लोकसभा चुनाव: कांग्रेस बोली- बीजेपी को मेनिफेस्टो नहीं, माफीनामा जारी करना चाहिए था
LIVE
![लोकसभा चुनाव: कांग्रेस बोली- बीजेपी को मेनिफेस्टो नहीं, माफीनामा जारी करना चाहिए था लोकसभा चुनाव: कांग्रेस बोली- बीजेपी को मेनिफेस्टो नहीं, माफीनामा जारी करना चाहिए था](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
Background
Lok Sabha Elections 2019: लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग में तीन दिन बचे हैं. इसके मद्देनजर हर एक पार्टियां वोटरों को लुभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. इस बीच बीजेपी आज घोषणापत्र (संकल्प पत्र) जारी करेगी. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक संकल्प पत्र में जिन घोषणाओं का उल्लेख रहेगा उनमें राम मंदिर निर्माण के प्रयास, अयोध्या-मथुरा-काशी हेरिटेज कॉरिडोर तैयार करना, धारा 370 और समान नागरिक संहिता को समाप्त करने के लिए सभी कदम उठाना शामिल है.
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश में होंगी. जहां 11 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गाजियाबाद और बागपत जिले में जनसभाएं करेंगे. बीएसपी सुप्रीमो मायावती आज नोएडा और मेरठ में जनसभा को संबोधित करेंगी. गौतम बुद्ध नगर सीट से गठबंधन से बसपा प्रत्याशी सतवीर नागर के चुनाव प्रचार के लिए वह ग्रेटर नोएडा आएंगी. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आज 6 लोकसभा चुनाव क्षेत्रों में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)