In Pics: सड़क नहीं, पेड़ों पर फर्राटे भरती है ये बाइक, कर्नाटक के किसान ने किया चमत्कार
कर्नाटक के एक किसान ने पेड़ों पर चढ़ने वाली बाइक का निर्माण किया है जिसकी मदद से ऊंचे से ऊंचे पेड़ पर चढ़ा जा सकता है. इस बाइक पर बैठकर चंद मिनट में लोग किसी भी बड़े पेड़ पर चढ़ सकते हैं जिसका तना समतल हो. इसे खासकर सुपारी के पेड़ पर चढ़ने के लिए बनाया गया है. देखें किसान और बाइक दोनों की तस्वीरें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबाइक का निर्माण करने वाले गणपति भट अपनी इस कोशिश को काफी छोटा बताते हैं. उनका कहन है कि ये बाइक पेड़ पर चढ़ने के लिए बिल्कुल सुरक्षित है और इसमें किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है.
यह बाइक पेट्रोल से चलती है. इसमें सामान्य बाइक की ही तरह क्लच और ब्रेक है. इसकी सबसे खास बात ये है कि एक लीटर तेल में यह लगभग 80 बड़े पेड़ों पर चढ़ सकती है.
इस पेड़ पर चढ़ने वाली बाइक को बनाने में व्यक्ति की सुरक्षा का काफी ध्यान रखा गया है. पेड़ पर चढ़ने में होने वाली समस्या को यह बाइक बिल्कुल खत्म कर सकती है
मंगलुरु के किसान गणपति भट ने इस मशीन का निर्माण किया है. इस मशीन पर 60 से 80 किलोग्राम के वजन के लोग बैठकर पेड़ पर चढ़ सकते हैं.