एक्सप्लोरर

इजरायल: दुनिया का 100वां सबसे छोटा, एकमात्र यहूदी देश, जानें 25 कहानियां

1/30
11- इजरायल की वायुसेना दुनिया में चौथे नंबर की वायुसेना है. सिर्फ अमेरिका, रूस और चीन ही उससे आगे है. इजरायल के पास 1964 युद्ध में इस्तेमाल होने वाले विमान हैं.
11- इजरायल की वायुसेना दुनिया में चौथे नंबर की वायुसेना है. सिर्फ अमेरिका, रूस और चीन ही उससे आगे है. इजरायल के पास 1964 युद्ध में इस्तेमाल होने वाले विमान हैं.
2/30
12- दिल्ली के तीन मूर्ति भवन का कनेक्शन है इजरायल से. पहले विश्वयुद्ध के दौरान शहीद भारतीय घुड़सवार दस्ते के जवानों को श्रद्धांजलि देने और उनके योगदान को याद रखने के लिए तीन मूर्ति भवन बना था. उसी दस्ते के सम्मान में इजरायल में भारतीय कब्रिस्तान बना है जिसे देखने के लिए पीएम मोदी जाने वाले हैं. 1918 में हैफा को आजादी दिलाने में भारतीय घुड़सवार दस्ते यानी कैवलरी ब्रिगेड ने लड़ाई लड़ी थी. तुर्की के मशीन गनों का मुकाबला भारतीय घुड़सवारों ने घोड़े और भाले से किया था और जीत भी हासिल की थी. हैफा कब्रिस्तान में 49 देशों के साथ 8 भारतीय जवानों की कब्र है.
12- दिल्ली के तीन मूर्ति भवन का कनेक्शन है इजरायल से. पहले विश्वयुद्ध के दौरान शहीद भारतीय घुड़सवार दस्ते के जवानों को श्रद्धांजलि देने और उनके योगदान को याद रखने के लिए तीन मूर्ति भवन बना था. उसी दस्ते के सम्मान में इजरायल में भारतीय कब्रिस्तान बना है जिसे देखने के लिए पीएम मोदी जाने वाले हैं. 1918 में हैफा को आजादी दिलाने में भारतीय घुड़सवार दस्ते यानी कैवलरी ब्रिगेड ने लड़ाई लड़ी थी. तुर्की के मशीन गनों का मुकाबला भारतीय घुड़सवारों ने घोड़े और भाले से किया था और जीत भी हासिल की थी. हैफा कब्रिस्तान में 49 देशों के साथ 8 भारतीय जवानों की कब्र है.
3/30
13- इजरायल में पानी की किल्लत रहती है. 60 प्रतिशत जमीन रेतीली है. लेकिन इसके बाद भी इजरायल 93 प्रतिशत अनाज खुद पैदा करता है. इजरायल ड्रिप इरिगेशन यानी बूंद-बूंद पानी गिराकर सिंचाई का एक्सपर्ट है. इजरायल ने अशुद्ध पानी को शुद्ध करके खेती में इस्तेमाल करने की तकनीक ईजाद की है. शहरों का गंदा पानी इजरायल में कीमती है. उसे जमाकर उसे प्रोसेस्ड करके खेतों में डाला जाता है. 85 प्रतिशत प्यूरीफायड पानी खेती में लगता है. 10 प्रतिशत बाकी काम में. सिर्फ 5 प्रतिशत गंदा पानी समंदर में बहाया जाता है. भारत में तो 78 प्रतिशत साफ पानी खेती में ही लग जाता है. इजरायल में 250 कंपनियां पानी के कारोबार में हैं.
13- इजरायल में पानी की किल्लत रहती है. 60 प्रतिशत जमीन रेतीली है. लेकिन इसके बाद भी इजरायल 93 प्रतिशत अनाज खुद पैदा करता है. इजरायल ड्रिप इरिगेशन यानी बूंद-बूंद पानी गिराकर सिंचाई का एक्सपर्ट है. इजरायल ने अशुद्ध पानी को शुद्ध करके खेती में इस्तेमाल करने की तकनीक ईजाद की है. शहरों का गंदा पानी इजरायल में कीमती है. उसे जमाकर उसे प्रोसेस्ड करके खेतों में डाला जाता है. 85 प्रतिशत प्यूरीफायड पानी खेती में लगता है. 10 प्रतिशत बाकी काम में. सिर्फ 5 प्रतिशत गंदा पानी समंदर में बहाया जाता है. भारत में तो 78 प्रतिशत साफ पानी खेती में ही लग जाता है. इजरायल में 250 कंपनियां पानी के कारोबार में हैं.
4/30
10- ड्रोन तो कई देशों के पास है लेकिन ड्रोन का बाप इजरायल के पास ही है. नाम है टीपी हेरॉन ड्रोन. इजरायल का ड्रोन एक टन वजन उठाकर 45 हजार फुट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है. लगातार 30 घंटे तक उड़ान भर सकता है. पीएम मोदी के दौरे की कामयाबी ये भी होगी कि भारत को इजरायल से ऐसे 10 ड्रोन मिलेंगे.
10- ड्रोन तो कई देशों के पास है लेकिन ड्रोन का बाप इजरायल के पास ही है. नाम है टीपी हेरॉन ड्रोन. इजरायल का ड्रोन एक टन वजन उठाकर 45 हजार फुट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है. लगातार 30 घंटे तक उड़ान भर सकता है. पीएम मोदी के दौरे की कामयाबी ये भी होगी कि भारत को इजरायल से ऐसे 10 ड्रोन मिलेंगे.
5/30
22- इजरायल में कार मालिकों के लिए अनोखी इंश्योरेंस पॉलिसी है. ऐसी पॉलिसी जिसमें शनिवार का दिन कवर नहीं होता. अगर पॉलिसी में शनिवार कवरेज चाहिए तो ज्यादा पैसे लगेंगे. नहीं चाहिए तो पॉलिसी सस्ती पड़ेगी.
22- इजरायल में कार मालिकों के लिए अनोखी इंश्योरेंस पॉलिसी है. ऐसी पॉलिसी जिसमें शनिवार का दिन कवर नहीं होता. अगर पॉलिसी में शनिवार कवरेज चाहिए तो ज्यादा पैसे लगेंगे. नहीं चाहिए तो पॉलिसी सस्ती पड़ेगी.
6/30
18- इजरायल में सबसे ज्यादा संग्रहालयों का देश है. पीएम मोदी भी इजरायल का म्यूजियम देखने जाने वाले हैं. इजरायल में 250 से ज्यादा संग्रहालय हैं. हालांकि 13 संग्रहालयों को प्रमुख माना जाता है. 2013 में इजरायल में विश्व संग्रहालय दिवस मनाया गया था जिसमें 130 देशों के 32 हजार संग्रहालयों ने हिस्सा लिया था.
18- इजरायल में सबसे ज्यादा संग्रहालयों का देश है. पीएम मोदी भी इजरायल का म्यूजियम देखने जाने वाले हैं. इजरायल में 250 से ज्यादा संग्रहालय हैं. हालांकि 13 संग्रहालयों को प्रमुख माना जाता है. 2013 में इजरायल में विश्व संग्रहालय दिवस मनाया गया था जिसमें 130 देशों के 32 हजार संग्रहालयों ने हिस्सा लिया था.
7/30
17- पासपोर्ट को लेकर इजरायल में अलग अलग नियम हैं. पाकिस्तान के पासपोर्ट में लिखा होता है कि ये पासपोर्ट इजरायल को छोड़कर सभी देशों के लिए मान्य है. मतलब पाकिस्तान इजरायल नहीं जा सकते. इसकी लड़ाई 67 साल पुरानी है. 1948 में इजरायल के राष्ट्रपति बेन गुरियन ने यूएन सदस्यता के लिए पाकिस्तान का समर्थन मांगा था लेकिन जिन्ना ने कुछ नहीं किया. हालांकि तब भारत ने इजरायल की य़ूएन सदस्यता का विरोध किया था लेकिन इजरायल ने इसका बुरा नहीं माना.
17- पासपोर्ट को लेकर इजरायल में अलग अलग नियम हैं. पाकिस्तान के पासपोर्ट में लिखा होता है कि ये पासपोर्ट इजरायल को छोड़कर सभी देशों के लिए मान्य है. मतलब पाकिस्तान इजरायल नहीं जा सकते. इसकी लड़ाई 67 साल पुरानी है. 1948 में इजरायल के राष्ट्रपति बेन गुरियन ने यूएन सदस्यता के लिए पाकिस्तान का समर्थन मांगा था लेकिन जिन्ना ने कुछ नहीं किया. हालांकि तब भारत ने इजरायल की य़ूएन सदस्यता का विरोध किया था लेकिन इजरायल ने इसका बुरा नहीं माना.
8/30
19- इजरायल ने पिछले कम वजन वाली मॉड़ल के कैटवॉक करने पर रोक लगा दी थी. ऐसा नियम बनाने वाला पहला देश इजरायल ही बना. हालांकि इजरायल महिलाओं को लेकर उदार देश है. छोटे कपड़े पहनने पर कोई रोक टोक नहीं है.
19- इजरायल ने पिछले कम वजन वाली मॉड़ल के कैटवॉक करने पर रोक लगा दी थी. ऐसा नियम बनाने वाला पहला देश इजरायल ही बना. हालांकि इजरायल महिलाओं को लेकर उदार देश है. छोटे कपड़े पहनने पर कोई रोक टोक नहीं है.
9/30
7- अगर किसी ने इजराइल को दुश्मन बना लिया है तो मान लीजिए कि इजरायल बिना बदला लिए छोड़ेगा. इजरायल का मूल मंत्र है अगर किसी ने हमारे देश के एक नागरिक को भी मार दिया तो हम उस देश में घुसकर उसके एक हजार नागरिकों को मार डालेंगे. ऑपरेशन ब्लैक सेप्टेंबर के बाद इजरायल ने ये करके दिखाया.
7- अगर किसी ने इजराइल को दुश्मन बना लिया है तो मान लीजिए कि इजरायल बिना बदला लिए छोड़ेगा. इजरायल का मूल मंत्र है अगर किसी ने हमारे देश के एक नागरिक को भी मार दिया तो हम उस देश में घुसकर उसके एक हजार नागरिकों को मार डालेंगे. ऑपरेशन ब्लैक सेप्टेंबर के बाद इजरायल ने ये करके दिखाया.
10/30
1972 के म्यूनिख ओलंपिक में 11 इजरायली खिलाड़ियों को फिलिस्तीन के आतंकियों ने मार डाला था. इजरायल के खुफिया एजेंसी मोसाद ने रैथ ऑफ गॉड नाम का ऑपरेशन चलाकर 2 दिन में 2000 हजार लोगों को मारकर बदला ले लिया. लेकिन सिलसिला खत्म नहीं हुआ. हमले के मास्टरमाइंड को अलग अलग देशों में चुन चुनकर खोज खोजकर मारने का इंतकाम 1972 से लेकर 1988 तक चला. इजरायल ने 35 फिलिस्तीनियों को मारकर 11 खिलाड़ियों की मौत का बदला लिया.
1972 के म्यूनिख ओलंपिक में 11 इजरायली खिलाड़ियों को फिलिस्तीन के आतंकियों ने मार डाला था. इजरायल के खुफिया एजेंसी मोसाद ने रैथ ऑफ गॉड नाम का ऑपरेशन चलाकर 2 दिन में 2000 हजार लोगों को मारकर बदला ले लिया. लेकिन सिलसिला खत्म नहीं हुआ. हमले के मास्टरमाइंड को अलग अलग देशों में चुन चुनकर खोज खोजकर मारने का इंतकाम 1972 से लेकर 1988 तक चला. इजरायल ने 35 फिलिस्तीनियों को मारकर 11 खिलाड़ियों की मौत का बदला लिया.
11/30
24- दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित नोबल पुरस्कार इजरायल के हिस्से में आए हैं. सिर्फ 67 साल के इतिहास में इजरायल ने एक दो नहीं बल्कि पूरे 12 नोबल पुरस्कार जीते हैं. 6 नोबल पुरस्कार रसायन विज्ञान के लिए, 2 अर्थशास्त्र के लिए, 3 शांति के लिए और एक साहित्य के लिए मिला है.
24- दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित नोबल पुरस्कार इजरायल के हिस्से में आए हैं. सिर्फ 67 साल के इतिहास में इजरायल ने एक दो नहीं बल्कि पूरे 12 नोबल पुरस्कार जीते हैं. 6 नोबल पुरस्कार रसायन विज्ञान के लिए, 2 अर्थशास्त्र के लिए, 3 शांति के लिए और एक साहित्य के लिए मिला है.
12/30
15 साल की उम्र से इजरायल में बच्चों की आर्मी ट्रेनिंग शुरू हो जाती है. हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद अनिवार्य रूप से मिलिट्री सर्विस जॉइन करनी पड़ती है. लड़कों को 3 साल और लड़कियों को 2 साल सेना में काम करना जरूरी होता है. कहा जाता है कि इजरायल के घर घर में घातक हथियार होते हैं. परिवार के हर सदस्य को हथियार चलाना आता है. महिलाएं कैसा भी पहनावा पहने लेकिन हथियार साथ लेकर चलती हैं.
15 साल की उम्र से इजरायल में बच्चों की आर्मी ट्रेनिंग शुरू हो जाती है. हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद अनिवार्य रूप से मिलिट्री सर्विस जॉइन करनी पड़ती है. लड़कों को 3 साल और लड़कियों को 2 साल सेना में काम करना जरूरी होता है. कहा जाता है कि इजरायल के घर घर में घातक हथियार होते हैं. परिवार के हर सदस्य को हथियार चलाना आता है. महिलाएं कैसा भी पहनावा पहने लेकिन हथियार साथ लेकर चलती हैं.
13/30
फिलिस्तीन पर ब्रिटेन शासन के दौरान अंग्रेजों ने फूट करो राज करो नीति के तहत यहूदियों के लिए अलग देश की मांग का समर्थन किया. 1948 में फिलिस्तीन के बंटवारे के साथ इजरायल का जन्म हुआ लेकिन इजरायल और फिलिस्तीन का विवाद आज तक खत्म नहीं हुआ है.
फिलिस्तीन पर ब्रिटेन शासन के दौरान अंग्रेजों ने फूट करो राज करो नीति के तहत यहूदियों के लिए अलग देश की मांग का समर्थन किया. 1948 में फिलिस्तीन के बंटवारे के साथ इजरायल का जन्म हुआ लेकिन इजरायल और फिलिस्तीन का विवाद आज तक खत्म नहीं हुआ है.
14/30
20- इजरायल अनोखे कानूनों के लिए भी जाना जाता है. बिना लाइसेंस साइकिल नहीं चला सकते. सार्वजनिक जगहों पर पशुओं को नहीं खिला सकते. अगर बिना इजाजत 5 साल तक रेडियो स्टेशन चला लिया तो उसे सरकार लीगल बना देगी. रॉट विलर प्रजाति का कुत्ता पाल नहीं सकते. इजरायल की जमीन पर सूअर का दिखना भी मना है. अगर दिख गया तो समझिए मारा जाएगा.
20- इजरायल अनोखे कानूनों के लिए भी जाना जाता है. बिना लाइसेंस साइकिल नहीं चला सकते. सार्वजनिक जगहों पर पशुओं को नहीं खिला सकते. अगर बिना इजाजत 5 साल तक रेडियो स्टेशन चला लिया तो उसे सरकार लीगल बना देगी. रॉट विलर प्रजाति का कुत्ता पाल नहीं सकते. इजरायल की जमीन पर सूअर का दिखना भी मना है. अगर दिख गया तो समझिए मारा जाएगा.
15/30
8- मोसाद को इजरायल की किलिंग मशीन कहा जाता है. म्यूनिख में इजरायली खिलाड़ियों के नरसंहार के बदला लेने के लिए तत्कालीन इजरायली प्रेसिडेंट गोल्डा मेयर ने मोसाद नाम की खुफिया एजेंसी बनाई थी. मोसाद के लिए काम करने वाले एजेंट को पहले ही बता दिया जाता है कि अगर वो पकड़े गए तो इजरायल उन्हें न तो पहचानेगा, न अपनाएगा. कॉन्ट्रैक्ट होता है कि उन्हें बरसों तक परिवार से दूर रहना होगा. मिशन के बारे में परिवार को भी नहीं बताना होगा. हालांकि एजेंट के मारे जाने के बाद इजरायल एजेंट के सम्मान में कोई कमी नहीं करता. तेल अबीब में मोसाद का एक मेमोरियल है. जिसमें हर उस एजेंट का नाम है जो किसी ऑपरेशन में मारा गया.
8- मोसाद को इजरायल की किलिंग मशीन कहा जाता है. म्यूनिख में इजरायली खिलाड़ियों के नरसंहार के बदला लेने के लिए तत्कालीन इजरायली प्रेसिडेंट गोल्डा मेयर ने मोसाद नाम की खुफिया एजेंसी बनाई थी. मोसाद के लिए काम करने वाले एजेंट को पहले ही बता दिया जाता है कि अगर वो पकड़े गए तो इजरायल उन्हें न तो पहचानेगा, न अपनाएगा. कॉन्ट्रैक्ट होता है कि उन्हें बरसों तक परिवार से दूर रहना होगा. मिशन के बारे में परिवार को भी नहीं बताना होगा. हालांकि एजेंट के मारे जाने के बाद इजरायल एजेंट के सम्मान में कोई कमी नहीं करता. तेल अबीब में मोसाद का एक मेमोरियल है. जिसमें हर उस एजेंट का नाम है जो किसी ऑपरेशन में मारा गया.
16/30
14- इजरायल का किसान एक दो एकड़ में खेती नहीं करता बल्कि हजारों एकड़ में एक साथ कई किसान मिलकर खेती करते हैं.
14- इजरायल का किसान एक दो एकड़ में खेती नहीं करता बल्कि हजारों एकड़ में एक साथ कई किसान मिलकर खेती करते हैं.
17/30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस देश इजरायल में गए हैं, उसकी अपनी कहानी बेहद रोचक हैं. ताकत में उसका कोई सानी तो अजीब गरीब कायदे कानून की भी कमी नहीं. देश कहने को तो छोटा है लेकिन है बड़ा गजब का. पीएम मोदी के इजरायल दौरे के बहाने जानिए इजरायल को हमारी इस पेशकश में...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस देश इजरायल में गए हैं, उसकी अपनी कहानी बेहद रोचक हैं. ताकत में उसका कोई सानी तो अजीब गरीब कायदे कानून की भी कमी नहीं. देश कहने को तो छोटा है लेकिन है बड़ा गजब का. पीएम मोदी के इजरायल दौरे के बहाने जानिए इजरायल को हमारी इस पेशकश में...
18/30
21- छुट्टी के दिन इजरायल में किसी की नाक नहीं पक़ड़ सकते. नाक साफ करने की भी मनाही है. ऐसा नियम तो सुरक्षा के नाम पर बना है ताकि नाक के बाल न टूटे लेकिन ये नियम सिर्फ शनिवार-रविवार के लिए ही क्यों है.
21- छुट्टी के दिन इजरायल में किसी की नाक नहीं पक़ड़ सकते. नाक साफ करने की भी मनाही है. ऐसा नियम तो सुरक्षा के नाम पर बना है ताकि नाक के बाल न टूटे लेकिन ये नियम सिर्फ शनिवार-रविवार के लिए ही क्यों है.
19/30
16- तकनीक और आइडिया इजरायलियों के खून में हैं. स्टार्ट अप की सबसे बड़ी फैक्ट्री है इजरायल. 3 हजार कंपनियां बतौर स्टार्ट अप इजरायल में शुरू हुई. कंपनियों के कारण एक और रिकॉर्ड इजरायल के नाम है. अमेरिका के शेयर बाजार नैस्डैक में कुल 80 कंपनियां लिस्टेड हैं. भारत, जापान, जर्मनी, फ्रांस, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर की कंपनियां मिलकर इजरायल की बराबरी कर पाती हैं. रिसर्च एंड डेवलपमेंट में भी इजरायल दुनिया की सबसे बड़ा हब है.
16- तकनीक और आइडिया इजरायलियों के खून में हैं. स्टार्ट अप की सबसे बड़ी फैक्ट्री है इजरायल. 3 हजार कंपनियां बतौर स्टार्ट अप इजरायल में शुरू हुई. कंपनियों के कारण एक और रिकॉर्ड इजरायल के नाम है. अमेरिका के शेयर बाजार नैस्डैक में कुल 80 कंपनियां लिस्टेड हैं. भारत, जापान, जर्मनी, फ्रांस, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर की कंपनियां मिलकर इजरायल की बराबरी कर पाती हैं. रिसर्च एंड डेवलपमेंट में भी इजरायल दुनिया की सबसे बड़ा हब है.
20/30
9- आप जिस मशीन को टीवी स्क्रीन पर देख रहे हैं वो इजरायल की सबसे बड़ी सुरक्षा है. इजरायल में जवान बॉर्डर की निगरानी नहीं करते हैं बल्कि ये जिम्मा मिला हुआ है रोबोट को. मिस्त्र से सटी सीमा पर इजरायल ने रोबोट गार्ड तैनात किए हुए हैं. रोबोट गार्ड में दो कैमरे लगे हुए हैं. एक ऊपर और दूसरा नीचे. दोनों कैमरे कंट्रोल रूम से जुड़े हुए हैं. जहां लाइव स्क्रीन पर सीधी तस्वीर देखी जा सकती है. रोबोट 15 मीटर के दायरे में किसी जीवित प्राणी के आने पर ऑटोमैटिक कंट्रोल रूम को वार्निंग देता है. रोबोट जितना दिन में देख सकता है उतना ही रात में भी.
9- आप जिस मशीन को टीवी स्क्रीन पर देख रहे हैं वो इजरायल की सबसे बड़ी सुरक्षा है. इजरायल में जवान बॉर्डर की निगरानी नहीं करते हैं बल्कि ये जिम्मा मिला हुआ है रोबोट को. मिस्त्र से सटी सीमा पर इजरायल ने रोबोट गार्ड तैनात किए हुए हैं. रोबोट गार्ड में दो कैमरे लगे हुए हैं. एक ऊपर और दूसरा नीचे. दोनों कैमरे कंट्रोल रूम से जुड़े हुए हैं. जहां लाइव स्क्रीन पर सीधी तस्वीर देखी जा सकती है. रोबोट 15 मीटर के दायरे में किसी जीवित प्राणी के आने पर ऑटोमैटिक कंट्रोल रूम को वार्निंग देता है. रोबोट जितना दिन में देख सकता है उतना ही रात में भी.
21/30
6- दुनिया में इजरायल को शक्तिशाली सैन्य देश के तौर पर माना जाता है. इजरायल में महिलाओं के लिए सेना में काम करना अनिवार्य है. 85 लाख आबादी वाले देश में करीब 30 लाख सैनिक हैं. जितने मर्द सेना में काम करते हैं उतनी ही महिलाएं भी. 30 लाख की सेना में करीब 15-15 लाख मर्द और महिला सैनिक हैं.
6- दुनिया में इजरायल को शक्तिशाली सैन्य देश के तौर पर माना जाता है. इजरायल में महिलाओं के लिए सेना में काम करना अनिवार्य है. 85 लाख आबादी वाले देश में करीब 30 लाख सैनिक हैं. जितने मर्द सेना में काम करते हैं उतनी ही महिलाएं भी. 30 लाख की सेना में करीब 15-15 लाख मर्द और महिला सैनिक हैं.
22/30
3- इजरायल यहूदी देश है. दुनिया में यही एक ऐसा देश है जहां बच्चे के जन्म लेते ही इजरायल की नागरिकता मिल जाती है. भले बच्चे का जन्म किसी भी देश में क्यों न हुआ हो. दूसरी छूट ये है कि यहूदी चाहे जिस भी देश में हों वो जब चाहें इजरायल में आकर बस सकते हैं.
3- इजरायल यहूदी देश है. दुनिया में यही एक ऐसा देश है जहां बच्चे के जन्म लेते ही इजरायल की नागरिकता मिल जाती है. भले बच्चे का जन्म किसी भी देश में क्यों न हुआ हो. दूसरी छूट ये है कि यहूदी चाहे जिस भी देश में हों वो जब चाहें इजरायल में आकर बस सकते हैं.
23/30
5- इजरायल की भाषा हिब्रू है जो बाइबल की भाषा मानी जाती है. कहा जाता है कि हिब्रू ही अकेली भाषा है जिसका पुनर्जन्म हुआ है. हिब्रू और अरबी इजरायल की सरकारी भाषा है। हिब्रू को ऊर्दू की तरह दाहिए से बाएं लिखा जाता है. इजरायल की बोली में मराठी का भी अंश माना जाता है.
5- इजरायल की भाषा हिब्रू है जो बाइबल की भाषा मानी जाती है. कहा जाता है कि हिब्रू ही अकेली भाषा है जिसका पुनर्जन्म हुआ है. हिब्रू और अरबी इजरायल की सरकारी भाषा है। हिब्रू को ऊर्दू की तरह दाहिए से बाएं लिखा जाता है. इजरायल की बोली में मराठी का भी अंश माना जाता है.
24/30
4- इजरायल है तो दुनिया का लोकतांत्रिक देश लेकिन वहां ब्रिटेन औऱ न्यूजीलैंड की तरह लिखित संविधान नहीं हैं. परम्परा, सुविधा के हिसाब से नियम बनते और बदलते हैं.
4- इजरायल है तो दुनिया का लोकतांत्रिक देश लेकिन वहां ब्रिटेन औऱ न्यूजीलैंड की तरह लिखित संविधान नहीं हैं. परम्परा, सुविधा के हिसाब से नियम बनते और बदलते हैं.
25/30
1- इजरायल दुनिया का एकमात्र यहूदी देश है जिसकी कुल आबादी है 85 लाख. यानी भारत के बेंगलूरु में जितने लोग रहते हैं उतने पूरे इजरायल में. फिलिस्तीन से टूटकर ही इजरायल बना था. 19वीं सदी तक फिलिस्तीन में 87% मुस्लिम, 10% इसाई और 3% यहूदी लोग थे. 1900 में यहूदियों ने अलग राज्य की मांग छेड़ी थी.
1- इजरायल दुनिया का एकमात्र यहूदी देश है जिसकी कुल आबादी है 85 लाख. यानी भारत के बेंगलूरु में जितने लोग रहते हैं उतने पूरे इजरायल में. फिलिस्तीन से टूटकर ही इजरायल बना था. 19वीं सदी तक फिलिस्तीन में 87% मुस्लिम, 10% इसाई और 3% यहूदी लोग थे. 1900 में यहूदियों ने अलग राज्य की मांग छेड़ी थी.
26/30
15- इजरायल में ऐसा एक समंदर है जिसे डेड सी कहा जाता है. इसे पृथ्वी पर दुनिया का सबसे निचली सतह पर बना हुआ समंदर माना जाता है. नमक की बहुत ज्यादा मात्रा होने के कारण इसमें न तो मछली होती है, न ही कोई जलीय जीव. कहा जाता है कि इजरायल के इस समंदर में कोई इंसान कभी डूब नहीं सकता. वो हमेशा समंदर की सतह पर रहेगा. इसमें कोई रेत भी नहीं है. चिकनी काली मिट्टी होती है.
15- इजरायल में ऐसा एक समंदर है जिसे डेड सी कहा जाता है. इसे पृथ्वी पर दुनिया का सबसे निचली सतह पर बना हुआ समंदर माना जाता है. नमक की बहुत ज्यादा मात्रा होने के कारण इसमें न तो मछली होती है, न ही कोई जलीय जीव. कहा जाता है कि इजरायल के इस समंदर में कोई इंसान कभी डूब नहीं सकता. वो हमेशा समंदर की सतह पर रहेगा. इसमें कोई रेत भी नहीं है. चिकनी काली मिट्टी होती है.
27/30
2- इजरायल दुनिया का सौवां सबसे छोटा देश है. अमेरिका के कैलिफोर्निया में इजरायल जैसे 19 देश एक साथ समा सकते हैं.
2- इजरायल दुनिया का सौवां सबसे छोटा देश है. अमेरिका के कैलिफोर्निया में इजरायल जैसे 19 देश एक साथ समा सकते हैं.
28/30
23- पूरे इजरायल मतलब एक देश में किताबों की सिर्फ 40 दुकानें हैं. पूरे देश में अगर कहीं भी कोई किताब छपेगी तो उसकी एक कॉपी नेशनल यूनिवर्सिटी और नेशनल लाइब्रेरी में भेजना जरूरी है. ऐसा नहीं करने पर सजा मिलती है.
23- पूरे इजरायल मतलब एक देश में किताबों की सिर्फ 40 दुकानें हैं. पूरे देश में अगर कहीं भी कोई किताब छपेगी तो उसकी एक कॉपी नेशनल यूनिवर्सिटी और नेशनल लाइब्रेरी में भेजना जरूरी है. ऐसा नहीं करने पर सजा मिलती है.
29/30
इसे ऐसे समझिए कि अगर किसी यहूदी बच्चे ने भारत में जन्म लिया हो तो जन्म लेते ही वो इजरायल का भी नागरिक मान जाता है. इजरायल में इस समय करीब 74 प्रतिशत आबादी यहूदियों की है. गैर यहूदियों में ज्यादातर अरब मूल के लोग हैं. भारत में यहूदी आबादी करीब 6 हजार है. ज्यादातर यहूदी महाराष्ट्र, बंगाल, उत्तर पूर्व के राज्यों में होते हैं.
इसे ऐसे समझिए कि अगर किसी यहूदी बच्चे ने भारत में जन्म लिया हो तो जन्म लेते ही वो इजरायल का भी नागरिक मान जाता है. इजरायल में इस समय करीब 74 प्रतिशत आबादी यहूदियों की है. गैर यहूदियों में ज्यादातर अरब मूल के लोग हैं. भारत में यहूदी आबादी करीब 6 हजार है. ज्यादातर यहूदी महाराष्ट्र, बंगाल, उत्तर पूर्व के राज्यों में होते हैं.
30/30
25- दुनिया के महान वैज्ञानिक अलबर्ट आइंस्टीन को इजरायल को राष्ट्रपति बनने का मौका मिला था. आइंस्टीन यहूदी थे इसलिए अमेरिका ने 1952 में उन्हें इजरायल का राष्ट्रपति बनने का ऑफर दिया था लेकिन आइंस्टीन ने मना कर दिया था. आइंस्टीन का कहना है कि वो नेता नहीं हैं और राजनीति के लिए नहीं बने हैं.
25- दुनिया के महान वैज्ञानिक अलबर्ट आइंस्टीन को इजरायल को राष्ट्रपति बनने का मौका मिला था. आइंस्टीन यहूदी थे इसलिए अमेरिका ने 1952 में उन्हें इजरायल का राष्ट्रपति बनने का ऑफर दिया था लेकिन आइंस्टीन ने मना कर दिया था. आइंस्टीन का कहना है कि वो नेता नहीं हैं और राजनीति के लिए नहीं बने हैं.
और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

'अत्याचार बंद हो, चिन्मय दास को रिहा किया जाए', बांग्लादेश में हिंदुओं के मुद्दे पर RSS का बड़ा बयान
'अत्याचार बंद हो, चिन्मय दास को रिहा किया जाए', बांग्लादेश में हिंदुओं के मुद्दे पर RSS का बड़ा बयान
मुस्लिम की सिफारिश नहीं करने वाले Video पर BJP विधायक ने दी सफाई, कहा- 'मना नहीं किया'
मुस्लिम की सिफारिश नहीं करने वाले Video पर BJP विधायक ने दी सफाई, कहा- 'मना नहीं किया'
'बहुत सारे पैसों की जरूरत होती है...' जब सैफ अली खान ने कहा था तलाक लेते रहना नहीं कर सकता अफोर्ड
जब सैफ अली खान ने कहा था तलाक लेते रहना नहीं कर सकता अफोर्ड
IPL 2025 में इन 3 टीमों का बल्लेबाजी विभाग है सबसे मजबूत, किसी भी बॉलिंग अटैक की उड़ा सकते हैं धज्जियां
IPL 2025 में इन 3 टीमों का बल्लेबाजी विभाग है सबसे मजबूत, किसी भी बॉलिंग अटैक की उड़ा सकते हैं धज्जियां
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Breaking News : Delhi में कानून व्यवस्था को लेकर AAP सांसद Sanjay Singh का बड़ा हमलाSambhal Masjid Violence  संभल जा रहे सपा नेताओं पर पुलिस ने रोका रास्ता  | ABP NEWSICC Champions Trophy 2025 News : चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर Pakistan में दो फाड़ | PCB | IND vs PAKMaharashtra New CM News :  गांव पहुंचते ही Shinde का बड़ा दांव, फडणवीस-अजित हैरान!

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
'अत्याचार बंद हो, चिन्मय दास को रिहा किया जाए', बांग्लादेश में हिंदुओं के मुद्दे पर RSS का बड़ा बयान
'अत्याचार बंद हो, चिन्मय दास को रिहा किया जाए', बांग्लादेश में हिंदुओं के मुद्दे पर RSS का बड़ा बयान
मुस्लिम की सिफारिश नहीं करने वाले Video पर BJP विधायक ने दी सफाई, कहा- 'मना नहीं किया'
मुस्लिम की सिफारिश नहीं करने वाले Video पर BJP विधायक ने दी सफाई, कहा- 'मना नहीं किया'
'बहुत सारे पैसों की जरूरत होती है...' जब सैफ अली खान ने कहा था तलाक लेते रहना नहीं कर सकता अफोर्ड
जब सैफ अली खान ने कहा था तलाक लेते रहना नहीं कर सकता अफोर्ड
IPL 2025 में इन 3 टीमों का बल्लेबाजी विभाग है सबसे मजबूत, किसी भी बॉलिंग अटैक की उड़ा सकते हैं धज्जियां
IPL 2025 में इन 3 टीमों का बल्लेबाजी विभाग है सबसे मजबूत, किसी भी बॉलिंग अटैक की उड़ा सकते हैं धज्जियां
Hemp Cultivation: कैसे होती है भांग की खेती​? क्या है नियम
Hemp Cultivation: कैसे होती है भांग की खेती​? क्या है नियम
'कहीं कोई गड़बड़ी नहीं', महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कांग्रेस की आपत्तियों पर चुनाव आयोग का जवाब
'कहीं कोई गड़बड़ी नहीं', महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कांग्रेस की आपत्तियों पर चुनाव आयोग का जवाब
'कांग्रेस को मिलेंगे 3 ही पद, RJD को नहीं मिलेगा कोई मंत्रालय', झारखंड में BJP नेता का बड़ा दावा
'कांग्रेस को मिलेंगे 3 ही पद, RJD को नहीं मिलेगा कोई मंत्रालय', झारखंड में BJP नेता का बड़ा दावा
यूपी-महाराष्ट्र समेत इन बोर्डों ने जारी की डेटशीट, देखें परीक्षा का पूरा शेड्यूल
यूपी-महाराष्ट्र समेत इन बोर्डों ने जारी की डेटशीट, देखें परीक्षा का पूरा शेड्यूल
Embed widget