अपनी पत्नी और मां से मिले कुलभूषण जाधव, मां और बेटे के बीच पाकिस्तान ने खड़ी की 'दीवार'
पाकिस्तान एक बार फिर से बेनकाब हो गया है. कुलभूषण जाधव ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय में अपनी मां और पत्नी से मुलाकात तो की लेकिन इनके बीच एक शीशे की दीवार थी. जाधव इंटरकॉम के जरिए अपनी मां और पत्नी से मिले. इस मुलाकात में जाधव अपनी मां से बात नहीं कर सके. हालांकि इस मुलाकात के बाद कुलभूषण जाधव ने पाकिस्तान सरकार को शुक्रिया कहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहालांकि इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में भारत की दलीलों के बाद कुलभूषण की फांसी पर रोक लगा दी गई थी. अब भले ही कुलभूषण की पत्नी और मां को मिलाकर पाकिस्तान इंसानियत की दुहाई दे रहा है, लेकिन उसके नापाक मकसद से हर कोई वाकिफ है.
जासूसी के झूठे आरोप लगाकर पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उन पर पाकिस्तान के आर्मी कानून के तहत मुकदमा चलाया गया. सुनवाई के बाद पाकिस्तान की अदालत ने उन्हें फांसी की सजा सुनाई है.
22 साल बाद कुलभूषण जाधव अपनी मां और पत्नी से मिले लेकिन इनके बीच शीशे की दीवार थी. इतना ही नहीं पाकिस्तान ने कैमरे के जरिए इस मुलाकात की रिकॉर्डिंग भी की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -