एक्सप्लोरर
Advertisement
LIVE UPDATES: राजस्थान के सीएम को लेकर सस्पेंस बरकरार, सुबह 10 बजे फिर होगी चर्चा
LIVE
Background
Who eill be CM: मध्य प्रदेश में कमलनाथ के नाम का सीएम के तौर पर एलान हो चुका है. वो कांग्रेस विधायक दल के नेता चुने गए हैं. वहीं राजस्थान में सीएम कौन होगा इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के घर पर बैठक चल रही है. छत्तीसगढ़ और राजस्थान के लिए सीएम के नाम का एलान कल होगा.
मध्य प्रदेश में कमलनाथ बनेंगे सीएमः कांग्रेस नेता कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजभवन जाकर 121 विधायकों के समर्थन वाली चिट्ठी राज्यपाल को सौंपी और सरकार बनाने का दावा पेश किया. आज कांग्रेस के पर्यवेक्षक एके एंटनी राहुल गांधी के सामने विधायकों के मन की बात रखी. मध्य प्रदेश के सीएम का एलान आज देर रात कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद किया गया और कमलनाथ के नाम का एलान किया गया.
चुनाव अभियान से पहले ही कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया को सीएम पद के लिए कांग्रेस का उम्मीदवार बताया जा रहा था. भोपाल में कल दोनों गुटों के समर्थकों ने अपने अपने नेताओं के पक्ष में जमकर माहौल भी बनाया, लेकिन आखिर में कमलनाथ के हाथ बाजी लगी.
कमलनाथ को जानिए मध्य प्रदेश में 15 साल बाद कांग्रेस को सत्ता में वापसी कराने वाले और भावी सीएम कमलनाथ का सियासी सफर भी दिलचस्प रहा है. कमलनाथ एमपी चुनाव से करीब 6 महीने पहले प्रदेश अध्यक्ष बने. एमपी में कांग्रेस को एकजुट कर जीत के सूत्रधार बने. कमलनाथ 1980 में पहली बार छिंदवाडा से लोकसभा का चुनाव जीते. छिंदवाड़ा से 10 बार सांसद बन चुके हैं. इंदिरा गांधी और संजय गांधी के करीबी रह चुके हैं फिलहाल उन्हें सोनिया गांधी और राहुल गांधी का करीबी भी माना जाता है.
छत्तीसगढ़ में कौन बनेगा राहुल का 'हाथ'? छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल और टी.एस. सिंहदेव रेस में सबसे आगे बताए जा रहे हैं. टीएस सिंहदेव और भूपेश बघेल कल सुबह एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली जाएंगे. आज विधायक दल की बैठक के बाद पार्टी पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे ने विधायकों से एक एक कर बात की और उनकी राय जानी. इसके बाद पार्टी पर्यवेक्षक राहुल गांधी को विधायकों का फैसला बताया गया.
किस पार्टी को कितनी सीटें कितने वोट? मध्य प्रदेश: कुल सीट-230 बीजेपी- सीटें 109, वोट शेयर (41.0%) कांग्रेस- सीटें 114, वोट शेयर (40.9%) अन्य- सीटें 07, वोट शेयर (12.1%)
राजस्थान: कुल सीट-199 बीजेपी- सीटें 73, वोट शेयर (38.8%) कांग्रेस- सीटें 99, वोट शेयर (39.3%) अन्य- सीटें 26, वोट शेयर (20.8%)
छत्तीसगढ़: कुल सीट-90 बीजेपी- सीटें 15, वोट शेयर (33%) कांग्रेस- सीटें 68, वोट शेयर (43%) अन्य- सीटें 7, वोट शेयर (22.5%)
मध्य प्रदेश में कमलनाथ बनेंगे सीएमः कांग्रेस नेता कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजभवन जाकर 121 विधायकों के समर्थन वाली चिट्ठी राज्यपाल को सौंपी और सरकार बनाने का दावा पेश किया. आज कांग्रेस के पर्यवेक्षक एके एंटनी राहुल गांधी के सामने विधायकों के मन की बात रखी. मध्य प्रदेश के सीएम का एलान आज देर रात कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद किया गया और कमलनाथ के नाम का एलान किया गया.
चुनाव अभियान से पहले ही कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया को सीएम पद के लिए कांग्रेस का उम्मीदवार बताया जा रहा था. भोपाल में कल दोनों गुटों के समर्थकों ने अपने अपने नेताओं के पक्ष में जमकर माहौल भी बनाया, लेकिन आखिर में कमलनाथ के हाथ बाजी लगी.
कमलनाथ को जानिए मध्य प्रदेश में 15 साल बाद कांग्रेस को सत्ता में वापसी कराने वाले और भावी सीएम कमलनाथ का सियासी सफर भी दिलचस्प रहा है. कमलनाथ एमपी चुनाव से करीब 6 महीने पहले प्रदेश अध्यक्ष बने. एमपी में कांग्रेस को एकजुट कर जीत के सूत्रधार बने. कमलनाथ 1980 में पहली बार छिंदवाडा से लोकसभा का चुनाव जीते. छिंदवाड़ा से 10 बार सांसद बन चुके हैं. इंदिरा गांधी और संजय गांधी के करीबी रह चुके हैं फिलहाल उन्हें सोनिया गांधी और राहुल गांधी का करीबी भी माना जाता है.
छत्तीसगढ़ में कौन बनेगा राहुल का 'हाथ'? छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल और टी.एस. सिंहदेव रेस में सबसे आगे बताए जा रहे हैं. टीएस सिंहदेव और भूपेश बघेल कल सुबह एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली जाएंगे. आज विधायक दल की बैठक के बाद पार्टी पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे ने विधायकों से एक एक कर बात की और उनकी राय जानी. इसके बाद पार्टी पर्यवेक्षक राहुल गांधी को विधायकों का फैसला बताया गया.
किस पार्टी को कितनी सीटें कितने वोट? मध्य प्रदेश: कुल सीट-230 बीजेपी- सीटें 109, वोट शेयर (41.0%) कांग्रेस- सीटें 114, वोट शेयर (40.9%) अन्य- सीटें 07, वोट शेयर (12.1%)
राजस्थान: कुल सीट-199 बीजेपी- सीटें 73, वोट शेयर (38.8%) कांग्रेस- सीटें 99, वोट शेयर (39.3%) अन्य- सीटें 26, वोट शेयर (20.8%)
छत्तीसगढ़: कुल सीट-90 बीजेपी- सीटें 15, वोट शेयर (33%) कांग्रेस- सीटें 68, वोट शेयर (43%) अन्य- सीटें 7, वोट शेयर (22.5%)
23:39 PM (IST) • 13 Dec 2018
कमलनाथ ने सीएम पद के लिए नाम का एलान होने के बाद कहा कि ये पद मेरे लिए मील का पत्थर है. मेरी कोई मांग नहीं थी. उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उनके समर्थन के लिए मैं धन्यवाद करता हूं. मैंने उनके पिता माधवराव सिंधिया के साथ भी काम किया था और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी मेरा साथ दिया है. 13 दिसंबर को इंदिरा गांधी जी छिन्दवाड़ा आयी थीं और मुझे जनता को सौंपा था. अगला समय चुनौती का है और हम सब मिलकर हमारा वचन पत्र पूरा करेंगे. मुझे पद की कोई भूख नहीं है. मैंने अपना पूरा जीवन बिना किसी पद की भूख के कांग्रेस पार्टी को समर्पित किया है. मैंने संजय गांधी जी, इंदिरा जी, राजीव जी और अब राहुल गांधी के साथ काम किया.
23:59 PM (IST) • 13 Dec 2018
मध्य प्रदेश के अगले सीएम होंगे कमलनाथ, बोले- ये पद मेरे लिए मील का पत्थर
कमलनाथ को कांग्रेस ने गुरुवार को विधायक दल का नेता चुना गया. वे अब राज्य के अगले सीएम होंगे. भोपाल में कांग्रेस दफ्तर में विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद कमलनाथ ने कहा कि ये पद मेरे लिए मील का पत्थर है. उन्होंने अपने विधायकों के बीच संदेश पढ़ते हुए कहा कि 13 दिसंबर को इंदिरा जी छिंदवाड़ा आई थी और मुझे जनता को सौंपा था.
00:00 AM (IST) • 14 Dec 2018
वहीं दिल्ली में चल रही बैठक को लेकर खबर आई है कि सचिन पायलट राहुल गांधी के घर से निकल चुके हैं और अब अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के घर पहुंचे हैं.
00:15 AM (IST) • 14 Dec 2018
वहीं राजस्थान में सीएम पद किसे मिलेगा इसको लेकर राहुल गांधी के घर पर चल रही बैठक खत्म हो गई है. कुछ देर पहले सचिन पायलट राहुल गांधी के घर से निकले और अब खबर आई है कि अशोक गहलोत भी राहुल गांधी के घर से निकल चुके हैं. राजस्थान के प्रभारी अविनाश पांडेय के मुतबिक कल फिर चर्चा होगी. सूत्रों के मुताबिक कल 10 बजे के बाद चर्चा होगी.
23:25 PM (IST) • 13 Dec 2018
आखिरकार मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के नाम का एलान हो गया है और कमलनाथ प्रदेश के अगले सीएम होने जा रहे हैं. कमलनाथ को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है और सुबह से चल रही कवायद का नतीजा सामने आ गया है. भोपाल में कांग्रेस के दफ्तर के बाहर कमलनाथ के नाम का एलान होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. समर्थक जय-जयकार कर रहे हैं और उनके बाहर आने का इंतजार कर रहे हैं.
Load More
Tags :
Chhattisgarh Assembly Election 2018 Rajasthan Assembly Election 2018 Madhya Pradesh Assembly Election 2018 Election Result Full Details Kamal Nath Jyotiraditya Scindia Sachin Pilot Ashok Gehlot Rahul Gandhi Congressहिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
New Update
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion