LIVE UPDATES: राजस्थान के सीएम को लेकर सस्पेंस बरकरार, सुबह 10 बजे फिर होगी चर्चा

मध्य प्रदेश में सीएम पद के लिए कमलनाथ के नाम का एलान हो गया है. कमलनाथ शपथ ग्रहण के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बन जाएंगे. शपथ ग्रहण की तारीख का अभी एलान नहीं हुआ है. वहीं राजस्थान में सीएम कौन होगा इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के घर पर बैठक खत्म हो गई है. राजस्थान के सीएम को लेकर सस्पेंस बरकरार रहा है और सुबह 10 बजे इसको लेकर फिर चर्चा होगी.

ABP News Bureau Last Updated: 14 Dec 2018 12:19 AM

कमलनाथ ने सीएम पद के लिए नाम का एलान होने के बाद कहा कि ये पद मेरे लिए मील का पत्थर है. मेरी कोई मांग नहीं थी. उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उनके समर्थन के लिए मैं धन्यवाद करता हूं. मैंने उनके पिता माधवराव सिंधिया के साथ भी काम किया था और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी मेरा साथ दिया है. 13 दिसंबर को इंदिरा गांधी जी छिन्दवाड़ा आयी थीं और मुझे जनता को सौंपा था. अगला समय चुनौती का है और हम सब मिलकर हमारा वचन पत्र पूरा करेंगे. मुझे पद की कोई भूख नहीं है. मैंने अपना पूरा जीवन बिना किसी पद की भूख के कांग्रेस पार्टी को समर्पित किया है. मैंने संजय गांधी जी, इंदिरा जी, राजीव जी और अब राहुल गांधी के साथ काम किया.
वहीं दिल्ली में चल रही बैठक को लेकर खबर आई है कि सचिन पायलट राहुल गांधी के घर से निकल चुके हैं और अब अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के घर पहुंचे हैं.
वहीं राजस्थान में सीएम पद किसे मिलेगा इसको लेकर राहुल गांधी के घर पर चल रही बैठक खत्म हो गई है. कुछ देर पहले सचिन पायलट राहुल गांधी के घर से निकले और अब खबर आई है कि अशोक गहलोत भी राहुल गांधी के घर से निकल चुके हैं. राजस्थान के प्रभारी अविनाश पांडेय के मुतबिक कल फिर चर्चा होगी. सूत्रों के मुताबिक कल 10 बजे के बाद चर्चा होगी.
आखिरकार मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के नाम का एलान हो गया है और कमलनाथ प्रदेश के अगले सीएम होने जा रहे हैं. कमलनाथ को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है और सुबह से चल रही कवायद का नतीजा सामने आ गया है. भोपाल में कांग्रेस के दफ्तर के बाहर कमलनाथ के नाम का एलान होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. समर्थक जय-जयकार कर रहे हैं और उनके बाहर आने का इंतजार कर रहे हैं.
कमलनाथ मध्य प्रदेश के अगले सीएम होने जा रहे हैं. कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए कमलनाथ को प्रदेश के नए सीएम बनने की बधाई दी है.

बताया जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस विधायक दल की बैठक में पहुंच चुके हैं और उनके वहां पहुंचने के बाद धक्का-मुक्की की खबरें आई हैं. थोड़ी ही देर में मध्य प्रदेश के अगले सीएम के नाम का एलान होने जा रहा है.
भोपाल में कांग्रेस के दफ्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस होने जा रही है. कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया वहां पहुंच चुके हैं.
मध्य प्रदेश में सीएम के नाम पर सस्पेंस खत्म होने वाला है. कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, एके एंटनी समेत तमाम दिग्गज नेता विधायक दल की बैठक के लिए कांग्रेस दफ्तर पहुंच चुके हैं. थोड़ी ही देर में एमपी के मुख्यमंत्री के नाम का एलान किया जाएगा. ज्योतिरादित्य सिंधिया भी वहां पहुंचने वाले हैं.

अभी अभी कमलनाथ भोपाल एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं और वहां भारी भीड़ पहले से ही मौजूद है. थोड़ी देर में वो विधायक दल की बैठक में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा एयरपोर्ट पर कमलनाथ के समर्थकों ने जय-जय कमलनाथ के नारे लगाए. हालांकि कमलनाथ ने सीएम के सवाल पर कुछ नहीं कहा. इसके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया भी भोपाल एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं और दोनों नेता थोड़ी देर में कांग्रेस दफ्तर पहुंचने वाले हैं. वहां ये दोनों ही बैठक में हिस्सा लेंगे.


राहुल गांधी के घर पर 10.30 बजे बैठक होगी जिसमें राजस्थान के सीएम का नाम तय किया जाएगा. सीएम पर आखिरी फैसला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को ही करना है. बताया जा रहा है कि थोड़ी देर में होने वाली बैठक में राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट भी शामिल होंगे. वहीं भोपाल में विधायक दल की बैठक थोड़ी देर में शुरू होने वाली है जिसके बाद एमपी के नए सीएम के नाम का एलान किया जाएगा. वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे ने जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ के लिए सीएम के नाम की घोषणा कल की जाएगी. इसके लिए टी एस सिंहदेव और भूपेश सिंह बघेल कल दिल्ली जाएंगे.


ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ के समर्थक एयरपोर्ट पर अपने नेता के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री बनाने के लिए सिंधिया समर्थक जय जय सिंधिया का नारा लगा रहे और कमलनाथ समर्थक जय जय कमलनाथ का नारा लगा रहे हैं. दोनों ही नेताओं के समर्थकों को भरोसा है कि उनके नेता का नाम ही सीएम के लिए लिया जाएगा. हालांकि सूत्रों के मुताबिक मध्य प्रदेश में कमलनाथ के नाम पर फैसला हो चुका है लेकिन जब तक आधिकारिक एलान न हो जाए तब तक पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता है.
खबर आई है कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में सीएम के नाम का एलान आज ही किया जाएगा. इसके बाद जल्द शपथ ग्रहण की तैयारी की जाएगी. वहीं छत्तीसगढ़ के लिए सीएम पद के लिए नाम का एलान कल होगा. ये भी बताया जा रहा है कि राहुल गांधी चाहते हैं कि आज ही एलान किया जाए.
बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर पाल बग्गा ने एलान किया है कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ सीएम बने तो वो आवरण अनशन करेंगे. तेजिंदर पाल बग्गा ने कमलनाथ को सिख दंगों का आरोपी बताकर उनका विरोध किया.
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में सीएम के नाम का चुनाव कर लिया है. कमलनाथ के नाम पर मुहर लगा दी गई है और सूत्रों के मुताबिक 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री के पद की शपथ ले सकते हैं. वहीं राहुल गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ के साथ एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा कि दो सबसे शक्तिशाली योद्धा समय और धैर्य हैं.

ज्योतिरादित्य सिंधिया राहुल गांधी के आवास से बाहर निकल गए हैं और अब वो और कमलनाथ भोपाल जाएंगे. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी के आवास से बाहर निकलते हुए कहा कि सीएम पद के लिए कोई रेस नहीं है और ये कुर्सी से जुड़ा कोई मामला नहीं है. हम लोग यहां मध्य प्रदेश के लोगों की सेवा करने के लिए हैं. मैं भोपाल के लिए निकल रहा हूं और आज ही आपको फैसले का पता चल जाएगा.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के घर पर चल रही बैठक खत्म हो गई है जिसमें तीनों राज्यों के सीएम के नाम पर फैसला होना था. हालांकि अभी तक राहुल गांधी ने इस बात का एलान नहीं किया है कि एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सीएम कौन होगा.
अशोक गहलोत पहले रात को ही जयपुर जाने वाले थे लेकिन अब खबर आई है वो कि एयरपोर्ट से वापस लौट चुके हैं. अब चर्चा है कि कल सुबह अशोक गहलोत दिल्ली से जयपुर जाएंगे. इसके अलावा राहुल गांधी के घर पर अब कमलनाथ भी पहुंच चुके हैं. वहीं प्रियंका गांधी राहुल गांधी के घर से निकल चुकी हैं.

राजस्थान में सीएम पद के दावेदार अशोक गहलोत ने कहा कि मैं कार्यकर्ताओं से शांत रहने की अपील करता हूं, उन्होंने काफी कड़ी मेहनत की है, जो भी फैसला लिया जाएगा उसे हम सभी को मानना होगा. राहुल गांधी जी सभी नेताओं से बातचीत और विचार विमर्श कर रहे हैं.


अशोक गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीएम चुनने में समय लगता है और इसी वजह से एलान में देरी हो रही है. बाकी पार्टी में किसी तरह की कोई खींचतान नहीं है. राहुल गांधी ही सीएम पद के लिए नाम का एलान करेंगे और सीएम पद को लेकर कोई विवाद नहीं है. अशोक गहलोत पहले आज रात रात 7.30 बजे जयपुर जाने वाले थे लेकिन अब खबर आई है कि वो कल सुबह जयपुर जाएंगे.

भोपाल में रात 9 बजे विधायक दल की बैठक का एलान हो गया है लेकिन खबर आई है कि भोपाल में दिग्विजय सिंह विधायकों के साथ अलग बैठक कर रहे हैं. वहीं दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के घर पर सीएम के नामों को तय करने के लिए अभी भी बैठक जारी है जिसमें सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी भी मौजूद हैं.
राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है. सचिन पायलट ने ट्विटर पर अपील करते हुए कहा है कि सभी कार्यकर्ताओं से शांति एवं अनुशासन बनाए रखने का आग्रह करता हूं. माननीय राहुल गांधी जी एवं श्रीमती सोनिया गांधी जी जो फ़ैसला लेंगे उसका हम स्वागत करेंगे

राजस्थान में सचिन पायलट के समर्थकों ने करौली में सड़क ब्लॉक कर दी है.


मध्य प्रदेश में कांग्रेस के विधायक दल की बैठक का समय बदल गया है. अब इसका समय रात के 9 बजे के करीब हो गया है. कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया में से सीएम का पद किसे दिया जाएगा इसको लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है.
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कौन होगा इसके एलान से पहले कमलनाथ के समर्थकों ने पोस्टर लगाकर उन्हें मुख्यमंत्री बता दिया है.


राजस्थान से भी बड़ी खबर आ रही है कि अशोक गहलोत के समर्थक भी वहां नारेबाजी कर रहे हैं. अशोक गहलोत को सीएम बनाए जाने की मांग को लेकर जयपुर में समर्थक जमकर उनके लिए नारे लगा रहे हैं. हालांकि कुछ घंटे पहले खबर आई थी कि अशोक गहलोत को राजस्थान में सीएम बनाया जा रहा है लेकिन अभी कुछ निश्चित नहीं है. छत्तीसगढ़ में भी भूपेश बघेल और टी एस सिंहदेव के समर्थकों में गुटबाजी देखने को मिल रही है. वहां भी दोनों के समर्थक नारेबाजी कर रहे हैं. तीनों राज्यों के सीएम के नामों को चुनने के लिए सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के घर पर मौजूद हैं.

भोपाल में कांग्रेस पार्टी के दफ्तर के बाहर पोस्टर और बैनर्स लगाए गए हैं जिसमें कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन की बात कही गई है.

मध्य प्रदेश के भोपाल में ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक कांग्रेस पार्टी के दफ्तर के बाहर जमा हैं और अपने नेता के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं. सभी की एक ही मांग है कि उन्हें ही राज्य का सीएम बनाया जाए.

प्रियंका गांधी एक बार फिर राहुल गांधी के घर पहुंची हैं. सोनिया गांधी पहले से राहुल गांधी के घर पर मौजूद हैं. थोड़ी देर में मुख्यमंत्रियों के नाम को लेकर एलान किया जा सकता है और बताया जा रहा है कि इसी के लिए प्रियंका गांधी एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के घर पर आईं हैं. हालांकि भोपाल में कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों के लगातार हंगामा करने की खबरें आ रही हैं.
भोपाल में कमलनाथ के समर्थक नारेबाजी कर रहे हैं और ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक भी भीड़ लगाए हुए हैं. वहीं कांग्रेस की प्रवक्ता शोभा ओझा ने कहा कि पार्टी में गुटबाजी नहीं है और कार्यकर्ता सिर्फ अपने नेताओं के समर्थन में नारे लगा रहे हैं. ये सामान्य बात है. अंतिम फैसला राहुल गांधी ही करेंगे और थोड़ी देर में सीएम के नामों का एलान कर दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री के नाम को लेकर फिर पेंच फंसने की खबर आई है. सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि अभी भी तीनों राज्यों के सीएम के नाम के औपचारिक एलान में देरी हो रही है. हालांकि बताया जा रहा है कि राजस्थान राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी हो गई हैं. सचिन पायलट और अशोक गहलोत आज शाम साढ़े सात बजे जयपुर वापस लौटेंगे.
दिल्ली में सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर पहुंची हैं. अब से कुछ ही देर में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ तीनों राज्यों के सीएम के नामों का एलान किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि थोड़ी ही देर में राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

सूत्रों के मुताबिक राजस्थान में सीएम पद के नाम पर राहुल गांधी की अंतिम मुहर लग गई है. राहुल गांधी ने अशोक गहलोत पर भरोसा जताया है. शाम चार बजे इस नाम का आधिकारिक एलान जयपुर में किया जा सकता है. इससे पहले अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात की थी.
कांग्रेस सदस्यों के एक समूह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री बनाए जाने के लिए हवन किया है. मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक चाहते हैं कि उन्हें ही सीएम पद दिया जाए.

मध्य प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मैं केंद्र में नहीं जाउंगा, मैं जब तक जिंदा रहूंगा मध्य प्रदेश में रहूंगा और मध्य प्रदेश में ही मरुंगा.

राहुल गांधी के घर पर जारी बैठकों का दौर खत्म हो गया है. पर्यवेक्षकों की बैठक के बाद सचिन पायलट और अशोक गहलोत बैठक के बाद राहुल गांधी के घर से निकल गए हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही सीएम के नाम का एलान हो सकता है.
राहुल गांधी से मुलाकात के बाद सचिन पायलट और अशोक गहलोत ने जयपुर के उड़ा भरी है. सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने सीएम को लेकर अपना फैसला सुना दिया है. इस फैसले का एलान शाम को जयपुर से किया जाएगा.
पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के बाद राहुल गांधी सचिन पायलट और अशोक गहलोत से मुलाकात कर रहे हैं. राहुल गांधी के घर प्रियंका गांधी भी मौजूद हैं. इस बीच राहुल गांधी के घर के बाहर सचिन पायलट और अशोक गहलोत के समर्थक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. दोनों गुटों की मांग है कि उनके नेता को सीएम बनाया जाए.
पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के बाद राहुल गांधी सचिन पायलट और अशोक गहलोत से मुलाकात कर रहे हैं. राहुल गांधी के घर प्रियंका गांधी भी मौजूद हैं. इस बीच राहुल गांधी के घर के बाहर सचिन पायलट और अशोक गहलोत के समर्थक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. दोनों गुटों की मांग है कि उनके नेता को सीएम बनाया जाए.
राजस्थान में पार्टी विधायकों से बात करते लौटे पर्यवेक्षक अविनाश पांडे ने कहा कि हमने अपनी रिपोर्ट दे दी है, इस रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट और अशोक गहलोत से चर्चा करेंगे इसके बाद जो भी फैसला होगा वो सभी को बता दिया जाएगा.
राजस्थान में पार्टी विधायकों से बात करते लौटे पर्यवेक्षक अविनाश पांडे ने कहा कि हमने अपनी रिपोर्ट दे दी है, इस रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट और अशोक गहलोत से चर्चा करेंगे इसके बाद जो भी फैसला होगा वो सभी को बता दिया जाएगा.
तीन राज्यों में सीएम के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा- मैंने पदाधिकारियों से बात की है, जल्द इसका फैसला होगा. मैं कई जगहों से इनपुट ले रहा हूं.
राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से क्या पूछा?- राहुल गांधी ने रिकॉर्डेड संदेश में कहा, ''नमस्कार मैं राहुल गांधी बोल रहा हूं, विधानसभा चुनाव जीतने पर कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को, सभी नेताओं को बहुत-बहुत बधाई. आप पोलिंग बूथ पर खड़े हुए, आपने विचारधाराओं की लड़ाई लड़ी और आप जीते इसलिए मैं आप सबको दिल से धन्यवाद कहना चाहता हूं. अब मैं आपसे एक महत्वपूर्ण प्रश्न पूछना चाहता हूं, हमारा मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए? कृपया सिर्फ एक नाम बताइए, जो नाम बताएंगे वो सिर्फ मुझे पता होगा पार्टी में किसी और को नहीं पता चलेगा. अभी आपको एक बीप सुनाई देगी उस बीप के बाद आप जिसे मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं उनका नाम कह दीजिए. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, नमस्कार, जय हिंद.''
राहुल गांधी ने पार्टी के आंतरिक संवाद एप 'शक्ति' के जरिए शक्ति एप के जरिए छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कार्यकर्ताओं की राय जानी है. दरअसल शक्ति एप कांग्रेस का आंतरिक संवाद एप है, जिसके जिसमें पार्टी के बूथ स्तर तक कार्यकर्ता की डिटेल है. राहुल गांधी अगर किसी बूथ स्तर के कार्यकर्ता का फोन नंबर जानना चाहें तो उन्हें मिनटों में नंबर उपलब्ध हो जाएगा.
राजस्थान में सीएम की रेस के बीच खबर है कि पार्टी पर्यवेक्षक केसी वेणुगोपाल और अविनाश पांडे राहुल गांधी के घर पहुंचे हैं. दोनों पर्यवेक्षक विधायकों से की गई बात के आधार पर बनी रिपोर्ट लेकर राहुल गांधी से मुलाकात करने पहुंचे हैं. इस बीच खबर है कि राहुल गांधी संसद के लिए रवाना हुए हैं. आज संसद पर हुए हमले की बरसी है, राहुल श्रद्धांजलि देकर वापस आ सकते हैं.
राजस्थान के साथ साथ छत्तीसगढ़ में भी सीएम के नाम पर पेंच फंसा हुआ है. इस बीच खबर है कि कांग्रेस ने दिल्ली से जो पर्यवेक्षक मल्लिकाअर्जुण खड़गे और पी एल पुनिया भेजे गए थे, वो दिल्ली से रायपुर के लिए लिए रवाना हो गए हैं, सुबह 11 बजकर 10 मिनट की इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली आएंगे. छत्तीसगढ़ में विधायकों से जो बात हुई वो राहुल गांधी को बताएंगे.
अशोक गहलोत और सचिन पायलट दिल्ली पहुंच गए हैं. थोड़ी देर बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात होगी. दिल्ली पहुंचे अशोक गहलोत ने कहा, ''कल एक प्रस्ताव पास किया गया कि राहुल गांधी जी निर्णय करेंगे. उसके मुताबिक पार्टी ऑबजर्वर राहुल गांधी से मिलेंगे और फैसला होगा. मुझे दिल्ली बुलाया गया तो मैं आ गया.''
अशोक गहलोत और सचिन पायलट दिल्ली पहुंच गए हैं. थोड़ी देर बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात होगी. दिल्ली पहुंचे अशोक गहलोत ने कहा, ''कल एक प्रस्ताव पास किया गया कि राहुल गांधी जी निर्णय करेंगे. उसके मुताबिक पार्टी ऑबजर्वर राहुल गांधी से मिलेंगे और फैसला होगा. मुझे दिल्ली बुलाया गया तो मैं आ गया.''
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज एजेंसी रॉयटर के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक तीन राज्यों में हार के बाद मोदी सरकार किसानों का हजारों करोड़ का कर्जा माफ कर सकती है. इसे लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. रॉयटर्स के मुताबिक लोनमाफी किसानों के लिए बड़ा कदम हो सकता है. साल 2008 में यूपीए सरकार ने किसानों का 720 बिलियन रुपये का कर्ज माफ करने का एलान किया था. इसके बाद 2009 में यूपीए की वापसी हुई थी.
राजस्थान में सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच सीएम की कुर्सी को लेकर रेस जारी है. फैसला राहुल गांधी को करना कि वो युवा जोश या अनुभव किसे तरजीह देते हैं. इस बीच खबर है कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों एक ही फ्लाइट से दिल्ली आ रहे हैं. यहां राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे.

बैकग्राउंड

Who eill be CM: मध्य प्रदेश में कमलनाथ के नाम का सीएम के तौर पर एलान हो चुका है. वो कांग्रेस विधायक दल के नेता चुने गए हैं. वहीं राजस्थान में सीएम कौन होगा इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के घर पर बैठक चल रही है. छत्तीसगढ़ और राजस्थान के लिए सीएम के नाम का एलान कल होगा.

मध्य प्रदेश में कमलनाथ बनेंगे सीएमः कांग्रेस नेता कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजभवन जाकर 121 विधायकों के समर्थन वाली चिट्ठी राज्यपाल को सौंपी और सरकार बनाने का दावा पेश किया. आज कांग्रेस के पर्यवेक्षक एके एंटनी राहुल गांधी के सामने विधायकों के मन की बात रखी. मध्य प्रदेश के सीएम का एलान आज देर रात कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद किया गया और कमलनाथ के नाम का एलान किया गया.

चुनाव अभियान से पहले ही कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया को सीएम पद के लिए कांग्रेस का उम्मीदवार बताया जा रहा था. भोपाल में कल दोनों गुटों के समर्थकों ने अपने अपने नेताओं के पक्ष में जमकर माहौल भी बनाया, लेकिन आखिर में कमलनाथ के हाथ बाजी लगी.

कमलनाथ को जानिए
मध्य प्रदेश में 15 साल बाद कांग्रेस को सत्ता में वापसी कराने वाले और भावी सीएम कमलनाथ का सियासी सफर भी दिलचस्प रहा है. कमलनाथ एमपी चुनाव से करीब 6 महीने पहले प्रदेश अध्यक्ष बने. एमपी में कांग्रेस को एकजुट कर जीत के सूत्रधार बने. कमलनाथ 1980 में पहली बार छिंदवाडा से लोकसभा का चुनाव जीते. छिंदवाड़ा से 10 बार सांसद बन चुके हैं. इंदिरा गांधी और संजय गांधी के करीबी रह चुके हैं फिलहाल उन्हें सोनिया गांधी और राहुल गांधी का करीबी भी माना जाता है.

छत्तीसगढ़ में कौन बनेगा राहुल का 'हाथ'? छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल और टी.एस. सिंहदेव रेस में सबसे आगे बताए जा रहे हैं. टीएस सिंहदेव और भूपेश बघेल कल सुबह एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली जाएंगे. आज विधायक दल की बैठक के बाद पार्टी पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे ने विधायकों से एक एक कर बात की और उनकी राय जानी. इसके बाद पार्टी पर्यवेक्षक राहुल गांधी को विधायकों का फैसला बताया गया. 

किस पार्टी को कितनी सीटें कितने वोट? मध्य प्रदेश: कुल सीट-230 बीजेपी- सीटें 109, वोट शेयर (41.0%) कांग्रेस- सीटें 114, वोट शेयर (40.9%) अन्य- सीटें 07, वोट शेयर (12.1%)

राजस्थान: कुल सीट-199 बीजेपी- सीटें 73, वोट शेयर (38.8%) कांग्रेस- सीटें 99, वोट शेयर (39.3%) अन्य- सीटें 26, वोट शेयर (20.8%)

छत्तीसगढ़: कुल सीट-90 बीजेपी- सीटें 15, वोट शेयर (33%) कांग्रेस- सीटें 68, वोट शेयर (43%) अन्य- सीटें 7, वोट शेयर (22.5%)

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.