Kerala Election Results 2019 LIVE: सभी 20 सीटों के रुझान आए सामने, कांग्रेस 20 सीटों के साथ सबसे आगे
LIVE
Background
देश में एक माह से अधिक समय तक सात चरणों में हुए मतदान के बाद आज मतगणना के साथ लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी. बस कुछ ही समय में वोट की गिनती शुरू होने वाली है. लोकसभा की 543 सीटों में से 542 सीटों पर चुनाव के लिए मतदान हुए. इस दौरान दक्षिण के राज्य केरल में एबीपी न्यूज और नीलसन ने एग्जिट पोल के जरिए जानने की कोशिश की थी कि नतीजों का रूख क्या रहेगा.
देश के सबसे दक्षिण के राज्य केरल में लोकसभा चुनाव परिणाम में वाम दलों के गठबंधन लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) को बंपर फायदा हो सकता है. एबीपी न्यूज़-नीलसन के एग्जिट पोल से ये बातें सामने आई थी.
एग्जिट पोल के मुताबिक केरल की 20 लोकसभा सीटों में कांग्रेस 11, बीजेपी एक, मुस्लिम लीग 2, सीपीएम 4, केईसीएम 1, आरएसपी 1 सीट पर कब्जा जमा सकती है. एग्जिट पोल से पता चल रहा है कि राज्य में कांग्रेस एक बार फिर से अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब हुई है. 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार भी यहां कांग्रेस को ज्यादा बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.