अयोध्या केस LIVE Updates: SC ने अयोद्धा मामले पर कहा- मध्यस्थता पैनल से नहीं निकला नतीजा, 6 अगस्त से नियमित सुनवाई होगी
अब से कुछ ही देर में अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू होगी. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच जजों की बेंच सुनवाई करेगी.
बैकग्राउंड
नई दिल्ली: आज अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच जजों की बेंच सुनवाई करेगी. दरअसल बातचीत से सुलझाने के लिए गठित मध्यस्थता पैनल गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को सील बंद लिफाफे में अंतिम रिपोर्ट सौंपी थी जिसके बाद आज उसपर सुनवाई होगी.
मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई वाली पांच सदस्यों की संविधान पीठ ने 18 जुलाई को एक तीन सदस्यों की मध्यस्थता पैनल का गठन किया था जिसे 31 अगस्त तक अपनी रिपोर्ट कोर्ट को सौंपनी थी. पीठ में न्यायमूर्ति एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एस ए नजीर भी शामिल हैं. समीति में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश एफ एम आई कलीफुल्ला, आध्यात्मिक धर्मगुरू और आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर और सुप्रीम कोर्ट के वर्षिठ वकील श्रीराम पंचू शामिल थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -