- हिंदी न्यूज़
-
India-news
-
भारत
LIVE Updates: CWC की बैठक खत्म, सोनिया गांधी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनीं, राहुल गांधी का इस्तीफा मंजूर
LIVE Updates: CWC की बैठक खत्म, सोनिया गांधी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनीं, राहुल गांधी का इस्तीफा मंजूर
कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर आज कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक खत्म हो गई है और सोनिया गांधी को एक बार फिर कांग्रेस की कमान अपने हाथ में लेनी पड़ी है. सोनिया गांधी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनाई गई हैं.
ABP News Bureau
Last Updated:
10 Aug 2019 11:31 PM
सोनिया गांधी तब तक कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी जब तक अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी नए कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव नहीं कर लेती है. आज सीडब्ल्यूसी की बैठक में ये फैसला हुआ, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इसकी जानकारी दी.
हालांकि बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी पहले अध्यक्ष पद को स्वीकारने के लिए तैयार नहीं थीं लेकिन पार्टी में किसी और नाम पर सहमति न होने के चलते उन्हें ये फैसला करना पड़ा. वहीं सूत्रों के मुताबिक प्रियंका गांधी ने इस मामले पर कहा कि जो भी पार्टी में सबकी राय होगी वो उसके साथ जाएंगी. हालांकि राहुल गांधी पहले ही कह चुके थे कि कांग्रेस में गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष होना चाहिए लेकिन पार्टी में किसी और नाम पर एकराय नहीं हो सकी और एक बार फिर सोनिया गांधी को पार्टी की कमान अपने हाथ में लेनी पड़ी.
कांग्रेस वर्किग कमिटी की बैठक खत्म हो चुकी है और सोनिया गांधी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बन गई हैं. राहुल गांधी का इस्तीफा मंजूर हो गया है. गुलाम नबी आजाद ने बाहर आकर इस बात की पक्की जानकारी दी है कि सोनिया गांधी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बन गई हैं. इसके अलावा अब से कुछ देर बाद रणदीप सिंह सुरजेवाला प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं और बैठक में हुए फैसलों के बारे में जानकारी देंगे.
वहीं अध्यक्ष के नाम को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि अंदर अभी बैठक चल रही है और इससे ज्यादा उन्होंने कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चुने जाने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी.
राहुल गांधी ने CWC की बैठक से बाहर निकलकर कहा कि बैठक में जम्मू-कश्मीर के हालात पर चर्चा हुई और उसी के बारे में बात करने के लिए उन्हें वहां बुलाया गया था. मीटिंग के बीच में जम्मू-कश्मीर को लेकर खबर आई कि कश्मीर में हिंसा हो रही है और हालात बेहद खराब हैं. चूंकि कश्मीर में हिंसा की खबरों से हम सब चिंतित हैं लिहाजा हमने तय किया कि सरकार और पीएम मोदी से पूछा जाए कि वो पूरी पारदर्शिता के साथ बताएं कि वहां क्या हो रहा है.
उन्होंने कहा कि सीडब्ल्यूसी की मीटिंग के बीच में जम्मू कश्मीर के बारे में खबरें आईं और हमने मीटिंग रोक दी. वहां हालात बहुत खराब है. ट्रांसपेरेंसी के साथ पीएम बताएं कि जम्मू-कश्मीर पर क्या हो रहा है और हालत क्या हैं.
कांग्रेस वर्किग कमिटी की बैठक फिलहाल जारी है और निवर्तमान अध्यक्ष राहुल गांधी ने बाहर आकर पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास ऐसी खबरें आई हैं कि कश्मीर में हालात बहुत खराब हैं. इसके लिए उन्हें बैठक के बीच में बुलाया गया और बैठक में ये तय किया गया है कि सरकार से जवाब मांगा जाए, पीएम से जवाब मांगा जाए कि आखिरकार जम्मू-कश्मीर में क्या हो रहा है. हालांकि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष के नाम के एलान पर कुछ नहीं कहा.
कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए राहुल गांधी कांग्रेस मुख्यालय पहुंच चुके हैं. सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी बैठक में पहले से मौजूद हैं. माना जा रहा है कि अब से थोड़ी देर में कांग्रेस अध्यक्ष के नाम का एलान संभव है.
सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने CWC की बैठक में आने से इंकार कर दिया है और वो अब तक नहीं पहुंचे हैं. हालांकि पार्टी का कहना है कि राहुल गांधी बैठक में बाद में शामिल हो सकते हैं. वजह ये बताई जा रही है कि राहुल गांधी नहीं चाहते कि उनके सामने उनका इस्तीफा स्वीकार करने में या नए अध्यक्ष की चर्चा में कोई दबाव सदस्यों पर आए. राहुल ने खुद नए अध्यक्ष के लिए कोई भी इशारा करने से मना कर दिया है ताकि इसपर रबर स्टैम्प की तोहमत न लगे. हालांकि प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी कांग्रेस मुख्यालय में बैठक में मौजूद हैं.
सूत्रों के मुताबिक फिलहाल सीडब्ल्यूसी की बैठक में पांचों ग्रुप की रिपोर्ट पर चर्चा हो रही है. दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष के नाम को तय करने के लिए पार्टी ने पांच समूहों का गठन किया है जो नए अध्यक्ष के नाम पर अपनी रिपोर्ट देगा.
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक चल रही है और इसमें कांग्रेस के नए अध्यक्ष के नाम पर मंथन चल रहा है. जहां कुछ लोगों ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को भी अध्यक्ष बनाए जाने की सिफारिश की है, वहीं राहुल गांधी पहले ही कह चुके हैं कि गांधी परिवार से बाहर के किसी सदस्य को अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए. इसके बाद अब मुकुल वासनिक, मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम पर भी विचार चल रहा है.
त्रिपुरा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रद्योत मानिक्य ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि कांग्रेस के अध्यक्ष के नाम का जल्द एलान होगा. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि मैंने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अपनी पसंद बता दी है. ऐसा नेता कांग्रेस अध्यक्ष होना चाहिए जिससे कि युवा भारत अपने को जुड़ा महसूस कर सके और जो आगे आकर नेतृत्व संभाल सके. कोई ऐसा व्यक्ति अध्यक्ष हो जो सही के लिए उस समय लड़ सके जबकि भारत में बहुमत उसके विरोध में हो. कांग्रेस के अध्यक्ष के नाम का एलान जल्द होगा.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने CWC की बैठक में राहुल गांधी से कहा कि आप अगले चार घंटे और सोच लीजिए. आप समझ नहीं पा रहे हैं कि आप क्या कर रहे हैं? जिसपर राहुल गांधी ने कहा, ''आप लोगों को लगता मैं भाग रहा हूं ऐसा नहीं है. नया अध्यक्ष बनने के बाद मैं जनता के बीच में ज़्यादा समय दूंगा.'' चर्चा मे कई लोगों ने कहा, ''अगर नया अध्यक्ष बनता है तो एक कमेटी बननी चाहिए जिसमें राहुल गांधी को भी रखा जाए और उनकी भूमिका रहे.''
CWC की बैठक के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सभी नेताओं ने राहुल गांधी से इस्तीफा वापस लेने का आग्रह किया लेकिन राहुल गांधी ने इस्तीफा वापस लेने से इनकार कर दिया. देश भर से आए नेताओं से बात करने के लिए आम राय बनाने के लिए पांच समूह बनाए गए हैं जो बात कर रहे हैं. 8 बजे तक ये रिपोर्ट सौंपी जाएगी. 8 बजे फिर सीडब्ल्यूसी की बैठक होगी.
CWC की बैठक से राहुल गांधी और सोनिया गांधी निकल चुके हैं. CWC के अन्य सदस्य कांग्रेस मुख्यालय में मौजूद हैं. ये नेता कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर सभी वर्गों से बातचीत करेंगे. संभव है कि आज शाम को फिर से CWC की बैठक होगी.
कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने की प्रक्रिया को लेकर यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि मैं या राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया में नहीं हैं. ग्रुप में नाम होने पर उन्होंने कहा कि हमारा नाम गलती से शामिल किया गया. फिलहाल कांग्रेस कार्य समिति की बैठक खत्म हो गई है. शाम में एक बार फिर कांग्रेस कार्य समिति की बैठक होगी.
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक शुरू हो चुकी है. बैठक में पांच समूह बनाए गए हैं, जो अलग अलग क्षेत्रों के नेताओं से उनकी राय जानेंगे. जानकारी के मुताबिक अगर आज बात नतीजे तक नहीं पहुंची तो कल फिर सीडब्ल्यूसी की बैठक हो सकती है.
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मनमोहन सिंह, हरीश रावत, मीरा कुमार, अहमद पटेल, गुलाम नबी आजाद, पी चिदंबरम समेत कई नेता पहुंचे.
नया अध्यक्ष चुनने के लिए पूरे देश से 400 नेता बुलाए गए हैं. कांग्रेस वर्किग कमेटी के इतिहास में इतनी व्यापक चर्चा पहले कभी नहीं हुई. कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्यों में राज्यसभा सांसद , लोकसभा सांसद, प्रदेश अध्यक्ष, सीएलपी नेता और राष्ट्रीय सचिव हैं.
सूत्रों के मुताबिक, 11 बजे कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक शुरू होगी, सबसे पहले पांच समूह बनाए जाएंगे जो अलग अलग क्षेत्र के नेताओं से उनकी राय जानेंगे. इस प्रक्रिया के बाद सीडब्ल्यूसी की बैठक दुबारा शुरू होगी और नए अध्यक्ष पर मुहर लगेगी. जानकारी के मुताबिक अगर आज बात नतीजे तक नहीं पहुंची तो कल फिर सीडब्ल्यूसी की बैठक हो सकती है.
बैकग्राउंड
कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की आज बैठक होने वाली है. पार्टी के नये अध्यक्ष को लेकर मुकुल वासनिक, मल्लिकार्जुन खड़गे, सुशील कुमार शिंदे सहित कई वरिष्ठ नेताओं के नामों की चर्चा है. कई नेताओं ने प्रियंका गांधी को अध्यक्ष बनाने की बात कही है. लेकिन राहुल गांधी पहले ही कह चुके हैं कि पार्टी गांधी परिवार से बाहर के नेता को अध्यक्ष चुने.
पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पहले पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी किसी युवा नेता को सौंपने की बात की और फिर महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के नाम की पैरवी की. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद राहुल गांधी ने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. उस वक्त उनके इस्तीफे को अस्वीकार करते हुए सीडब्ल्यूसी ने उन्हें पार्टी में आमूलचूल बदलाव के लिए अधिकृत किया था.