LIVE: मुंबई में आज भी भारी बारिश की आशंका, कल की बारिश के बाद अब धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहे हैं हालात
मुंबई में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मुंबई में आज भी तेज बारिश जारी रह सकती है. हालांकि कल तबाही की बारिश के बाद हालात पटरी पर लौट रहे हैं. बारिश से जुड़ी पल पल की अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ.
बैकग्राउंड
मुंबई: मूसलाधार बारिश की वजह से मुंबई में जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया और मलाड इलाके में में एक दीवार गिरने से 21 लोगों की मौत हो गई. जबकि बाकी महाराष्ट्र में बारिश के कारण हुई घटनाओं में पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की मौत हो गई. मुंबई में रविवार से हो रही भारी बारिश ने रेल, हवाई और सड़क यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया है. फिलहाल मुंबई में अब रुक-रुक कर बारिश हो रही है. आज भी मुंबई और आस-पास के इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. मुंबई बारिश से जुड़ी पल पल की अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ.
यह भी पढें-
World Cup: बांग्लादेश को 28 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, शतकवीर रोहित बने ‘मैन ऑफ द मैच’
वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड- न्यूजीलैंड मैच पर 3 टीमों की किस्मत दांव पर
ABP EXCLUSIVE: तबरेज कांड के बाद खौफ में धातकीडीह गांव, धमकी के बाद पुलिस का पहरा
बजट 2019ः जानिए वित्त मंत्री और उनके 'बजट ब्रीफकेस' से जुड़े कुछ दिलचस्प फैक्ट्स
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -