एक्सप्लोरर
बारिश से केरल में तबाही, मरने वालों की संख्या बढ़कर 173 हुई
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/08/17141008/kerala.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/13
![अलुवा, कालाडी, पेरुम्बवूर, मुवाट्टुपुझा एवं चालाकुडी में फंसे लोगों को निकालने के कार्य में मदद के इरादे से स्थानीय मछुआरे भी अपनी-अपनी नौकाएं लेकर बचाव अभियान में शामिल हुए हैं. कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के रनवे पर बाढ़ का पानी आ जाने के कारण विमानों का परिचालन बंद है. सूत्रों ने बताया कि कई ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया गया है और उनके समय में परिवर्तन किया गया है. बहरहाल अब तक कोच्चि मेट्रो की सेवाएं बाधित नहीं हुई हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/08/17193739/kerala6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अलुवा, कालाडी, पेरुम्बवूर, मुवाट्टुपुझा एवं चालाकुडी में फंसे लोगों को निकालने के कार्य में मदद के इरादे से स्थानीय मछुआरे भी अपनी-अपनी नौकाएं लेकर बचाव अभियान में शामिल हुए हैं. कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के रनवे पर बाढ़ का पानी आ जाने के कारण विमानों का परिचालन बंद है. सूत्रों ने बताया कि कई ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया गया है और उनके समय में परिवर्तन किया गया है. बहरहाल अब तक कोच्चि मेट्रो की सेवाएं बाधित नहीं हुई हैं.
2/13
![मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन रक्षा मंत्री निर्माला सीतारमण से भी बात की और बताया कि हालात लगातार ‘‘गंभीर’’ होते जा रहे हैं. 50,000 से अधिक परिवारों से 2.23 लाख लोग राहत शिविरों में शरण लिये हुए हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/08/17193733/kerala5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन रक्षा मंत्री निर्माला सीतारमण से भी बात की और बताया कि हालात लगातार ‘‘गंभीर’’ होते जा रहे हैं. 50,000 से अधिक परिवारों से 2.23 लाख लोग राहत शिविरों में शरण लिये हुए हैं.
3/13
![कल प्रसव पीड़ा से जूझ रही एक महिला को नौसेना के हेलीकॉप्टर में एक रस्सी के सहारे ऊपर पहुंचाया गया. अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान महिला की एमनियोटिक थैली फट गयी थी और ऑपरेशन के लिये उसे नौसेना अस्पताल भेजा गया, जहां उसने बेटे को जन्म दिया. जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/08/17193327/719401-pregnant-lady-23.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कल प्रसव पीड़ा से जूझ रही एक महिला को नौसेना के हेलीकॉप्टर में एक रस्सी के सहारे ऊपर पहुंचाया गया. अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान महिला की एमनियोटिक थैली फट गयी थी और ऑपरेशन के लिये उसे नौसेना अस्पताल भेजा गया, जहां उसने बेटे को जन्म दिया. जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
4/13
![महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों समेत सैकड़ों लोग ऐसी जगहों पर फंसे हैं जहां नौका से पहुंच पाना मुश्किल है. उन लोगों को रक्षा मंत्रालय के हेलीकॉप्टर की मदद से निकाला जा रहा है और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/08/17193045/unnamed-file.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों समेत सैकड़ों लोग ऐसी जगहों पर फंसे हैं जहां नौका से पहुंच पाना मुश्किल है. उन लोगों को रक्षा मंत्रालय के हेलीकॉप्टर की मदद से निकाला जा रहा है और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.
5/13
![केरल में बारिश की वजह से हाहाकार मचा हुआ है. यहां कुदरत ने ऐसा कहर बरपाया है कि अब तक 173 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इतना ही नहीं इस राज्य के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी और पेट्रोल पंप में ईंधन की कमी से संकट और भी गहराता नजर आ रहा है. इस बात की जानकारी खुद अधिकारियों ने दी है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/08/17192623/000_1890IQ.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
केरल में बारिश की वजह से हाहाकार मचा हुआ है. यहां कुदरत ने ऐसा कहर बरपाया है कि अब तक 173 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इतना ही नहीं इस राज्य के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी और पेट्रोल पंप में ईंधन की कमी से संकट और भी गहराता नजर आ रहा है. इस बात की जानकारी खुद अधिकारियों ने दी है.
6/13
![इस प्रलयंकारी बाढ़ ने इस प्राकृतिक छटा वाले राज्य को झकझोर कर रख दिया है. इसके चलते इस राज्य का टुरिज्म इंडस्ट्री भी बर्बाद हो गया है, फसलें तबाह हो गयी हैं और बुनियादी ढांचे को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/08/17192617/000_18E3N3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस प्रलयंकारी बाढ़ ने इस प्राकृतिक छटा वाले राज्य को झकझोर कर रख दिया है. इसके चलते इस राज्य का टुरिज्म इंडस्ट्री भी बर्बाद हो गया है, फसलें तबाह हो गयी हैं और बुनियादी ढांचे को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है.
7/13
![मौसम विभाग ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश एवं तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया है. रिपोर्ट के अनुसार पथनमथिट्टा, तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलपुझा, कोट्टायम, इडुक्की, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड और वायनाड जिलों में 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. (Photos: PTI, AP, AFP)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/08/17192159/kerala4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मौसम विभाग ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश एवं तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया है. रिपोर्ट के अनुसार पथनमथिट्टा, तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलपुझा, कोट्टायम, इडुक्की, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड और वायनाड जिलों में 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. (Photos: PTI, AP, AFP)
8/13
![राहत शिविरों में रह रहे लोगों ने भी बाढ़ के खतरे और पेयजल की कमी की शिकायत की. राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम जैसे स्थानों में कुछ पेट्रोल पंपों में ईंधन की कमी दिखी. तिरुवनंतपुरम जिले में कई पेट्रोल पंपों में मोटरचालकों की लंबी-लंबी कतारें दिखीं. अधिकारियों ने पेट्रोल पंपों को निर्देश दिया है कि वे राहत अभियानों के लिये अपने पास हर वक्त 3000 लीटर डीजल और 1000 लीटर पेट्रोल अपने पास बचाकर रखें.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/08/17192152/kerala3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राहत शिविरों में रह रहे लोगों ने भी बाढ़ के खतरे और पेयजल की कमी की शिकायत की. राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम जैसे स्थानों में कुछ पेट्रोल पंपों में ईंधन की कमी दिखी. तिरुवनंतपुरम जिले में कई पेट्रोल पंपों में मोटरचालकों की लंबी-लंबी कतारें दिखीं. अधिकारियों ने पेट्रोल पंपों को निर्देश दिया है कि वे राहत अभियानों के लिये अपने पास हर वक्त 3000 लीटर डीजल और 1000 लीटर पेट्रोल अपने पास बचाकर रखें.
9/13
![राज्य में राहत बचाव का कार्य जारी है. एनडीआरएफ के अलावा सेना, नौसेना, वायुसेना के कर्मियों ने बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित इलाकों में अपने-अपने घरों की छतों, ऊंचे स्थानों पर फंसे लोगों को निकालने का कार्य कर रहे हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/08/17192145/kerala2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राज्य में राहत बचाव का कार्य जारी है. एनडीआरएफ के अलावा सेना, नौसेना, वायुसेना के कर्मियों ने बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित इलाकों में अपने-अपने घरों की छतों, ऊंचे स्थानों पर फंसे लोगों को निकालने का कार्य कर रहे हैं.
10/13
![अधिकारियों ने बताया कि एर्नाकुलम जिले में कई निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो गयी है जिसके चलते अधिकारियों ने मरीजों को दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया. अस्पतालों में पानी घुस जाने के कारण कई मरीजों को वहां से निकाला गया.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/08/17192131/AP_18229464795680.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अधिकारियों ने बताया कि एर्नाकुलम जिले में कई निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो गयी है जिसके चलते अधिकारियों ने मरीजों को दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया. अस्पतालों में पानी घुस जाने के कारण कई मरीजों को वहां से निकाला गया.
11/13
![कुछ जगहों पर बारिश थोड़ी थमी है लेकिन पथनमथिट्टा, अलपुझा, एर्नाकुलम और त्रिशूर जिले अब भी मानसूनी संकट से जूझ रहे हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/08/17192126/AP_18229430529894.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुछ जगहों पर बारिश थोड़ी थमी है लेकिन पथनमथिट्टा, अलपुझा, एर्नाकुलम और त्रिशूर जिले अब भी मानसूनी संकट से जूझ रहे हैं.
12/13
![प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज रात तक केरल पहुंचने की संभावना है. कल वह बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने वाले हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/08/17192121/AP_18228358643007.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज रात तक केरल पहुंचने की संभावना है. कल वह बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने वाले हैं.
13/13
![ऊंचाई वाले इलाकों में पहाड़ों के दरकने के कारण चट्टानों के टूटकर नीचे सड़क पर गिरने से सड़कें बंद हो गयीं हैं जिससे वहां रहने वालों और गांवों में बचे लोगों का संपर्क बाकी की दुनिया से कट गया है. ये गांव आज किसी द्वीप में तब्दील हो गये हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/08/17192116/AP_18221437732453.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऊंचाई वाले इलाकों में पहाड़ों के दरकने के कारण चट्टानों के टूटकर नीचे सड़क पर गिरने से सड़कें बंद हो गयीं हैं जिससे वहां रहने वालों और गांवों में बचे लोगों का संपर्क बाकी की दुनिया से कट गया है. ये गांव आज किसी द्वीप में तब्दील हो गये हैं.
Published at : 17 Aug 2018 07:40 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)