By Election Results LIVE: जींद में बीजेपी की बड़ी जीत, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला तीसरे स्थान पर

By election Result Live: राजस्थान की रामगढ़ विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में कांग्रेस ने गुरुवार को जीत दर्ज कर ली है और इसी के साथ 200 सदस्यीय विधानसभा में अब उसके विधायकों की संख्या 100 हो गई है. कांग्रेस उम्मीदवार सफिया खान ने 12,228 के अंतर से जीत हासिल की है. उन्हें कुल 83,311 वोट मिले जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी सुखवंत सिंह को 71,083 वोट मिले हैं.

ABP News Bureau Last Updated: 31 Jan 2019 03:07 PM
जींद उपचुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है. बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण मिड्ढा ने 14688 वोटों से जीत दर्ज की है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला तीसरे स्थान पर रहे.
जींद उप-चुनाव में आठ राउंड के बाद कांग्रेस को 13733, जेजेपी को 22870 और बीजेपी को 32180 वोट मिले. काउंटिंग सेंटर पर तनाव है. जेजेपी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया है.
जींद में काउंटिंग सेंटर के बाहर जेजेपी के कार्यकर्ताओं की नारेबाजी की और जमकर हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल मौजूद है. प्रशासन ने काउंटिंग सेंटर की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ को बुलाया है.
जींद उप-चुनाव में कांग्रेस के लिए बुरी ख़बर. कांग्रेस के बड़े नेता सुरजेवाला बुरी तरह पिछड़ रहे हैं और तीसरे नम्बर पर हैं। 6 राउंड की गिनती के बाद पहले नम्बर पर बीजेपी के कृष्ण मिड्ढा चल रहे हैं. जबकि जेजेपी दूसरे नम्बर पर है. जींद सीट इनेलो के हरिचंद मिड्ढा के निधन के बाद खाली हुई थी लेकिन हरिचंद के बेटे कृष्ण मिड्ढा को बीजेपी ने मैदान में उतारा है. कुल 13 राउंड की गिनती होनी है. फिलहाल EVM के सीरियल नम्बर को लेकर काउंटिंग सेंटर के भीतर हंगामा चल रहा है.
जींद में बीजेपी लगातार बढ़त बनाए हुए है. बीजेपी के प्रत्याशी कृष्ण लाल मिड्ढा करीब 10 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. दूसरे स्थान पर जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह चौटाला हैं. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला तीसरे स्थान पर चल रहे हैं.
अलवर की रामगढ़ सीट से जीत के बाद शाफिया जुबैर खान ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि इस जीत का श्रेय जनता को जाता है. उन्होंने जाति-धर्म से उठकर वोट किया है. जीत का श्रेय अशोक गहलोत और सचिन पायलट को जाता है. उन्होंने जो वायदे किये उसे पूरा किया. रामगढ़ 10 सालों तक गलत बातों से चर्चा में रहा. इसपर कलंक लगा था. इस बार जनता ने विकास के आधार पर वोट किया है.
हरियाणा के जींद सीट पर बीजेपी कुछ वोटों से आगे चल रही है. यहां शुरुआती रुझान में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के दिग्विजय सिंह चौटाला आगे चल रहे थे. लेकिन चौथे राउंड के बाद बीजेपी आगे निकल गई. पार्टी करीब दो हज़ार वोटों से आगे चल रही है. यहां कांग्रेस को अब तक 7614, जेजेपी को 13443 और बीजेपी को 15481 वोट मिले हैं.
रामगढ़ विधानसभा वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. कांग्रेस की साफिया जुबैर खान चुनाव जीती. हालांकि औपचारिक घोषणा बाकी है. साफिया ने 12 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है.
हरियाणा के जींद विधानसभा सीट से जेजेपी के दिग्विजय चौटाला बढ़त बनाए हुए हैं. तीसरा राउंड- कांग्रेस को 5813, जेजेपी को 11226, बीजेपी को 9350 और एलएसपी को 2649 वोट मिले.
कांग्रेस रामगढ़ विधानसभा चुनाव में जीत की ओर अग्रसर है. 15 राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस की उम्मीदवार साफिया खान 15610 वोट से आगे चल रही हैं. अब तक कांग्रेस को 66015 और बीजेपी को 50405 वोट मिले हैं.
रामगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी ने नौवें राउंड में भी बढ़त बनाई. 11 हज़ार वोट से आगे. वहीं जींद में अभी तक JJP के दिग्विजय चौटाला सबसे आगे हैं. कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला अब भी तीसरे नम्बर पर. दूसरा राउंड के बाद- कांग्रेस- 3923, जेजेपी-7892, बीजेपी-6554, इनेलो- 1365.
रामगढ़ में कांग्रेस ने 12936 वोटों से बढ़त बनाई. कांग्रेस ने सफिया जुबैर खान को उम्मीदवार बनाया है. उनका मुकाबला बीजेपी के सुखवंत सिंह और बीएसपी के जगत सिंह से है.
हरियाणा के जींद उप-चुनाव में पहला रुझान आ चुका है. पहले राउंड में जेजेपी आगे 3639 वोटों के साथ आगे है. बीजेपी 2835 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर है. जबकि कांग्रेस 2169 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर है. वहीं इनेलो 992 वोटों के साथ चौथे स्थान पर है. इनेलो ने उमेद सिंह रेढू को अपना उम्मीदवार बनाया है. जजपा (जेजेपी) ने सांसद दुष्यंत चौटाला के भाई दिग्विजय चौटाला को अपना उम्मीदवार बनाया. जजपा का गठन इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) से टूट कर अलग हुए एक धड़े से हुआ है. कांग्रेस ने अपने मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को उम्मीदवार बनाया है.
रामगढ़ से कांग्रेस की प्रत्याशी साफिया खान पांचवें राउंड में भी आगे निकली. वह करीब चार हजार वोटों से आगे चल रही हैं. दूसरे स्थान पर बीजेपी है जबकि तीसरे स्थान पर बीएसपी चल रही है.
रामगढ़ से कांग्रेस की प्रत्याशी साफिया खान पांचवे राउंड में और अधिक आगे निकलीं. वह करीब चार हजार वोटों से आगे चल रही हैं.
राजस्थान के रामगढ़ सीट पर कांग्रेस की उम्मीदवार का दबदबा जारी. चौथे राउंड में 2679 मतों से आगे.
अलवर के रामगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस की साफ़िया खान पहले राउंड में 4600 वोटों से आगे चल रही हैं. उनका मुकाबला बहुजन समाजवादी पार्टी (बीएसपी) के जगत सिंह और बीजेपी के सुखवंत सिंह से है.
हरियाणा के जींद और राजस्थान के रामगढ़ सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. दोनों ही सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है. यहां 28 जनवरी को वोट डाले गये थे.

बैकग्राउंड

By election Result Live: राजस्थान के अलवर और हरियाणा के जींद विधानसभा उप-चुनाव के परिणाम आज आएंगे. दोनों ही सीटों के पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. आगामी लोकसभा चुनाव के ख्याल से जींद का चुनाव काफी अहम माना जा रहा है. कांग्रेस, बीजेपी और जजपा (इंडियन नेशनल लोकदल से अलग बनी पार्टी) ने इस सीट पर मजबूत उम्मीदवार उतारे हैं. ऐसे में मुकाबला त्रिकोणीय होने की उम्मीद की जा रही है.


 


Jind By-Election
जींद उपचुनाव में कुल 21 उम्मीदवार मैदान में हैं. 28 जनवरी को यहां वोटिंग हुई और कुल 75.77 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. कांग्रेस ने अपने मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को उम्मीदवार बनाया है. इनेलो के विधायक हरि चंद मिड्ढा की मृत्यु के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी. उनके पुत्र कृष्ण मिड्ढा हाल ही में बीजेपी में शामिल हो गए और वह बीजेपी के टिकट पर उम्मीदवार बने.


 


इनेलो ने उमेद सिंह रेढू को अपना उम्मीदवार बनाया. जजपा ने सांसद दुष्यंत चौटाला के भाई दिग्विजय चौटाला को अपना उम्मीदवार बनाया. जजपा का गठन इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) से टूट कर अलग हुए एक धड़े से हुआ है.


 


Ramgarh by election
सात दिसम्बर को राजस्थान विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पूर्व रामगढ़ विधानसभा सीट से बीएसपी प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह का निधन हो जाने के कारण वहां चुनाव स्थगित कर दिया गया था. जिसके बाद 28 जनवरी को वोट डाले गए. यहां 78.9 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यहां दो महिलाओं सहित 20 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है.


 


बहुजन समाजवादी पार्टी ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री नटवर सिंह के पुत्र जगत सिंह को चुनाव मैदान में उतारा, जबकि सत्ताधारी कांग्रेस ने अलवर की पूर्व जिला प्रमुख साफिया जुबेर खान को और बीजेपी ने पूर्व प्रधान सुखवंत सिंह को चुनाव मैदान में उतारा.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.