LIVE: अरुण जेटली के घर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
LIVE
Background
लोकसभा चुनाव के बाद मध्य प्रदेश, राजस्थान और कर्नाटक में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान और मध्य प्रदेश में पार्टी के खराब प्रदर्शन की वजह से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कमलनाथ से नाराज हैं. वहीं कर्नाटक में कांग्रेस का दावा है कि बीजेपी उसकी सरकार को अस्थिर करने करने के लिए विधायकों को पैसे तक का ऑफर दे रही है. इस बीच कांग्रेस ने राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा करने के लिए आज शाम 6 बजे पार्टी विधायक दल की बैठक बुलायी है. वहीं कर्नाटक बीजेपी प्रमुख बीएस येदियुरप्पा दिल्ली पहुंचेंगे. येदियुरप्पा कर्नाटक के राजनीतिक हालात पर आलाकमान से मुलाकात कर रणनीति बना सकते हैं.
अन्य राजनीतिक घटनाक्रमों की बात करें तो ओडिशा के मुख्यमंत्री और अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक आज लगातार पांचवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं अरुणाचल प्रदेश में पेमा खांडू और उनके मंत्रिपरिषद के सदस्यों को आज राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी जाएगी.