अक्षय के साथ इंटरव्यू में बोले मोदी- सोशल मीडिया पर मीम पसंद हैं, अच्छी लगती है लोगों की क्रिएटिविटी
LIVE
Background
मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लेंगे. अक्षय कुमार ने ट्वीट कर बताया है कि वह पीएम मोदी के साथ ‘‘निष्पक्ष और पूरी तरह से गैर राजनीतिक’’ बातचीत करेंगे. अक्षय कुमार के साथ पीएम मोदी ने इस इंटरव्यू में अपनी मां से लेकर अपने बचपन की तमान अनसुनी कहानियां सुनाई हैं. आप एबीपी न्यूज पर सुबह 9 बजे से ये पूरा इंटरव्यू देख सकते हैं.
कल अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट से सस्पेंस हटाते हुए एक 24 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पीएम नरेंद्र मोदी से बातचीत करते नजर आ रहे हैं. ये एक इंटरव्यू का एक छोटा हिस्सा है, जिसमें अक्षय कुमार, पीएम मोदी से कुछ सवाल करते नजर आ रहे हैं.
अक्षय ने क्या ट्वीट किया?
अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘देश में जहां हर ओर चुनाव और राजनीति की बात हो रही है, यहां आप चैन की सांस ले सकेंगे. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ निष्पक्ष और पूरी तरह गैर राजनीतिक बातचीत करने का अवसर पाकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.’’
यह भी पढ़ें-
राहुल ने अमित शाह को बताया हत्या का आरोपी, शाह बोले- राजनीति से प्रेरित झूठा केस किया गया था दर्ज
टला नहीं है खतरा, श्रीलंका पर अभी भी मंडरा रहे हैं संकट के बादल
बीजेपी ने गुरदासपुर से सनी देओल को दिया टिकट, चंडीगढ़ से किरण खेर उम्मीदवार
अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और योगेंद्र यादव के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी