ईशा और आनंद की इंगेजमेंट के बाद सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचा अंबानी परिवार, देखें तस्वीरें
आनंद पीरामल की उम्र 32 साल है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइन दोनों की शादी भारत में ही होगी.
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन के बाद पूरे परिवार ने साथ में पैपराजी को पोज दिया.
(Photo: Manav Mangalani)
पीरामल स्वास्थ्य आज एक दिन में 40 हजार से ज्यादा मरीज़ों का इलाज कर रही है. बता दें कि आनंद इस वक्त पीरामल ग्रुप के एक्जक्यूटिव डायरेक्टर भी हैं. यही नहीं आनंद ‘इंडियन मर्चेंट चैंबर’ की युवा विंग के सबसे कम उम्र के प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं.
हिंदुस्तान के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की इकलौती बेटी ईशा अंबानी ने अपने दोस्त आनंद पीरामल से शादी रचाने का ऐलान कर दिया है. कल ईशा और आनंद की सगाई भी हो गई. सगाई के बाद अंबानी और पीरामल परिवार सिद्धिविनायक मंदिर आशीर्वाद लेने पहुंचा.
ईशा और आनंद दोनों एक दूसरे को लंबे समय से जानते हैं. दोनों परिवारों का रिश्ता भी करीब 40 साल पुराना है.
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
दोनों परिवारों के बीच 4 दशकों की ये दोस्ती अब रिश्तेदारी में बदलने जा रही है.
आगे देखिए और भी तस्वीरें
वहीं आनंद पीरामल भारत की मशहूर रियल एस्टेट कंपनियों में से एक पीरामल रियल्टी के संस्थापक हैं. इससे पहले उन्होंने ग्रामीण स्वास्थ्य के क्षेत्र में पहल करते हुए ‘पीरामल स्वास्थ्य’ की शुरुआत की थी.
ईशा ने येल यूनिवर्सिटी से साइकॉलोजी और साउथ एशियन स्टडीज में ग्रेजुएश किया है.
बता दें कि ईशा 26 साल की हैं. वो फिलहाल रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल की बोर्ड मेंबर हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -