IN PICS: यहां जानें नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार के नए एलान क्या हैं
बैंकों से बुजुर्गो और दिव्यांगों के लिये अलग व्यवस्था करने को भी कहा गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके अलावा पानी-बिजली के बिल भरने में, डेयरी से दूध खरीदने में भी 24 नवंबर तक 500 और हजार के नोट लिए जाएगें. वहीं अब निजी बिजली कंपनियों में भी पुराने नोट मान्य होंगे.
कल देर रात पीएम मोदी ने सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक की. देर रात करीब 3 घंटे चली बैठक में वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक के बड़े अधिकारी मौजूद रहे. इस बैठक में पैसे निकालने की सीमा बढ़ाने सहित कई अहम फैसले लिए गए हैं. वहीं आज वित्त सचिव शक्तिकांत दास ने भी नए एलान किए हैं. जानें क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी
यही नहीं देश के राष्ट्रीय राजमार्गों पर 24 नवंबर की आधी रात तक टोल टैक्स नहीं वसूले जाएंगे.
बैंक काउंटर से निकासी की साप्ताहिक सीमा को 20,000 से बढा कर 24,000 रुपए कर दिया गया है.
नोटबंदी के बाद से देशभर में एटीएम और बैंक के बाहर नोट एक्सचेंच कराने और जमा करने के लिए लोगों को लंबी-लंबी लाइनों का सामना करना पड़ा रहा है. लोगों की परेशानी को देखते हुए सरकार ने पुराने 500 और 1000 रूपये के नोटों को कुछ चुनिंदा जगहों पर चलाने की मियाद बढ़ा दी गई है.
अब एटीएम से नकद निकासी की सीमा भी 2000 से बढा कर 2500 कर दी गयी है. फिलहाल ये सुविधा रेकैलिब्रेटेड एटीएम (बदलाव वाले एटीएम) पर ही मिल सकेगी. बाकी एटीएम में बदलाव जारी हैं.
खिड़की से एक दिन में अधिकतम 10,000 रुपए की निकासी सीमा को खत्म कर दिया गया है.
अब बैंक में बुजुर्गो, दिव्यांगों, नोट बदलने वालों और निकासी वालों की चार अलग-अलग लाईनें होंगी.
पेंशनभोगियों के लिए सालाना जीवन प्रमाण-पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि नवंबर से बढा कर 15 जनवरी 2017 कर दी गयी है. अब पेंशन लेने वाले बुजुर्ग जीवन प्रमाण पत्र अगले साल जनवरी तक जमा करा सकेंगे.
24 नवंबर को रात बारह बजे तक अस्पतालों, मेडिकल स्टोर्स, रेलवे, एयरलाइंस, पेट्रोल पंप, मेट्रो, एएसआई स्मारक और प्राइवेट दवा दुकानों में भी पुराने नोट चलेंगे.
वहीं 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बंद किए जाने के पांच दिन बाद आज 500 रुपये के नए नोट भी बाजार में आ गए हैं. 2000 रुपये के नए नोट 10 नवंबर से ही मिल रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -