LIVE Updates: सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को गिरफ्तार किया, कल राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी पेशी
LIVE
Background
नई दिल्लीः आईएनएक्स मीडिया मामले में आरोपों का सामना कर रहे पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम 27 घंटे बाद सामने आए. कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने कहा कि वह कानून से ‘भाग’ नहीं रहे हैं और उनके खिलाफ लगाए गए आरोप ‘झूठे’ हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में बहुत कुछ हुआ जिससे बहुत लोगों को चिंता हुई और भ्रम की स्थिति पैदा हुई.
उन्होंने कहा कि ऐसी धारणा पैदा की जा रही है कि बड़ा अपराध हुआ है और उनके एवं उनके बेटे ने अपराध किया है.‘यह सब झूठ है.’चिदंबरम ने कहा, ‘मैंने अग्रिम जमानत की मांग की. मेरे वकीलों ने उच्चतम न्यायालय से गुहार लगाई कि सुनवाई की जाए. मैं पूरी रात वकीलों के साथ काम कर रहा था. आज पूरे दिन भी वकीलों के साथ काम कर रहा था.’उन्होंने कहा, ‘मैं कानून से बच नहीं रहा था, कानूनी बचाव का प्रयास कर रहा था. मैं न्यायालय के आदेश का सम्मान करता हूं. मैं कानून का पालन करूंगा. मैं सिर्फ यही उम्मीद करूंगा कि जांच एजेंसियां भी कानून का सम्मान करेंगी. ’