LIVE: तीन साल में लोगों का विश्वास बढ़ा है, भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं- अमित शाह

ABP News Bureau Last Updated: 01 Jan 1970 05:30 AM
तीन सालों में देश की राजनीति में आमूल चूल परिवर्तन हुआ है- अमित शाह

मोदी जी ने कहा था कि हमारी सरकार दलितों, पिछड़ों की सरकार होगी और सरकार पारदर्शी तरीके से चलेगी, और हमारी सरकार ऐसे चली है कि विरोधी भी हम पर भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगा सकती- अमित शाह

भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक किया, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखाया- - अमित शाह
मोदी सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए कालेधन को खत्म किया- - अमित शाह
वन रैंक, वन पेंशन की मांग मोदी सरकार ने पूरी की - अमित शाह
सर्जिकल स्ट्राइक से दुनिया में बड़ा संदेश गया - अमित शाह


कई ऐसे काम जिसे 70 साल में हासिल नहीं किया जा सका, उसे तीन साल में हासिल किया गया- अमित शाह
कालेधन के खिलाफ सरकार ने बड़ी कार्रवाई की- अमित शाह
परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति से देश को मुक्ति मिली- अमित शाह
तीन साल की मोदी सरकार में जनता का विश्वास ब़ढ़ा है- अमित शाह
तीन साल की मोदी सरकार में जनता का विश्वास ब़ढ़ा है- अमित शाह
तीन साल की मोदी सरकार में जनता का विश्वास ब़ढ़ा है- अमित शाह
LIVE: तीन साल में लोगों का विश्वास बढ़ा है, भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं- अमित शाह
LIVE: तीन साल में लोगों का विश्वास बढ़ा है, भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं- अमित शाह

लोहित नदी पर ढोला और सदिया के बीच पुल बनने से हर दिन पेट्रोल और डीजल में दस लाख रूपये तक की बचत होगी.

लोहित नदी पर ढोला और सदिया के बीच पुल बनने से हर दिन पेट्रोल और डीजल में दस लाख रूपये तक की बचत होगी.
असम की ब्रह्मपुत्र नदी पर तिनसुकिया जिले के सदिया से अरुणाचल प्रदेश के सदिया तक बना पुल असम की राजधानी दिसपुर से 540 किलोमीटर और अरुणाचल प्रदेश की राजधानी इटानगर से 300 किलोमीटर दूर है. ये दोनों राज्यों के बीच की दूरी तो कम करेगा ही, अरुणाचल प्रदेश के अनिनी में बने सामरिक ठिकाने तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा. अनिनी चीन की सीमा से सिर्फ 100 किलोमीटर दूर है.
तीन साल पूरे होने पर मोदी सरकार ने नया नारा दिया है. पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए एक ग्राफिस ट्वीट किया है. एक ग्राफिस के साथ मोदी ने लिखा है, ‘’ साथ है, विश्वास है, हो रहा विकास है.’’
अब तक असम से अरुणाचल प्रदेश जाने के दूसरे सड़क रास्ते से आठ घंटे लगते थे और नाव से साढ़े चार घंटे का वक्त लगता था. अरुणाचल-चीन बॉर्डर पर किबीथो, वालॉन्ग और चगलागाम तक पहुंचने में भी वक्त बचेगा.
इस पुल के बनने की शुरुआत 2011 में हुई थी. 876 करोड़ रुपये इसका बजट रखा गया था. इसे 2015 में पूरा किया जाना था, लेकिन ब्रह्मपुत्र नदी में बाढ़ और बेमौसम बरसात की वजह से प्रोजेक्ट पर साल में सिर्फ 4-5 महीने काम हो पाता था. इसके बावजूद 2017 में पुल बनकर तैयार हो गया है. हालांकि इसकी लागत 1000 करोड़ रुपये हो गई. इस पुल पर गाड़ियां भी 100 किलोमीटर की रफ्तार से चल सकती हैं.
तीन साल पूरे होने के मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी मोदी सरकार को बधाई दी है. अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा है, ‘’गरीब कल्याण एवं सुशासन को समर्पित मोदी सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं उनके मंत्रिमंडल को हार्दिक बधाई.’’

बैकग्राउंड

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.