LIVE: अयोध्या में बोले पीएम मोदी, आपके प्यार से SP-BSP का बीपी बढ़ जाता है

मोदी आज यूपी के अलावा मध्य प्रदेश और राजस्थान में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वह यूपी में दो, मध्य प्रदेश और राजस्थान में एक-एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

ABP News Bureau Last Updated: 01 May 2019 12:11 PM
मजदूर दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने कहा है कि हमारे देश के 40 करोड़ से ज्यादा श्रमिक भाई-बहनों की इन पार्टियों ने कभी परवाह ही नहीं की. श्रमिकों और गरीबों को वोटबैंक में बांटकर इन लोगों ने सिर्फ अपना और अपने परिवार का फायदा कराया. हमारी सरकार हाल हीं में 'पीएम श्रम योगी मानधन' योजना लायी है. इससे श्रमिक साथियों को 60 साल की आयु के बाद 3 हजार रुपए तक की पेंशन सुनिश्चित होगी.
पीएम मोदी ने कहा है कि बाबा साहेब आम्बेडकर का नाम जिस शहर से जुड़ा हो, जिस शहर से राम मनोहर लोहिया जी का नाम जुड़ा हो. ऐसे शहर में आकर मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. ये मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की भूमि है. ये स्वाभिमान की धरती है. देश में यही स्वाभिमान पिछले 5 साल में और बढ़ा है. हम 130 करोड़ लोगों की भुजाओं को साथ लेकर चले हैं. अब इन्ही भुजाओं की सामर्थ्य पर हम नए भारत का सपना साकार करने की तरफ बढ़ रहे हैं.
पीएम मोदी अयोध्या में रैली को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने सपा-बसपा पर तंज कसते हुए कहा है कि आप मुझे इतना प्यार करते हैं कि सपा-बसपा का बीपी बढ़ जाता है.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने सिहोर जिले के दिवडिया में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि कन्हैया कुमार भोपाल में दिग्विजय सिंह का प्रचार करने आएगा. ये वही कन्हैया कुमार है जिसने दिल्ली में जेएनयू के अंदर ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे. इंशाअल्लाह-इंशाअल्लाह’ नारे लगाए थे. शिवराज ने कहा कि भारत के टुकड़े करने वालों तुम्हारे टुकड़े नहीं मिलेंगे. दिग्विजय सिंह आतंकवादी देशद्रोही को पनाह देते हैं. शिवराज बीजेपी उम्मीदवार रमाकांत भार्गव के पक्ष में प्रचार कर रहे थे.
राम लला के दर्शन नहीं करने को लेकर आचार्य सत्येंद्र दासजी महाराज ने कहा है कि पीएम मोदी का अयोध्या आना और राम लला का दर्शन नहीं करने आने से राम भक्तों में निराशा है.
यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी सुप्रीमो ने पीएम मोदी पर हमला बोला है. मायावती ने कहा है, ‘’यूपी सहित देश के जिन राज्यों में भी बीजेपी की सरकारें हैं वहां चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग चरम पर बना हुआ है, खासकर वोट वाले दिन तो हर सीमा लांघ दी जाती है. यूपी, महाराष्ट्र, त्रिपुरा आदि इसके खास उदाहरण हैं. फिर भी चुनाव आयोग इसका उचित संज्ञान क्यों नहीं ले रहा है?

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर बाद उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रैली को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का ये पहला अयोध्या दौरा है. कहा जा रहा है कि पीएम मोदी अयोध्या तो जाएंगे लेकिन राम जन्मभूमि और हनुमान गढ़ी के दर्शन नहीं करेंगे. मोदी आज यूपी के अलावा मध्य प्रदेश और राजस्थान में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वह यूपी में दो, मध्य प्रदेश और राजस्थान में एक-एक जनसभा को संबोधित करेंगे. पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.

यह भी पढ़ें-

‘फोनी’ को लेकर अलर्ट जारी, कल ओडिशा में स्कूल-कॉलेज बंद, पर्यटकों को पुरी छोड़ने की सलाह, जानें 10 बड़ी बातें

महाराष्ट्र में पीएम मोदी का भाषण आचार संहिता का उल्लंघन नहीं, कांग्रेस की शिकायत पर EC ने दी क्लीन चिट

आज अयोध्या में पीएम मोदी की रैली, नहीं जाएंगे राम जन्मभूमि और हनुमान गढ़ी

भड़काऊ भाषण देने पर आजम खान को फिर मिली सजा, 48 घंटे तक चुनाव प्रचार पर रोक

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.