मुंबई-ठाणे में जोरदार बारिश, कई इलाकों में पानी भरा, देरी से चल रही हैं सेंट्रल- हार्बर लाइन की ट्रेन

मुंबई में सुबह से हो रही तेज बारिश से मध्य रेलवे की लोकल ट्रेन सेवाओं पर असर पड़ा है. सेंट्रल और हार्बर लाइन पर लोकल ट्रेन देरी से चल रही है. बारिश से जुड़ी पल-पल की अपडेट जानें.

ABP News Bureau Last Updated: 03 Aug 2019 12:02 PM
महाराष्ट्र के पालघर में भारी बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव हो गया है और मकान पानी में डूब गए हैं. इसके बाद आज पालघर के कलेक्टर कैलाश शिंद ने आदेश जारी किया है कि क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिले के सभी स्कूल और कॉलेज आज (3 अगस्त) को बंद रहेंगे.
मौसम विभाग का कहना है कि मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, पालघर सहित उत्तरी कोंकण इलाके में अगले चार से छह घंटे तक भारी बारिश जारी रहेगी.
गुजरात में बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात हो गए. कल तक वडोदरा का हाल बुरा था. अब वडोदरा के साथ साथ सूरत, राजकोट और वलसाड की सूरत भी बारिश ने बिगाड़ दी है.
मुंबई के मलाड सबवे के पास सोसायटीज में पानी भर रहा है. मलाड सबवे पानी में डूबने लगा है. इस सबवे को लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. लोग कह रहे हैं कि हर बारिश की यही कहानी है. ऐसे ही जलभराव हो जाता है और दिक्कतें आती हैं.
मध्य और हार्बर लाइन की ट्रेनें 10 से 15 मिनट देरी से चल रही है. पश्चिम रेल 5 से 10 मिनट देरी से चल रही है.
मुंबई के मालाड सबवे, गोरेगांव, दहिसर सबवे, वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर पानी भर गया है। इसके अलावा ठाणे में पिछले 9 घंटो में 50 मिमी तक बारिश हो चुकी है.कई इलाकों में पानी भर चुका है.
मुंबई में अगले दो-तीन घंटे भारी बारिश जारी रह सकती है. मुंबई के अंधेरी, जोगेश्वरी, गोरेगांव, मलाड में जलजमाव है तो ठाणे जिले के वसई, नालासोपारा और विरार इलाकों में पानी भरने लगा है-. आज काम पर निकलने से पहले मौसम का अपडेट लेकर ही घर से निकलें.

बैकग्राउंड

मुंबई: मुंबई और ठाणे में सुबह से हो रही बारिश से मुसीबत शुरू हो गई है. जगह-जगह जलजमाव होने लगा है, जिससे मुंबई के अंधेरी और मलाड सबवे बंद हो गए हैं. मुंबई में आज और कल भारी बारिश का अलर्ट है. सुबह से हो रही तेज बारिश से मध्य रेलवे की लोकल ट्रेन सेवाओं पर असर पड़ा है. सेंट्रल और हार्बर लाइन पर लोकल ट्रेन देरी से चल रही है. बारिश से जुड़ी पल-पल की अपडेट जानें.


 


यह भी पढ़ें-


 


J&K: राज्यपाल से मिले महबूबा-फारूक अब्दुल्ला समेत कई विपक्षी नेता, मलिक बोले- बेवजह पैदा हो रहा है भय


 


गुजरात: गोधरा में 3 मुस्लिम युवकों की पिटाई, परिवार का आरोप- ‘जय श्रीराम ना बोलने पर पीटा’


 


J&K के हालातों के मद्देनज़र एयर इंडिया, एयर एशिया-विस्तारा का एलान, रद्द या रिशेड्यूल हुई उड़ान तो मिलेगा पूरा पैसा


 


INDvsWI: अमेरिका के फ्लोरिडा में भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी-20 मैच आज

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.