पांच दिनों की सीबीआई रिमांड में चिदंबरम, परिवार और वकील को रोजाना 30 मिनट मिलने की इजाजत

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया है. सोमवार 26 अगस्त को अब उनकी पेशी दोबारा सीबीआई कोर्ट में होगी. कोर्ट ने कहा है कि इस दौरान इस बात का ध्यान रखा जाए कि आरोपी की गरिमा को चोट न पहुंचे.

ABP News Bureau Last Updated: 22 Aug 2019 07:37 PM

सीबीआई कोर्ट ने साफ कहा है कि आरोपी यानी पी चिदंबरम की गरिमा को चोट न पहुंचे इस बात का ध्यान रखा जाए. परिवार और वकीलों को हर रोज उनसे आधे घंटे मिलने की इजाजत दी गई है.
सीबीआई कोर्ट ने कहा है कि पी चिदंबरम का मेडिकल कराने के बाद उन्हें सोमवार को सीबीआई की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाए. चिदंबरम को इस दौरान सीबीआई के साथ सहयोग करना होगा. पी चिदंबरम को 5 दिन की रिमांड पर भेजने के फैसले के तुरंत बाद अब चिदंबरम को सीबीआई मुख्यालय ले जाया जा रहा है.
पी चिदबंरम अब राउज एवेन्यू कोर्ट से बाहर आ गए हैं और उन्हें पीछे के गेट से बाहर ले जाया गया है. पी चिदंबरम अब 26 अगस्त तक सीबीआई की रिमांड में रहेंगे. सीबीआई को निर्देश दिए गए हैं कि उसे जो भी पूछताछ करनी हो वो अगले 4 दिन में पूरी कर ली जाए. 4 दिन के बाद सोमवार को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा.

सीबीआई ने कहा है कि 26 अगस्त तक पी चिदंबरम को रिमांड पर भेजा जाता है और 26 अगस्त को उनके मेडिकल के बाद उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा. इसके अलावा जज ने कहा कि परिवार और वकील रोज उनसे आधे घंटे के लिए मिल सकते हैं.

सीबीआई कोर्ट ने पी चिदंबरम को 26 अगस्त तक रिमांड पर भेज दिया है. पी चिदंबरम को सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया है. सीबीआई ने कहा था कि पैसे के लेनदेन की पूरी जानकारी को विस्तार से जानने के लिए पी चिदंबरम से पूछताछ जरूरी है और इसीलिए उन्हें रिमांड पर भेजा जाए.
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक पी चिदंबरम पर एफआईपीबी मंजूरी से जुड़े कई मामले अब और भी मजबूत हो गए हैं. सीबीआई इस मामले में विदेशों में पेमेंट ट्रेल की जांच भी कर रही है और कई देशों को एलआर भी भेजे गए हैं, जहां ये निवेश हुआ जिससे मामले पर रोशनी पड़ सके. अभी तक जो जांच की गई है उससे पता चला है कि कार्ति चितम्बरम ने अपनी शैल कंपनियों के जरिये कई और कंपनियों से भी पेमेंट ली है , जिनको एफआईपीबी मंजूरी तत्कालीन वित्त मंत्री पी चितम्बरम ने दी थी.

पी चिदंबरम पर ईडी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 27 अगस्त को सुनवाई होगी. वहीं सीबीआई के खिलाफ उनकी याचिका पर कल यानी शुक्रवार को सुनवाई होगी.
पी चिदंबरम पर किसी भी वक्त सीबीआई की विशेष अदालत अपना फैसला सुना सकती है. इस समय कोर्ट रूम में जज का इंतजार किया जा रहा है.
पी चिदंबरम पर डेढ़ घंटे चली सुनवाई के बाद सीबीआई की विशेष अदालत ने पांच बजे अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. अब पी चिदंबरम पर किसी भी वक्त फैसला आ सकता है.
इससे पहले जब चिदंबरम कोर्ट में बोल रहे थे तो उन्होंने कहा कि सीबीआई ने उनसे पूछताछ के दौरान पैसे के बारे में कोई सवाल नहीं किया, सिर्फ बैंक अकाउंट के बारे में पूछा. मैंने सभी सवालों का जवाब दिया है.

पी चिदंबरम को लेकर सीबीआई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है और शाम साढ़े पांच बजे वो अपना फैसला सुनाएगी. इसके बाद साफ हो जाएगा कि पी चिदंबरम को रिमांड पर भेजा जा रहा है या नहीं. आज पेशी के दौरान उनके पक्ष के वकीलों कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी ने जोरदार दलीलें दीं.

इस समय कोर्ट में पी चिदंबरम बोल रहे हैं और उन्होंने कहा कि मैंने सभी सवालों का जवाब दिया है. इससे पहले एक सवाल के दौरान तुषार मेहता ने आपत्ति जताई और कहा कि कार्ति चिदंबरम इस मामले में गिरफ्तार भी हुए और हिरासत में भी रहे. वहीं अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि फरवरी 2018 में इंद्राणी मुखर्जी ने बयान दिया था. 14 महीनों में सिर्फ एक बार पी चिदंबरम को बुलाया गया और कहा जा रहा है कि वो सहयोग नहीं कर रहे हैं.

कपिल सिब्बल ने सीबीआई कोर्ट में कहा कि पी चिदंबरम के खिलाफ कोई सबूत नहीं है और उन्हें राजनीतिक विद्वेष के तत फंसाया जा रहा है. 11 साल बाद चिदंबरम को गिरफ्तार क्यों किया गया और अगर ये मामला 2007 से था तो अब जाकर इस मामले में सीबीआई क्यों पूछताछ करना चाहती है.
कपिल सिब्बल ने ये भी कहा कि पी चिदंबरम से जो 12 सवाल सीबीआई ने पूछे हैं उनमें से 6 सवालों के जवाब सीबीआई पहले ही दे चुके हैं. कपिल सिब्बल ने ये भी कहा कि इस मामले में जितने भी सह-आरोपी हैं वो जमानत पर हैं तो सिर्फ चिदंबरम को रिमांड में लेने की सीबीआई को क्या जरूरत है. कपिल सिब्बल ने ये भी कहा कि अगर सीबीआई के पास सबूत थे तो 2017 से अब तक पूछताछ क्यों नहीं की गई. अचानक अब इस मामले में पी चिदंबरम को क्यों परेशान किया जा रहा है.
पी चिदंबरम मामले में सीबीआई की दलील पूरी हो चुकी है और अब पी चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल सीबीआई कोर्ट में बहस कर रहे हैं. कपिल सिब्बल ने कहा कि इसी केस में कार्ति चिदंबरम को जमानत मिल चुकी है और सीबीआई ने कार्ति की बेल को चुनौती नहीं दी है. कपिल सिब्बल ने ये भी कहा कि सीबीआई ने कल रात 10 बसे से चिदंबरम को हिरासत में ले रखा है लेकिन रात भर उनसे कोई पूछताछ नहीं की गई है और आज सुबह 11 बजे से उनसे पूछताछ शुरू हुई जिसमें सिर्फ 12 सवाल पूछे गए हैं.
सीबीआई की तरफ से ये दलील दी गई है कि जांच के बारे में ज्यादा जानकारी कोर्ट में नहीं दी जा सकती है और अब सीबीआई ने केस डायरी अदालत में सौंप दी है. सीबीआई ने कहा कि आरोपी को रिमांड में लेकर ही समुचित पूछताछ की जा सकती है और हिरासत में ही लिए जाने के बाद ठीक जवाब मिल सकते हैं.

इस समय सीबीआई के वकील पी चिदंबरम पर अपना पक्ष रख रहे हैं और सीबीआई के वकील तुषार मेहता ने कहा कि आईएनएक्स मीडिया में गलत तरीके से डील हुई. इससे पहले सीबीआई जज ने कटघरे में खड़े हुए पी चिदंबरम से कहा कि आप चाहें तो बैठ सकते हैं, इस पर चिदंबरम ने कहा कि वो खड़े ही ठीक हैं. वहीं सीबीआई के वकील तुषार मेहता ने कहा कि चिदंबरम पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं और उनसे और अधिक पूछताछ के लिए रिमांड जरूरी है.
सीबीआई कोर्ट में पी चिदंबरम पर सुनवाई शुरू हो गई है. सीबीआई ने 5 दिन की रिमांड मांगी है. सीबीआई के जज अजय कुमार आ चुके हैं और वहां पर दलीलें रखी जा रही हैं.
स्पेशल सीबीआई कोर्ट में चिदंबरम की पेशी की गई है. इस समय पी चिदंबरम वकीलों से बात कर रहे हैं और कोर्टरूम में जज का इंतजार हो रहा है. बताया जा रहा है कि जज को रिमांड एप्लीकेशन दे दी गई है.

चिदंबरम की सीबीआई जज अजय कुमार के सामने पेशी होगी. इस समय पी चिदंबरम कपिल सिब्बल से बात कर रहे हैं और कुछ ही देर में साफ हो जाएगा कि सीबीआई को 14 दिनों के लिए पी चिदंबरम की रिमांड मिली है या नहीं. बताया जा रहा है कि कोर्ट में अर्धसैनिक बलों की तैनाती भी की गई है.
सीबीआई पी चिदंबरम को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंच चुकी है और उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है. चिदंबरम के वकील सीबीआई कोर्ट में मौजूद हैं और कोर्ट में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई पी चिदंबरम की 14 दिन की रिमांड मांगेगी.

अब से कुछ देर में राउज एवेन्यू कोर्ट में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम की पेशी होगी. सीबीआई की टीम उन्हें अदालत में पेश करेगी और उनकी न्यायिक हिरासत मांगेगी. सुनवाई से पहले पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति, उनके वकील अभिषेक मनु सिंघवी अदालत पहुंच गए हैं. पी. चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम भी अदालत पहुंच गई हैं.
INX मीडिया केस में जांच कर रहे ED के आईओ राकेश आहूजा का तबादला कर दिया गया है. राकेश आहूजा को वापस दिल्ली पुलिस भेज दिया गया है. राकेश आहूजा ED में सहायक निदेशक थे. आहूजा की जगह अब नए आईओ को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में CBI मुख्यालय के बाहर कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने चिदम्बरम की गिरफ्तारी का विरोध किया है. पार्टी ने CBI पर केंद्र सरकार के इशारे पर कार्रवाई करने का आरोप लगाया है.कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं को रोकने के लिए पुलिस बल CBI ऑफिस के बाहर मौजूद है.

पी चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा है कि पिछले दो दिनों में देश दिनदहाड़े लोकतंत्र के साथ न्याय की हत्या का गवाह रहा है. सत्ता में बैठे लोगों की तरफ से सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल राजनैतिक रंजिश के तौर पर किया जा रहा है.
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि मोदी सरकार में बदले की भावना से काम हो रहा है. लोकतंत्र की हत्या की जा रही है.


चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम चेन्नई से दिल्ली पहुंच गए हैं. कार्ति ने पिता की गिरफ्तारी को लेकर कहा है कि हम जंतर-मंतर जाकर विरोध करेंगे. हम एआईसीसी के पास जाएंगे. उसके बाद हमारे लोग सीधे जंतर-मंतर का रुख करेंगे और चिदंबरम जी के लिए आंदोलन करेंगे.
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, सुबह 8 बजे से पूछताछ का दूसरा दौर शुरु हो गया है. चिदंबरम पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं. वह उल्टा सीबीआई अधिकारियों से ही सवाल जवाब कर रहे हैं और उन्हें कानून का पाठ पढ़ाने की भी कोशिश कर रहे हैं. सीबीआई ने चिदंबरम को बताया है कि आप गिरफ्तार हैं और आपके मौलिक अधिकार निलंबित है.

बागपत से बीजेपी के एमपी सत्यपाल सिंह ने चिदंबरम की गिरफ्तारी पर कहा,'' चिदंबरम जी एक पूर्व केंद्रीय वित्त, और गृह मंत्री हैं, वे एक बुद्धिजीवी हैं और कानून जानते हैं, उन्हें अदालत के आदेश के बाद इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए थाम जो हुआ वह अच्छा नहीं था. अगर उन्होंने पहले आत्मसमर्पण किया होता तो उनकी गरिमा बरकरार रहती.''
चिदंबरम की गिरफ्तारी पर सलमान खुर्शीद ने कहा है, ' दुखद है कि ऐसा हुआ, इसमें कानून के प्रति जवाबदेही वाली कोई बात नहीं थी. मामला शुक्रवार के लिए लिस्टेड है, सुप्रीम कोर्ट क्या करना चाहता है, यह देखने तक इंतजार करना चाहिए था.''
चिदंबरम के लिए आज का दिन अहम है, क्योंकि आज उन्हें को कोर्ट में पेश किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई उन्हें दोपहर 2 बजे राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी. सीबीआई बड़े-बड़े वकीलों की मदद लेगी, क्योंकि चिदंबरम की तरफ से भी बड़े वकीलों की बड़ी टीम है.
दिलचस्प बात यह है कि मनमोहन सरकार में गृह मंत्री भी रह चुके चिदंबरम कभी इसी हैसियत से 30 अप्रैल 2011 को सीबीआई की बिल्डिंग के उदघाटन में मनमोहन सिंह के साथ गए थे. लेकिन आज वह उसी बिल्डिंग के लॉक अप नंबर 3 में वक्त काट रहे हैं.
बताया जा रहा है कि आईनेक्स मामले में सीबीआई ने चिदंबरम से घूसकांड के पैसे कहां से आए? कार्ति-इंद्राणी एक दूसरे से कैसे मिले? जैसे करीब एक दर्जन सवाल पूछे हैं. चिदंबरम ने कल सीबीआई अधिकारी के कमरे में अपनी रात गुजारी.
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि इस सरकार में लोकतंत्र खत्म हो गया है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि मोदी सरकार शर्मनाक ढंग से जांच एजेंसी सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग कर रही है.

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर उनके बेटे कार्ति चिदंबरम ने कहा है कि उन्हें सिर्फ इसलिए गिरफ्तार किया गया है ताकि आर्टिकल 370 जैसे मुद्दे से ध्यान भटकाया जा सके. वहीं कांग्रेस पार्टी भी मोदी सरकार पर लगातार हमलावर है और बदले की राजनीति का आरोप लगाया जा रहा है. इस बीच आज सुबह कांग्रेस पार्टी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी और इस मुद्दे पर अपना रुख साफ कर सकती है.
पी चिदंबरम को आज सीबीआई रौस अवेन्यू कोर्ट में पेश किया जा सकता है. वहीं खबर आई कि कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें बड़े नेता शामिल होंगे.

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया से संबंधित मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार रात करीब 10 बजे सीबीआई ने पी चिदंबरम को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार करने से पहले सीबीआई ने पी चिदंबरम को उनके जोरबाग स्थित घर से हिरासत में लिया गया. हालांकि, हिरासत में लेने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इसके बाद पी चिदंबरम को आज सीबीआई रौस अवेन्यू कोर्ट में पेश किया जा सकता है.


कैसे हुई गिरफ्तारी


एजेंसी के अधिकारी पूर्व वित्त मंत्री को उनके आवास से सीबीआई मुख्यालय ले गये. इससे पहले चिदंबरम कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करने के बाद अपने आवास पर पहुंचे थे. सीबीआई के अधिकारियों की टीम दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ जोर बाग स्थित चिदंबरम के आवास पर पहुंची. कुछ देर मुख्य दरवाजा खटखटाने के बाद अधिकारियों ने परिसर की दीवार फांदकर घर में प्रवेश किया। एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ''पी चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मामले के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया गया है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.