लोकसभा चुनाव LIVE: लालकृष्ण आडवाणी ने ब्लॉग में लिखा-BJP ने मतभेद रखने वालों को कभी ‘दुश्मन’ या ‘राष्ट्रविरोधी’ नहीं माना
LIVE
Background
Lok Sabha Elections 2019: देशभर में चुनावी गहमागहमी जारी है. मतदाताओं को लुभाने के लिए हर एक पार्टियां नए-नए वायदे कर रही हैं. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी. नामांकन दाखिल करने से पहले राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के साथ एक रोड शो करेंगे. राहुल अमेठी लोकसभा सीट के साथ वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं.
अमेठी में राहुल गांधी का मुकाबला स्मृति ईरानी से है. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज अमेठी पहुंचेंगीं. वह आज से 6 अप्रैल तक लगातार बीजेपी पदाधिकारी, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष व बूथ अध्यक्षों के घर-घर जाकर मुलाकात करेंगी.
सुबह 11 बजे अमेठी में किसान मोर्चा की तरफ से विजय संकल्प कार्यक्रम है जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में वह शामिल होंगी. यह कार्यक्रम सलोन विधानसभा क्षेत्र के ज्ञान भारती इंटर कॉलेज में है. इस कार्यक्रम के बाद स्मृति बीजेपी विधायक महारानी गरिमा सिंह के घर जाएंगी. गरिमा सिंह से मुलाकात के बाद ईरानी अमेठी में अपनी लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से अलग-अलग मुलाकात करेंगी.
अन्य चुनाव कार्यक्रमों की बात करें तो आज कांग्रेस घोषणापत्र को लेकर देशभर में प्रेस कांफ्रेंस करेगी. कांग्रेस ने मंगलवार को आम चुनाव 2019 के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया था. कांग्रेस ने 'हम निभाएंगे' के वादे के साथ न्यूनतम आय योजना, रोजगार सृजन और किसानों के लिए अलग बजट समेत 5 बड़े ऐलान किए हैं.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के दौरे पर रहेंगे. वह तेलंगाना के करीमनगर और आंध्र प्रदेश के गुंटूर में एक जनसभा करेंगे. इसके बाद शाम में वह विशाखापत्तनम में एक रोड शो करेंगे.
बीएसपी प्रमुख मायावती आज आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी. उनकी पहली सभा आंध्र प्रदेश के तिरुपति में एस.वी.यू स्टेडियम में होगी. इसके बाद वह तेलंगाना के हैदराबाद में एलवी. स्टेडियम बसीरबाग में एक जनसभा को संबोधित करेंगी.
आपको बता दें कि तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 सीटों पर 23 अप्रैल को प्रस्तावित चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है. तीसरे चरण में असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, गोवा की 2, गुजरात की 26, जम्मू-कश्मीर की एक, कर्नाटक की 14, केरल की 20, महाराष्ट्र की 14, ओडिशा की 6,यूपी की 10, पश्चिम बंगाल की 5, दादर एंड नागर हवेली की एक, दमन और दीव की एक सीट पर मतदान होना है.
वायनाड के वोटरों से प्रियंका की अपील, कहा- मेरे भाई का खयाल रखना, ये आपको निराश नहीं करेंगे
केरल के वायनाड सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान उनके साथ पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं. नामांकन के बाद दोनों नेताओं ने मिलकर रोड शो भी किया.