कर्नाटक: राजनीतिक घमासान जारी, सदन में ही कटी विधायकों की रात, वहीं खाया और बिस्तर डालकर सो गए
कर्नाटक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा विधानसभा में फ्लोर पर सो रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकुमारस्वामी के पास विधायकों के पूरे नंबर नहीं हैं इसी वजह से सरकार की सांस अटकी है. कल यानी गुरुवार को सदन के अंदर एक दूसरे पर आरोप लगाकर सिर्फ टाइम पास होता रहा. स्पीकर ने पहले ही वक्ताओं के लिए समय सीमा तय करने से मना कर दिया था और बहस लंबी होती चली गई. कल जब सदन में विश्वास मत पेश हुआ तो 16 बागी समेत 19 विधायक गैरहाज़िर थे.
ऐसे में अगर आज भी सदन में बहस होती रहेगी तो कल शनिवार और परसों रविवार, मतलब आगे की कार्यवाही सोमवार को होगी और कुमारस्वामी भी शायद ऐसा ही चाहेंगे. कुमारस्वामी को इंतज़ार तो बीजेपी विधायकों के आपा खोने का भी है ताकि उन्हें सदन से निलंबित किया जा सके. और बहुमत परीक्षण में इसका फायदा उठाकर सरकार बचा ली जाए.
कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच राज्यपाल वजुभाई वाला ने सीएम कुमारस्वामी से विधानसभा में आज दोपहर डेढ़ बजे तक बहुमत साबित करने को कहा है.
रात में कर्नाटक विधानसभा का नज़ारा बिल्कुल अलग था. खाना खाने के बाद विधानसभा में बिस्तर लगा कर विधायक से गए. बीजेपी किसी भी कीमत पर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती.
कर्नाटक में जारी राजनीतिक घमासान अभी खत्म नहीं हुआ है. गुरुवार को विधानसभा में दिनभर चले ड्रामे के बाद विश्वास मत पर वोटिंग नहीं हो पाई. कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सदन में बीजेपी पर सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया. तो वहीं बीजेपी ने कांग्रेस-जेडीएस पर जानबूझकर मतदान में देरी का आरोप लगाया. बीजेपी के नेताओं ने कर्नाटक के राज्यपाल से भी मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा है. दिनभर चले इस ड्रामे के बाद विधानसभा की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई, लेकिन येदियुरप्पा के नेतृत्व में बीजेपी विधायक सदन में ही डटे रहे. बीजेपी के विधायक सदन में ही सोए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -