अक्षय के साथ इंटरव्यू में बोले मोदी- सोशल मीडिया पर मीम पसंद हैं, अच्छी लगती है लोगों की क्रिएटिविटी

इंटरव्यू में अक्षय कुमार पीएम मोदी से राजनीति और चुनाव से इतर सवाल करते नजर आएंगे. ये इंटरव्यू न्यूज एजेंसी एएनआई की तरफ से लिया गया है.

ABP News Bureau Last Updated: 24 Apr 2019 02:20 PM
मोदी ने बताया कि मुझे सुबह 5 बजे चाय चाहिए. चाय में चीनी मैं लेता नहीं हूं. और शाम में 6 बजे भी मुझे चाय चाहिए. मुझे खुले आसमान के नीचे चाय पीना अच्छा लगता है. मैं जंगलों में जाया करता था. मैं मुझसे मिलता था. लेकिन अब ये नहीं कर पाता हूूं. पहले बहुत सालों तक किया है.
मोदी ने बताया कि मैं अमिताभ बच्चन के साथ उनकी फिल्म पा देखने गया था और अनुपम खेर जी ने मुझे ए वेडनेसडे देखने का आग्रह किया था. पहले मैं फिल्म देखता था लेकिन आज नहीं देख पाता.
मोदी ने बताया कि मैं यूएन में पहले भाषण के दौरान आत्मविश्वास में था. मुझे लिखा हुआ भाषण पढ़ने में बहुत दिक्कत होती है.
पीएम मोदी ने कहा है कि संघ की शाखाओं में वैज्ञानिक खेल होते हैं. बचपन में संघ की शाखा में जाया करता था. अकेले खेलने के बजाय समूह में खेलने का ज्यादा फायदा मिलता है. मैंने गांव के तालाबों में तैरता था.
क्या आप अपनी सैलरी मेें से कुछ पैसे अपनी मां को भेजते हैं? इस सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि आज भी मेरी मां मुझे पैसे भेजती हैं. वह मुझे सवा रुपए जरूर देती हैं. मेरा परिवार मुझसे कोई मदद नहीं लेता है.
सोशल मीडिया पर मीम देखकर कैसा लगता है? इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि मैं इन्हें एन्जॉय करता हूं. मैं उसमें क्रिएटिविटी देखता हूं. मोदी को नहीं देखता. सोशल मीडिया से आम आदमी का पता चलता है.
सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर पीएम मोदी ने कहा है कि मैं आपका भी और ट्विंकल जी का भी ट्विटर देखता हूं. आपके पारिवारिक जीवन में बहुत शांति होती होगी, क्योंकि वह सारा गुस्सा मेरा ऊपर निकाल देती हैं.
इंटरव्यू में पीएम मोदी ने अक्षय कुमार के लिए चाय तैयार की. इस दौरान पीएम मोदी ने अपनी ड्रेसिंग सेंस को लेकर बताया कि जब मैं छोटा था तब कुर्ता बड़ा होता था और धोने में महनत लगती थी. इसलिए मैंने कुर्तें को थोड़ा काट दिया. कुर्ता बैग में भी ज्यादा जगह लेता था. ये भी एक वजह थी. अब ये फैशन बन गया है.
मोदी ने कहा, ''मैं पीएम बना तो मुझे मुख्यमंत्री रहने के अनुभव का फायदा मिला है. मुझे गुजरात में सबसे ज्यादा समय तक सीएम बने रहने का अनुभव है. उसी अनुभव का फायदा मुझे अब हो रहा है.
4 घंटे सोने के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि ओबामा भी मुझसे यही पूछते हैं. वह मेरे अच्छे दोस्त हैं. जब वह मुझे मिले तो वो भी सबसे पहले इसी पर उलझ गए. बोले मोदी जी क्यों ऐसा करते हो, वो मेरे अच्छे दोस्त हैं. अब जब भी वह मिलते हैं तो पूछते हैं कि नींद बढ़ाई या नहीं बढ़ाई.
रिटायरमेंट के बारे में पीएम मोदी ने कहा कि मैंने इस बारे में कुछ नहीं सोचा. मेरे लिए जिम्मेदारी ही सबकुछ है. मेरे मन में कभी ये विचार नहीं आया. जिंदगी का एक एक पल में किसी ना किसी मिशन में लगाना चाहता हूं.
अगर मुझे अलाऊद्दीन का चिराग मिल गया तो मैं जिन्न से कहूंगा कि युवा पीढ़ी को मेहनत करना सिखाओं और ये चिराग वाली कहानी सुनाना बंद करो.
इंटरव्यू में पीएम मोदी ने बताया कि मुझे विधायक के तौर पर गुजरात में एक प्लॉट दिया गया. लेकिन उसे भी मैंने पार्टी को देना तय किया. मैंने सोचा मैं इसका क्या करूंगा.
पीएम मोदी ने बताया है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद मेरे अच्छे दोस्त हैं. हम साथ रहकर हंसी मजाक करते रहते हैं. पीएम ने इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तारीफ की. पीएम ने कहा कि ममता दीदी आज भी साल में एक-दो कुर्ते तोहफे में देती हैं. वह मुझे बंगाल की मिठाईयां भी भेजती हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे शब्दों से खेलना पसंद है. मैं हास्य भी करता हूं. विरोधी पार्टियों में भी मेरे अच्छे दोस्त हैं. अब तो सोच समझकर बोलना पड़ता है.
मोदी ने बिना नाम लिए गांधी परिवार पर भी निशाना साधा. मोदी ने कहा कि मैं वैसे परिवार से नहीं आता जहां लोग पीएम बनने की सोचते हैं. मैं पीएम बनकर घर से नहीं निकला.

मां के साथ रहने के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि मैं जिदंगी की छोटी आयू में सबकुछ छोड़ चुका हूं. उस समय जब घर छोड़ा था तो तकलीफ हुई थी. अभी भी मैं मां से मिल लेता हूं. मेरी मां कहती है कि मेरे लिए समय बर्बाद मत करो. मेरी मां जब यहां आती है तो मैं उन्हें समय नहीं दे पाता हूं. मैं अपने कामकाज़ में बिज़ी रहता हूं.
पीएम मोदी ने कहा है कि मैं अंदर का गुस्सा रोकने की कोशिश करता हूं. गुस्सा इंसान का स्वभाव है. मुझे अनुशासन पसंद है.
प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर मोदी ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं पीएम बन जाऊंगा. जो सोचा नहीं था वो बन गया.
मोदी ने कहा है कि बचपन में मैं सेना में जाना चाहता था. जवानों को देखकर मुझे जीने मरने का ख्याल आय़ा. बचपन से ही मुझे किताबें पढ़ने का शोक है. बचपन में मैंने अच्छी नौकरी के अलावा कुछ नहीं सोचा था, क्योंकि मैं एक गरीब परिवार से था. इसलिए सोचता था कि बस एक अच्छी नौकरी मिल जाए.
आम खाने के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा है कि मुझे बचपन से आम खाने का शोक है. बचपन में मैं बिना धोए आम खा जाता था, लेकिन अब मैं कंट्रोल करता हूं. अब सोचना पड़ता है खाने से पहले.
अक्षय कुमार के साथ पीएम मोदी का इंटरव्यू शुरू हो गया है. अक्षय कुमार ने पीएम आवास पर मोदी का इंटरव्यू किया है. पीएम मोदी ने कहा है कि मैं खुलकर बातें करना पसंद करूंगा. हम 24 घंटे राजनीति में डूबे रहते हैं.
अक्षय कुमार के साथ पीएम मोदी का इंटरव्यू कुछ ही पलों में शुरू होगा. इस इंटरव्यू में पीएम मोदी चुनाव और राजनीति से इतर अपने अनसुने किस्से सुनाएंगे.



अक्षय कुमार ने कल ट्विटर पर लिखा था, ‘‘देश में जहां हर ओर चुनाव और राजनीति की बात हो रही है, यहां आप चैन की सांस ले सकेंगे. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ निष्पक्ष और पूरी तरह गैर राजनीतिक बातचीत करने का अवसर पाकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.’’
पीएम मोदी ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर अक्षय के साथ अपने इंटरव्यू को शेयर किया है. पीएम मोदी ने लिखा है, '''आपके साथ राजनीति और चुनाव को छोड़ अन्य बातों पर बात करके अच्छा लगा. मुझे यकीन है कि लोगों को हमारी बातचीत पसंद आएगी.''

बैकग्राउंड

मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लेंगे. अक्षय कुमार ने ट्वीट कर बताया है कि वह पीएम मोदी के साथ ‘‘निष्पक्ष और पूरी तरह से गैर राजनीतिक’’ बातचीत करेंगे. अक्षय कुमार के साथ पीएम मोदी ने इस इंटरव्यू में अपनी मां से लेकर अपने बचपन की तमान अनसुनी कहानियां सुनाई हैं. आप एबीपी न्यूज पर सुबह 9 बजे से ये पूरा इंटरव्यू देख सकते हैं.


 


कल अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट से सस्पेंस हटाते हुए एक 24 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पीएम नरेंद्र मोदी से बातचीत करते नजर आ रहे हैं. ये एक इंटरव्यू का एक छोटा हिस्सा है, जिसमें अक्षय कुमार, पीएम मोदी से कुछ सवाल करते नजर आ रहे हैं.


 


अक्षय ने क्या ट्वीट किया?


 


अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘देश में जहां हर ओर चुनाव और राजनीति की बात हो रही है, यहां आप चैन की सांस ले सकेंगे. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ निष्पक्ष और पूरी तरह गैर राजनीतिक बातचीत करने का अवसर पाकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.’’


 


यह भी पढ़ें-


 


राहुल ने अमित शाह को बताया हत्या का आरोपी, शाह बोले- राजनीति से प्रेरित झूठा केस किया गया था दर्ज


 


टला नहीं है खतरा, श्रीलंका पर अभी भी मंडरा रहे हैं संकट के बादल

बीजेपी ने गुरदासपुर से सनी देओल को दिया टिकट, चंडीगढ़ से किरण खेर उम्मीदवार


 


अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और योगेंद्र यादव के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.