By Election Results LIVE: जींद में बीजेपी की बड़ी जीत, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला तीसरे स्थान पर
LIVE
![By Election Results LIVE: जींद में बीजेपी की बड़ी जीत, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला तीसरे स्थान पर By Election Results LIVE: जींद में बीजेपी की बड़ी जीत, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला तीसरे स्थान पर](https://cdn.abplive.com/LiveBlogImage/2019/01/950e47e4473dec8e0a15110c2d4d6ef7.jpg)
Background
By election Result Live: राजस्थान के अलवर और हरियाणा के जींद विधानसभा उप-चुनाव के परिणाम आज आएंगे. दोनों ही सीटों के पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. आगामी लोकसभा चुनाव के ख्याल से जींद का चुनाव काफी अहम माना जा रहा है. कांग्रेस, बीजेपी और जजपा (इंडियन नेशनल लोकदल से अलग बनी पार्टी) ने इस सीट पर मजबूत उम्मीदवार उतारे हैं. ऐसे में मुकाबला त्रिकोणीय होने की उम्मीद की जा रही है.
Jind By-Election
जींद उपचुनाव में कुल 21 उम्मीदवार मैदान में हैं. 28 जनवरी को यहां वोटिंग हुई और कुल 75.77 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. कांग्रेस ने अपने मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को उम्मीदवार बनाया है. इनेलो के विधायक हरि चंद मिड्ढा की मृत्यु के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी. उनके पुत्र कृष्ण मिड्ढा हाल ही में बीजेपी में शामिल हो गए और वह बीजेपी के टिकट पर उम्मीदवार बने.
इनेलो ने उमेद सिंह रेढू को अपना उम्मीदवार बनाया. जजपा ने सांसद दुष्यंत चौटाला के भाई दिग्विजय चौटाला को अपना उम्मीदवार बनाया. जजपा का गठन इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) से टूट कर अलग हुए एक धड़े से हुआ है.
Ramgarh by election
सात दिसम्बर को राजस्थान विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पूर्व रामगढ़ विधानसभा सीट से बीएसपी प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह का निधन हो जाने के कारण वहां चुनाव स्थगित कर दिया गया था. जिसके बाद 28 जनवरी को वोट डाले गए. यहां 78.9 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यहां दो महिलाओं सहित 20 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है.
बहुजन समाजवादी पार्टी ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री नटवर सिंह के पुत्र जगत सिंह को चुनाव मैदान में उतारा, जबकि सत्ताधारी कांग्रेस ने अलवर की पूर्व जिला प्रमुख साफिया जुबेर खान को और बीजेपी ने पूर्व प्रधान सुखवंत सिंह को चुनाव मैदान में उतारा.
उप-चुनाव परिणाम: रामगढ़ जीतने के साथ बहुमत में आई गहलोत सरकार
![](http://images.abplive.in/fbimg.php?url=https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/31132543/Sachin-Pilot.jpg&dimension=600:315&action=resize&convertTo=jpeg)
Ramgarh Election Result: रामगढ़ सीट पर कांग्रेस की जीत के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव में पार्टी को प्रोत्साहित करेगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)