LIVE: पंजाब-हरियाणा की सरकारें बताएं कि पराली जलाना कब बंद करेंगे-अरविंद केजरीवाल
LIVE
![LIVE: पंजाब-हरियाणा की सरकारें बताएं कि पराली जलाना कब बंद करेंगे-अरविंद केजरीवाल LIVE: पंजाब-हरियाणा की सरकारें बताएं कि पराली जलाना कब बंद करेंगे-अरविंद केजरीवाल](https://cdn.abplive.com/LiveBlogImage/2019/11/4fb7088b11d2e6f777a569b4c7d1698a.jpg)
Background
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर का दम घुट रहा है. आसमान में पसरी धुंध की चादर दिल्ली को बीमार कर रही है...दिल्ली की जनता बेहाल है. लेकिन राहत की बात कौन करे प्रदूषण पर राजनीति तेज होती दिखाई दे रही है. हरियाणा भवन और पंजाब भवन के सामने कल आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रदर्शन किया. दिल्ली में प्रदूषण का एक बड़ा कारण पंजाब और हरियाणा में पराली जलाया जाना है. ऐसे में आप आदमी पार्टी दोनों राज्यों की सरकारों पर कोई कदम ना उठाने का आरोप लगा रही है...
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पड़ोसी राज्यों पर सवाल उठा रहे हैं वहीं बीजेपी केजरीवाल से सवाल पूछ रही है. दिल्ली में प्रदूषण को लेकर बीजेपी के नेता विजय गोयल आज एक दिन का उपवास रखने वाले हैं.
गंभीर स्थिति में प्रदूषण
सरकार की वायु गुणवत्ता निगरानी संस्था ‘सफर’ के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह 8 बजे दिल्ली की औसत वायु गुणवत्ता का स्तर 425 पर पहुंच गया.
क्या है पैमाना?
शून्य से 50 के बीच के एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ और 500 से ऊपर को अति गंभीर आपात स्थिति की श्रेणी में रखा जाता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)