चलती गाड़ी से सलामी ले रहे थे जो कि काफी सुंदर लग रहा था. राजपथ पर ऐसे दृश्य को देखने के लिए हर साल लोग गणतंत्र दिवस समारोह में आते हैं.
वायु सेना ने एक से बढ़कर एक लड़ाकू विमानों का करतब राजपथ के आसमान में दिखाया. आकाश में गुजरते इन लड़ाकू विमानों ने वहां मौजूद लोगों को खूब रोमांचित किया.
सेना के जवानों ने बाइक पर भी करतब दिखाए. सेना के जवनों के बाइक वाले करतब काफी हैरतअंगेज होते हैं. इसे देखकर एक बार में तो यकीन भी नहीं होता है.
राजपथ पर हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड और अनेक तरह की झांकियों का प्रदर्शन किया जाता है. यह दृश्य देखने में बेहद ही शानदार होता है और इसे देखने के लिए कई हिस्से से लोग आते हैं.
इस बार परेड कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल असित मिस्त्री की अगुवाई में राजपथ पर भव्य परेड का आगाज हुआ. सलामी मंच पर हेलिकॉप्टर से फूलों की बारिश भी की गई. इस दौरान का दृश्य बेहद शानदार लग रहा था.
राजपथ पर टैंक और सेना के जवानों का कदमताल करते हुए सलामी लेना का दृश्य अद्भत था. इस दौरान राष्ट्रपति ने सेना के शांति काल के सबसे बड़े सम्मान अशोक चक्र सम्मान से लांस नायक नजीर अहमद वानी को सम्मानित भी किया. उन्हें मरणोपरांत यह सम्मान दिया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -