Kumbh Mela 2019: प्रयागराज में कुंभ मेले का भव्य आगाज, श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से फूलों की बारिश
LIVE
Background
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज से 48 दिनों (4 मार्च) तक चलने वाले कुंभ मेले (Kumbh Mela 2019) की शुरुआत हो चुकी है. इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु संगम तट पर पहुंचे हैं. आज करीब 12 अखाड़ा भी शाही स्नान करेगा. आज मकर संक्रांति का पर्व भी मनाया जा रहा है. जिसकी वजह से संगम तट पर श्रद्धालु और अधिक संख्या में पहुंचे हैं. कुंभ मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कैबिनेट मंत्री समेत कई नेता शिरकत करेंगे.
प्रयागराज में भारी भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. कुंभ 3200 हेक्टेअर से अधिक भूमि पर हो रहा है और इसमें 12 करोड़ से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. यहां चप्पे-चप्पे पर 1200 सीसीटीवी के जरिए 24 घंटे नजर रखी जा रही है. आतंकवादियों, अपराधियों और संदिग्ध तत्वों की निगरानी के लिए 'त्रिनेत्र ऐप' का इस्तेमाल किया जा रहा है.
पूरे क्षेत्र को नौ जोन और 20 सेक्टरों में बांटा गया है. यहां बीस हजार से अधिक पुलिसकर्मी, छह हजार होमगार्ड, 40 थाने, 58 चौकियां, 40 दमकल स्टेशन, केन्द्रीय बलों की 80 कंपनियां और पीएसी की 20 कंपनियां तैनात की गयी हैं. डीजीपी ने बताया कि किसी आतंकी गतिविधि से निपटने के लिए आतंकवाद रोधी स्क्वाड के कमांडो, बम निरोधक दस्ता ओर खुफिया एजेंसियों को मुस्तैद किया गया है.