राम मंदिर पर मोहन भागवत ने कहा- अब रुकना नहीं है, कानून लाए सरकार

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में वीएचपी की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में कहा कि राम मंदिर पर एक साल पहले मैंने ही धैर्य रखने की बात कही थी, लेकिन अब धैर्य का वक्त नहीं है. अब कानून की मांग करनी होगी.

ABP News Bureau Last Updated: 25 Nov 2018 06:51 PM
मुसलमानों की धार्मिक और सामाजिक तंजीमों के छात्र संगठन ऑल इण्डिया मुस्लिम मजलिस मुशावरात ने अयोध्या में ‘धर्म सभा’ के आयोजन और अन्य घटनाक्रमों पर राष्ट्रपति से तुरंत हस्तक्षेप की मांग करते हुए इस सिलसिले में उन्हें एक पत्र लिखा है. संगठन के अध्यक्ष नावेद हामिद ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लिखे पत्र में कहा कि अयोध्या में बेकाबू भीड़ का पहुंचना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि उत्तर प्रदेश में स्थितियां किस तरफ जा रही हैं.
राम मंदिर पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में वीएचपी की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में कहा कि एक साल पहले मैंने ही धैर्य रखने की बात कही थी, लेकिन अब धैर्य का वक्त नहीं है. अब कानून की मांग करनी होगी. मेरे मन की इच्छा है, महापुरुषों की इच्छा है. सामान्य जन की इच्छा है कि जल्दी जल्दी भव्य राम मंदिर बने. अब इस आंदोलन का हमारा निर्णायक चरण हो. ऐसा जोर लगाएं कि मंदिर निर्माण के बाद ही जन जागरण का काम रुके. तब तक जागरण का कार्य लगातार चले. सरकार कानून बनाए. कैसे होगा ये वे सोचें. ये काम होना है सोचेंगे तो होगा. जल्दी से जल्दी कानून बने.
अयोध्या में अविलंब राम मंदिर निर्माण की बढ़ती मांग के बीच निर्मोही अखाड़ा के रामजी दास ने आज कहा कि मंदिर निर्माण की तिथि अगले वर्ष की शुरूआत में प्रयागराज कुंभ के दौरान घोषित की जाएगी. मंत्रोच्चार के बीच भक्तमाल की बगिया में धर्म सभा को संबोधित करते हुए रामजी दास ने कहा कि राम मंदिर निर्माण की तिथि की घोषणा 2019 के कुंभ के दौरान प्रयागराज में होगी.
केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि राम तो बीजेपी के रोम-रोम में बसे हैं और राम उसे 24 घंटे याद आते हैं. उन्होंने यह बात कांग्रेस के इस आरोप के जवाब में कही कि बीजेपी को चुनाव से पहले राम याद आते हैं. मध्य प्रदेश के बरघाट स्टेडियम मैदान में उमा भारती ने कांग्रेस के आरोप के जवाब में कहा, ‘‘ऐसा बिल्कुल नहीं है. हमने यहां का चुनाव सड़क, बिजली, पानी की बुरी अवस्था के आधार पर लड़ा था. राम तो हमें 24 घंटे याद आते हैं, चुनाव के पहले भी याद आते हैं, चुनाव के बाद भी याद आते हैं. राम तो हमारे रोम-रोम में बसे हैं. राम हमारी आन-बान और शान हैं. राम के लिए हमारे प्राण अर्पित हैं.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि राम मंदिर कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है. साथ ही, उन्होंने आशा जताई कि अयोध्या में मौजूद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को भगवान राम का आशीर्वाद मिलेगा. बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने यह भी कहा कि केंद्र और महाराष्ट्र में सहयोगी पार्टी शिवसेना अगले साल होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में तथा आगामी लोकसभा चुनाव में साझेदार बनी रहेगी.
धर्म सभा में आए साधु संतों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से कुंभ का लोगो और एक सफेद शॉल भेंट की गई है. वीएचपी ने अयोध्या में राम मंदिर को लेकर आज धर्म सभा आयोजित किया था.


विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री चम्पत राय ने आज कहा कि उन्हें मंदिर के लिये जमीन के बंटवारे का फार्मूला मंजूर नहीं है और उन्हें पूरी की पूरी भूमि चाहिये. राय ने विहिप (वीएचपी) द्वारा आयोजित ‘धर्म सभा‘ में कहा कि ‘‘हमें बंटवारे का फार्मूला मंजूर नहीं है. हमें (जमीन का) टुकड़ा नहीं चाहिये. राम मंदिर के लिये पूरी की पूरी भूमि चाहिये.'' उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हर हिन्दू का सपना है और यह हर हाल में बनकर रहेगा. हालांकि राय ने बंटवारे के किसी फार्मूले का खुलासा नहीं किया.
अयोध्या में वीएचपी की धर्म सभा के मद्देनजर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने आज उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात कर राज्य में कानून व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में ज्ञापन सौंपा. शिवपाल कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी कार्यालय से राजभवन पैदल ही गये. उन्होंने कहा कि राज्यपाल से मांग की गयी है कि कानून व्यवस्था किसी भी कीमत पर बनाये रखी जाए. उन्होंने कहा कि 1992 में एक घटना हुई. हमने राज्यपाल से निवेदन किया है कि वह सरकार को स्थिति पर नियंत्रण करने का निर्देश दें और ऐसा नहीं हुआ तो राज्यपाल राज्य सरकार को बर्खास्त करने के लिए केन्द्र सरकार को रिपोर्ट भेजे.
जनेऊधारी राहुल गांधी की पार्टी यह तय करे कि उसका राम मंदिर के संबंध में क्या भूमिका है? सरकार जल्द से जल्द अध्यादेश लाए. 9 दिसंबर को सरकार पर दबाव लाने के लिए दिल्ली में हूंकार सभा करेंगे. पूरे देश में 500 सभाएं करने का लक्ष्य है: विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार
अयोध्या जिला पंचायत के सदस्य बबलू खान कुछ मुसलमान साथियों को लेकर सक्रिय नजर आ रहे हैं. जो गंगा जमुनी तहजीब का मिसाल बन रहा है. ये लोग राम भक्तों पर फूलों की पंखुड़ियां बरसा कर उनका स्वागत कर रहे हैं. खान ने कहा कि अयोध्या के मुसलमान मंदिर चाहते हैं.

राम मंदिर निर्माण को लेकर अयोध्या में ‘धर्म सभा‘ के नाम पर विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के शक्ति परीक्षण और शिवसेना की आक्रामक गतिविधियों के बीच आल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने इन कवायद को सुप्रीम कोर्ट के लिए खुली चुनौती करार देते हुए आज कहा कि मसला एक मस्जिद के देने का नहीं है, बल्कि उसूल का है, कि हम लोग इस मुल्क में धीरे-धीरे और कितनी मस्जिदें कुर्बान करेंगे.
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज कहा कि मंदिर आंदोलन में शिवसेना की कोई भूमिका नहीं थी. मौर्य ने कहा कि अगर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे राम लला के दर्शन करने जा रहे हैं तो कोई दिक्कत नहीं है लेकिन राम मंदिर निर्माण के लिहाज से वह जो कुछ भी कर रहे हैं, अगर बाला साहेब ठाकरे जिन्दा होते, तो वह उद्धव को ऐसा करने से अवश्य रोकते.
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत राम मंदिर को लेकर आज महाराष्ट्र के नागपुर में वीएचपी की हुंकार रैली को संबोधित करेंगे.


वीएचपी देशभर के कई हिस्सों में धर्म सभा आयोजित कर रही है. काशी में चल रहे धर्म संसद के आयोजक शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के उत्तराधिकारी और धर्म संसद के सभापति की भूमिका निभाने वाले स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि यूपी सरकार का 221 फुट की राम की प्रतिमा बनाने का फैसला सनातन धर्म के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि प्रतिमाएं महापुरुषों की लगाई जाती हैं, भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होती है. भगवान राम की प्रतिमा खुले में रहेगी और उसका पूजन अर्चन नहीं हो सकेगा, इसलिये ये सनातन धर्म के खिलाफ है.
जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य ने राम मंदिर पर कहा कि केंद्र सरकार 6 दिसंबर को ही कुछ करना चाहती थी पर आचार संहिता के वजह से ऐसा नहीं कर पा रही है. मोदी धोखा नहीं देंगे. 11 दिसंबर के बाद राम मंदिर के लिए कोई न कोई निर्णय होगा. वो निर्णय अध्यादेश ही हो सकता है. सरकार के एक वरिष्ठतम मंत्री ने मुझे ये भरोसा दिलाया है. नाम लेने को लेकर मना किया है इसलिए उनका नाम नहीं ले सकता. सभी सांसदों को कहा गया है कि वह संसद में रहें. मंदिर बनेगा. सरकार रास्ता निकालेगी. 23 नवंबर को पीएम के बाद जो वरिष्ठ मंत्री होते हैं उन्होंने मुझसे 10 मिनट तक बात की और भरोसा दिलाया कि संत समाज को जा कर कह दीजिए कि थोड़ा और सब्र कर लें जल्द कुछ होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के अलवर में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग सुप्रीम कोर्ट में जाकर बोल रहें है कि राम मंदिर केस की सुनवाई 2019 से पहले नहीं होनी चाहिए.


साधु संत धर्म सभा को संबोधित कर रहे हैं. एक साधु ने कहा कि सरकार राम मंदिर के लिए कानून लाए. अब इंतजार नहीं किया जा सकता है.
अयोध्या में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ओमकार सिंह ने कहा, ''हमने वीएचपी की धर्मसभा को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये हैं. पार्किंग की व्यवस्था की गई है. बाइपास पर भी किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है.''


राम मंदिर निर्माण मांग को लेकर अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की धर्म सभा शुरू. देशभर से जुटे हैं संत. बाहर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात. ड्रोन से रखी जा रही है नजर. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी अयोध्या में मौजूद हैं.

बैकग्राउंड

अयोध्या एक बार फिर राजनीति का अखाड़ा बन चुकी है. महाराष्ट्र में सियासी वजूद रखने वाले उद्धव ठाकरे कल से 'रामनगरी' में डेरा डाले हैं. इस बीच विश्व हिंदू परिषद (VHP) की 'धर्म सभा' भी शुरू हो चुकी है. सियासी हलचल के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 221 मीटर ऊंची राम मूर्ति बनाने का फैसला किया है. वहीं वीएचपी और शिवसेना राम मंदिर की मांग पर अड़ी है. अयोध्या में भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. ड्रोन कैमरों से नजर रखी जा रही है. घुड़सवार जवान लगातार गश्त कर रहे हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात हैं. कई वरिष्ठ अधिकारी पिछले कुछ दिनों से डटे हैं. ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.