LIVE UPDATES: पश्चिम बंगाल से टकराया तूफान 'फोनी', बारिश जारी, बांग्लादेश की तरफ बढ़ने पर कम होगा असर
ओडिशा में तबाही मचाने के बाद तूफान फोनी आज पश्चिम बंगाल पहुंचेगा. तूफान की वजह से राज्य में तेज हवाएं चल रही हैं. तूफान के टकराने से पहले ही कोलकाता में जोरदार बारिश हो रही है. कोलकाता में तेज बारिश के चलते हवाई यात्राओं को रद्द कर दिया गया है. वहीं, यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हावडा-चेन्नई मार्ग पर करीब 220 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. तूफान के पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ने के मद्देनजर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्वनियोजित अपनी सभी चुनावी रैलियों को रद्द कर दिया है और स्थति पर नजर रख रही हैं. फोनी तूफान से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
चुनाव अधिकारी ने कहा कि राज्य में पांचवें चरण के तहत सोमवार को सात लोकसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए ये ईवीएम और वीवीपैट मशीन रखी गयी हैं.
बैकग्राउंड
कोलकाता: ओडिशा में तबाही मचाने के बाद तूफान फोनी आज पश्चिम बंगाल पहुंचेगा. तूफान की वजह से राज्य में तेज हवाएं चल रही हैं. तूफान के टकराने से पहले ही कोलकाता में जोरदार बारिश हो रही है. कोलकाता में तेज बारिश के चलते हवाई यात्राओं को रद्द कर दिया गया है. वहीं, यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हावडा-चेन्नई मार्ग पर करीब 220 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. तूफान के पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ने के मद्देनजर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्वनियोजित अपनी सभी चुनावी रैलियों को रद्द कर दिया है और स्थति पर नजर रख रही हैं. फोनी तूफान से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
यह भी पढ़ें-
‘फोनी’ तूफान से ओडिशा में 8 की मौत, जनजीवन अस्त व्यस्त, मोबाइल नेटवर्क-बिजली जैसी जरूरी सेवाएं ठप
ओडिशा के खोर्धा में 'फोनी' तूफान के दौरान नजर आया कुछ ऐसा मंजर, देखिए
पुरी में 'फोनी' तूफान के दौरान चली ऐसी हवाएं की आंखों से ओझल हो गया सामने का मंजर, देखिए
पीएम मोदी का प्रियंका गांधी पर तंज, कहा- 'स्नेक' नहीं अब 'माउस' पकड़कर आगे बढ़ रहा है भारत.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -