LIVE UPDATES: पश्चिम बंगाल से टकराया तूफान 'फोनी', बारिश जारी, बांग्लादेश की तरफ बढ़ने पर कम होगा असर

ओडिशा में तबाही मचाने के बाद तूफान फोनी आज पश्चिम बंगाल पहुंचेगा. तूफान की वजह से राज्य में तेज हवाएं चल रही हैं. तूफान के टकराने से पहले ही कोलकाता में जोरदार बारिश हो रही है. कोलकाता में तेज बारिश के चलते हवाई यात्राओं को रद्द कर दिया गया है. वहीं, यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हावडा-चेन्नई मार्ग पर करीब 220 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. तूफान के पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ने के मद्देनजर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्वनियोजित अपनी सभी चुनावी रैलियों को रद्द कर दिया है और स्थति पर नजर रख रही हैं. फोनी तूफान से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.

ABP News Bureau Last Updated: 04 May 2019 09:43 AM
फोनी तूफान टकराने के बाद पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में बारिश हो रही है. साथ ही तेज हवाएं भी चल रही हैं.मौसम विभाग के मुताबिक, जैसे-जैसे ये तूफान बांग्लादेश की तरफ बढ़ेगा, इसका असर कम होता जाएगा.
फोनी तूफान पश्चिम बंगाल के खड़गपुर पहुंच गया है. ये तूफान आरामबाग, पूर्वी बर्दमान, नाडिया और मुर्शिदाबाद होते हुए बांग्लादेश में घुसेगा. फिलहाल किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है.
ओडिशा में तबाही मचाने के बाद फोनी तूफान आज पश्चिम बंगाल से टकरा गया है. राज्य के कई इलाकों में फिलहाल भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. कई इलाकों में 100 से 110 किलीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.


फोनी तूफान आने से कोलकाता में 100 और 110 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. पूर्वी और पश्चिमी मिदनापुर सहित कई जिलों, उत्तर और दक्षिण 24 परगना के अलावा हुगली, झारग्राम, कोलकाता और सुंदरबन के भी चक्रवात से प्रभावित होने की संभावना है. इसके बाद बांग्लादेश की ओर बढ़ते हुए इसका असर कम होता जायेगा.
भारतीय नौसेना ने राहत कार्यों के लिए पूर्वी तट पर छह पोतों को तैनात किया है जबकि पांच पोतों, छह विमानों और सात हेलीकॉप्टरों को विशाखापत्तनम में तैयार रखा गया है. वहीं, भारतीय वायु सेना ने राहत कार्यों के लिए दो सी-17 विमान तैनात किए हैं जबकि दो सी-130 और चार एएन-32 विमानों को तैयार रखा गया है.
तूफान फोनी पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ रहा है और ऐसे में चुनाव आयोग ने स्ट्रांगरूमों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाये हैं जहां ईवीएम और वीवीपैट रखे गये हैं.

चुनाव अधिकारी ने कहा कि राज्य में पांचवें चरण के तहत सोमवार को सात लोकसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए ये ईवीएम और वीवीपैट मशीन रखी गयी हैं.

बैकग्राउंड

कोलकाता: ओडिशा में तबाही मचाने के बाद तूफान फोनी आज पश्चिम बंगाल पहुंचेगा. तूफान की वजह से राज्य में तेज हवाएं चल रही हैं. तूफान के टकराने से पहले ही कोलकाता में जोरदार बारिश हो रही है. कोलकाता में तेज बारिश के चलते हवाई यात्राओं को रद्द कर दिया गया है. वहीं, यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हावडा-चेन्नई मार्ग पर करीब 220 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. तूफान के पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ने के मद्देनजर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्वनियोजित अपनी सभी चुनावी रैलियों को रद्द कर दिया है और स्थति पर नजर रख रही हैं. फोनी तूफान से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.


 


यह भी पढ़ें-


 


‘फोनी’ तूफान से ओडिशा में 8 की मौत, जनजीवन अस्त व्यस्त, मोबाइल नेटवर्क-बिजली जैसी जरूरी सेवाएं ठप


 


ओडिशा के खोर्धा में 'फोनी' तूफान के दौरान नजर आया कुछ ऐसा मंजर, देखिए

पुरी में 'फोनी' तूफान के दौरान चली ऐसी हवाएं की आंखों से ओझल हो गया सामने का मंजर, देखिए

पीएम मोदी का प्रियंका गांधी पर तंज, कहा- 'स्नेक' नहीं अब 'माउस' पकड़कर आगे बढ़ रहा है भारत.








- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.