Kerala Election Results 2019 LIVE: सभी 20 सीटों के रुझान आए सामने, कांग्रेस 20 सीटों के साथ सबसे आगे
Kerala Election Results Live: देश के सबसे दक्षिण के राज्य केरल में लोकसभा चुनाव परिणाम में वाम दलों के गठबंधन लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) को बंपर फायदा हो सकता है. एबीपी न्यूज़-नीलसन के एग्जिट पोल से ये बातें सामने आई थी.
ABP News Bureau
Last Updated:
23 May 2019 12:58 PM
केरल के कन्नूर से के सुधाकरण आगे हैं. कोल्लम से प्रेमाचंद्रन. मल्लापूर्म से कुन्नहालीकुट्टी और वायानाड से 5 लाख वोटों से राहुल गांधी आगे हैं.
राहुल गांधी वायनाड में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे पहले राहुल गांधी जहां 13,000 वोटों से आगे चल रहे थे वहीं अब ताजा रुझानों में उन्होंने सबको चौंका दिया है. अब वो 1 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस पार्टी 15 सीटों से आगे चल रही है.
राहुल गांधी वायनाड में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे पहले राहुल गांधी जहां 13,000 वोटों से आगे चल रहे थे वहीं अब ताजा रुझानों में उन्होंने सबको चौंका दिया है. अब वो 1 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस पार्टी 15 सीटों से आगे चल रही है.
केरल में सभी 20 सीटों के रूझान सामने आ चुके हैं यहां कांग्रेस 15 सीटों पर आगे है तो वहीं इंडियन मुस्लिम लीग 2, केरल कांग्रेस और आरएसपी 1-1 सीट पर आगे तो वहीं सीपीएम भी 1 सीट पर आगे चल रही है.
केरल में कांग्रेस पार्टी लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. यहां कांग्रेस पार्टी के खाते में 2 और सीटों का इजाफा हुआ है. अब पार्टी 14 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं इंडियन मुस्लिम लीग 2 सीटों से आगे चल रही है.
केरल के 19 सीटों के आंकड़े सामने आ चुके हैं. इस दौरान सभी पार्टियों की सीटों की गिनती देखें तो यहां कांग्रेस 12 सीटों पर आगे चल रही है तो सीपीएम सिर्फ 2 सीटों पर ही आगे चल रही है. जबकि बीजेपी सिर्फ 1 सीट पर ही आगे चल रही है.
केरल के कुल 13 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं. इस दौरान राहुल गांधी के लिए अच्छी खबर तो है ही साथ में कांग्रेस भी यहां 10 सीटों पर फिलहाल आगे चल रही है जबकि इंडियन मुस्लिम लीग और भारतीय जनता पार्टी फिलहाल 1-1 सीटों पर आगे है.
वायनाड के ताजा रुझान सामने आ चुके हैं. इस दौरान कांग्रेस और राहुल गांधी के लिए लगातार अच्छी खबर आ रही है. लेटेस्ट अपडेट में राहुल गांधी वायनाड से 13,000 वोटों से आगे चल रहे हैं.
ताजा रुझान में अगर 9 सीटों पर नजर डालें तो यहां कांग्रेस 7 सीटों पर आगे चल रही है.
केरल से कांग्रेस और राहुल गांधी के लिए अच्छी खबर आ रही है. राहुल गांधी यहां आगे चल रहे हैं.
लोकसभा चुनाव 2019 के ताजा रुझानों में केरल के तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर पीछे चल रहे हैं.
लोकसभा की 543 सीटों में से 542 सीटों पर चुनाव के लिए मतदान हुए. इस दौरान सात चरणों में हुए मतदान के बाद आज देश के लिए बहुत बड़ा दिन है.
बैकग्राउंड
देश में एक माह से अधिक समय तक सात चरणों में हुए मतदान के बाद आज मतगणना के साथ लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी. बस कुछ ही समय में वोट की गिनती शुरू होने वाली है. लोकसभा की 543 सीटों में से 542 सीटों पर चुनाव के लिए मतदान हुए. इस दौरान दक्षिण के राज्य केरल में एबीपी न्यूज और नीलसन ने एग्जिट पोल के जरिए जानने की कोशिश की थी कि नतीजों का रूख क्या रहेगा.
देश के सबसे दक्षिण के राज्य केरल में लोकसभा चुनाव परिणाम में वाम दलों के गठबंधन लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) को बंपर फायदा हो सकता है. एबीपी न्यूज़-नीलसन के एग्जिट पोल से ये बातें सामने आई थी.
एग्जिट पोल के मुताबिक केरल की 20 लोकसभा सीटों में कांग्रेस 11, बीजेपी एक, मुस्लिम लीग 2, सीपीएम 4, केईसीएम 1, आरएसपी 1 सीट पर कब्जा जमा सकती है. एग्जिट पोल से पता चल रहा है कि राज्य में कांग्रेस एक बार फिर से अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब हुई है. 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार भी यहां कांग्रेस को ज्यादा बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.