कर्नाटक उपचुनाव LIVE: 4 सीटों पर कांग्रेस-JDS गठबंधन की जीत, शिमोगा सीट पर येदियुरप्पा के बेटे को मिली सफलता

karnataka By Election Results Live: कर्नाटक की पांच सीटों में से चार पर कांग्रेस जेडीएस गठबंधन ने जीत दर्ज की है. वहीं शिमोगा लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार ने जीत हासिल की है.

ABP News Bureau Last Updated: 15 Nov 2018 10:28 AM
कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन ने लोकसभा की दो और विधानसभा की दो सीटों पर जीत दर्ज की. बीजेपी का मात्र एक लोकसभा सीट (शिमोगा) पर कब्जा.

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की जीत पर जनता को दिया धन्यवाद.

बेल्लारी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार वीएस उगरप्पा 184203 वोटों से आगे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर, बांटी मिठाइयां. 2014 लोकसभा चुनाव में यह सीट बीजेपी के खाते में थी.

बेल्लारी लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार जे शांता बड़े अंतर से पीछे चल रही हैं. 12वें राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस के वीएस उगरप्पा 151060 वोटो से आगे चल रहे हैं.
जामखंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार 32933 वोटों से आगे है. रामनगर से जेडीएस उम्मीदवार 65990 वोटों से आगे. शिमोगा सीट से बीजेपी उम्मीदवार 32563 वोटों से आगे. बेल्लारी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार 151060 वोटों से आगे. मांड्या से कांग्रेस उम्मीदवार 76952 वोटों से आगे.
बेल्लारी, मंड्या लोकसभा सीट और जामखंडी, रामनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन आगे. बीजेपी केवल शिमोगा सीट पर आगे. शिमोगा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाय राघवेंद्र उम्मीदवार हैं.
शिमोगा लोकसभा सीट पर तीन राउंड के बाद बीजेपी के बीवाय राघवेंद्र ने जेडीएस के मधुबंगारप्पा से 2627 वोट से आगे चल रहे हैं.


मांड्या लोकसभा सीट पर पांच राउंड की गिनती के बाद जेडीएस 109066 वोट से आगे है.
मांड्या लोकसभा सीट पर पांच राउंड की गिनती के बाद जेडीएस 109066 वोट से आगे है.
पांच राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस के वीएस उगरप्पा बेल्लारी सीट से 84257 वोट से आगे चल रहे हैं. इस सीट पर उनका मुकाबला बीजेपी के जे शांता से है.

बैकग्राउंड

बेंगलुरु: कर्नाटक में तीन लोकसभा और दो विधानसभा चुनावों के लिए हुए मतदान के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. शिमोगा, बेल्लारी और मंडया लोकसभा सीट पर बीजेपी को कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन से कड़ी टक्कर मिलने के आसार हैं. तीनों खाली हुई सीटों में से दो बीजेपी के पास और एक जेडीएस के खाते में थी. वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है.


 


दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के भी नतीजे इसके साथ ही आज विधानसभा की भी दो सीट के उपचुनाव नतीजे भी आ रहे हैं. रामनगरम विधानसभा सीट सीएम कुमारस्वामी के छोड़ने से खाली हुई थी. वहीं कांग्रेस विधायक सिद्धू न्यामगौड़ा के निधन के बाद जमखड़ी में उपचुनाव हुआ था. 2019 से पहले बीजेपी के खिलाफ गठबंधन टेस्ट का एक और नतीजा आज सामने आ जाएगा.


31 उम्मीदवार मैदान में, मुख्य टक्कर कांग्रेस-जेडीएस और भाजपा के बीच कुल 1248 मतगणना कर्मी तैनात किये गए हैं. पांच निर्वाचन क्षेत्रों के उपचुनाव में 67 प्रतिशत मतदान हुआ था. सभी सीटों पर कुल 31 उम्मीदवार मैदान में हैं, हालांकि मुख्य मुकाबला कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन और भाजपा के बीच है. कांग्रेस-जेडीएस ने सभी सीटों पर साझा उम्मीदवार उतारे हैं.


क्यों हुए उपचुनाव? पांच में से चार सीटें इस्तीफे की वजह से और एक सीट विधायक के निधन की वजह से खाली हुई थी. शिवमोगा सीट बीएस येदियुरप्पा, बेल्लारी सीट श्रीमुलु और मांड्या सीट सीएस पुट्टाराजू के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. वहीं रामनगर सीट से सीएम कुमारस्वामी के इस्तीफे और जामखंडी सीट कांग्रेस विधायक सिद्धू न्यामगौड़ा के निधन के बाद खाली हुई थी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.